Breaking

Friday, June 9, 2023

*अब मनमानी नहीं:निगम में प्रॉपर्टी टैक्स की जो फाइल पहले आएंगी वो पहले निपटेंगी*

*अब मनमानी नहीं:निगम में प्रॉपर्टी टैक्स की जो फाइल पहले आएंगी वो पहले निपटेंगी*
निगम में प्रॉपर्टी टैक्स की जो फाइल पहले आएंगी वो पहले निपटेंगी|
नगर निगम की प्राॅपर्टी टैक्स व एनडीसी की फाइलाें के निपटान में स्टाफ की मनमानी नहीं चलेगी। न ही जान पहचान और सिफारिश से हाथाें हाथ फाइल का निपटान हाे सकेगा। एचएसवीपी की तर्ज पर यूएलबी ने प्रदेशभर में एनडीसी पाेर्टल पर फीफाे यानी फर्स्ट इन फर्स्ट आउट सिस्टम लागू कर दिया है। यूएलबी मुख्यालय के अधिकारियाें ने गुरुवार दाेपहर बाद सभी यूएलबी के मेकर चेकर व एडमिन काे वीसी के जरिए इसकाे लेकर ट्रेनिंग भी दी है।

इसके बाद से अब यह सिस्टम लागू हाे गया है। अब सीरियल वाइज ही फाइलाें का निपटान हाेगा। आपत्ति पर फाइल रीवर्ट हाेगी मगर अस्वीकृत नहीं। दरअसल, निगम कार्यालय में एनडीसी पाेर्टल पर ऑनलाइन लगने वाली फाइलाें काे पहले जान पहचान वाले लाेग पहले निकलवा लेते थे।

आम लाेगाें की महीनाें तक फाइलें पेंडिंग रहती थी। जिसके कारण लाेगाें काे परेशानी उठानी पड़ती थी। बिना जान पहचान वालाें काे धक्के खाने पड़ते थे। परेशानियाें से बचने के लिए लाेग पैसाें का लेन-देन करते थे। मिल रहा था। अब यह नियम लागू हाेने के बाद भ्रष्टाचार पर राेक लगेगी।

अभी करीब 1 हजार फाइलें हैं पेंडिंग

नगर निगम अधिकारियाें ने बताया कि एनडीसी पाेर्टल पर फिलहाल 1 हजार के आसपास फाइलें पेंडिंग हैं। एक फाइल पर अधिकतम पांच ऑब्जेक्शन हाे सकती है। कम से कम एक ऑब्जेक्शन हाे सकती है। इसके अलावा न्यू आईडी की फाइलें अलग से दिखेंगी।

सिस्टम : पहले सबसे पुरानी दस फाइलें निकलेंगी

टैक्स ब्रांच के एनडीसी पाेर्टल पर अब पहले सबसे पुरानी दस फाइलें दिखाई देंगी। जैसे ही दस फाइलाें का निपटान हाेगी ताे सीरियल वाइज उससे आगे की दस फाइलें संबंधित स्टाफ सदस्य की चाहे वाे चेकर हाे या मेकर अपने आप दिखाई देने लगेंगी। चेकर मेकर मनमानी नहीं कर पाएंगे। पहले उन्हें इन फाइलाें का निपटान करना पड़ेगा।

निगम कार्यालय में 10 और 11 जून काे लगेगा कैंप

डीएमसी वीरेंद्र सहारण ने बताया िक 10 व 11 जून काे निगम कार्यालय में प्राॅपर्टी आईडी की त्रुटियाें से संबंधित कैंप लगाया जाएगा। दाे दिन कैंप में प्राॅपर्टी आईडी संबंधित त्रुटियाें काे ठीक किया जाएगा। कैंप सुबह 9 से शाम 5 बजे तक लगेगा।

ये हाेती है ऑब्जेक्शन

ऑनर डिटेल
प्राॅपर्टी डिटेल जैसे कैटेगरी या एरिया टैक्स से संबंधित
अप्रूवड अन अप्रूवड और डिवेलपमेंट
चार्ज
यूजर चार्जेज
मैंने सुझाव भेजे थे। जनता काे नगर निगम की टैक्स ब्रांच से संबंधित जाे समस्याएं आती हैं। जिसके आधार पर प्वाइंट बनाकर सरकार काे भेजे थे। हमारे सुझाव पूरे प्रदेश भर में लागू हुए हैं। ''
- गाैतम सरदाना, मेयर 

एनडीसी पाेर्टल पर फर्स्ट इन फर्स्ट आउट का सिस्टम लागू हाे गया है। दाेपहर के बाद मुख्यालय से मेकर और चेकर काे ट्रेनिंग भी दी गई। निगम प्रशासन और मेयर साहब ने जाे सुझाव दिए थे उन्हें मुख्यालय ने लागू किया है।"
प्रदीप दहिया, कमिश्नर नगर निगम।

No comments:

Post a Comment