हरियाणा में आयुष्मान स्कीम पर प्रीमियम की शर्त:1500 रुपए सालाना देने पर बनेगा कार्ड; 3 लाख वार्षिक वाले 8 लाख परिवारों पर असर
CM मनोहर लाल ने 3 लाख तक की वार्षिक आमदनी वाले परिवारों को स्कीम का लाभ देने की घोषणा की थी। - फाइल फोटो
हरियाणा में आयुष्मान भारत सेहत बीमा योजना के लिए लोगों को प्रीमियम चुकाना होगा। प्रदेश सरकार ने हाल ही में घोषणा की कि 3 लाख तक वार्षिक आय वालों को भी 5 लाख रुपए तक कैशलेस इलाज की स्कीम का लाभ देंगे।
हालांकि इस आय वर्ग के लोगों को सालाना 1500 रुपए का प्रीमियम चुकाना होगा। इसका असर 3 लाख तक आमदनी वाले 8 लाख परिवारों पर पड़ेगा। इसके लिए 30 सितंबर तक का समय दिया गया है। हालांकि 1.80 लाख वार्षिक आय वाले लोगों को स्कीम का लाभ बिना किसी प्रीमियम के मिलता रहेगा।
1290 अस्पतालों में मिलेगा इलाज
गोल्डन कार्ड के जरिए हरियाणा के लोगों को 1,290 सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों में इलाज मिल सकेगा। योजना के तहत करीब 715 सरकारी अस्पतालों और 575 निजी अस्पतालों को सूचीबद्ध किया गया है। साथ ही कैंसर, हार्ट अटैक जैसी गंभीर बीमारियों के साथ ही 1,500 के करीब दूसरी बीमारियों को इसमें कवर किया गया है।
CM मनोहर लाल ने गुरुग्राम में की थी घोषणा।
प्रदेश में 85 लाख से ज्यादा कार्ड, 1.17 करोड़ का टारगेट
जानकारी के मुताबिक, वर्ष 2011 के सर्वे के अनुसार हरियाणा में 28 लाख, 89 हजार 287 लोगों के कार्ड बनाए गए। वहीं, सरकार द्वारा नवंबर 2022 में चिरायु योजना (1.80 लाख वार्षिक आय वाले परिवार) के तहत 56 लाख 48 हजार 892 लाभार्थियों के कार्ड बनाए गए हैं, जबकि 32 लाख 22 हजार 144 कार्ड बनाने अभी पेंडिंग हैं। सरकार ने प्रदेशभर में 1 करोड़, 17 लाख, 60 हजार 323 लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाने का टारगेट रखा है।
जानिए किस जिले में कितने लाभार्थी...
जिलायोग्य पात्रमहेंद्रगढ़4,05,293भिवानी5,72,058फरीदाबाद7,60,787
गुरुग्राम
4,36,481पलवल5,41,820रोहतक4,58,936सोनीपत6,14,980कैथल5,83,147झज्जर3,58,634
सिरसा
6,69,954
कुरुक्षेत्र4,85,914पंचकुला1,80,736
अंबाला
4,90,705
करनाल
7,64,676जींद6,56,196
यमुनानगर
6,09,178
फतेहाबाद5,24,050रेवाड़ी3,32,057
पानीपत
5,75,356हिसार9,05,344चरखी दादरी2,18,523कुल1,17,60,323
No comments:
Post a Comment