Breaking

Friday, September 22, 2023

प्रतियोगिताओं के माध्यम से विद्यार्थियों को मिलता है व्यवहारिक ज्ञान : अनिल कुलश्रेष्ठ

प्रतियोगिताओं के माध्यम से विद्यार्थियों को मिलता है व्यवहारिक ज्ञान : अनिल कुलश्रेष्ठ

22 से 24 तक गोपाल स्कूल में होगा प्रदेश स्तरीय विज्ञान एवं स्कृति महोत्सव का आयोजन  
जींद: संस्कृति बोध परियोजना के क्षेत्रीय संयोजक अनिल कुलश्रेष्ठ ने कहा कि 22 से 24 सितंबर तक गोपाल विद्या मंदिर में प्रांत स्तरीय विज्ञान, कम्प्यूटर, गणित व संस्कृति महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस महोत्सव में प्रदेशभर से लगभग 610 विद्यार्थी भाग लेंगे। प्रांत स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी क्षेत्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इस अवसर पर उनके साथ गोपाल विद्या मंदिर के अध्यक्ष जगन्नाथ, प्रांतीय शैक्षिक प्रमुख शीशपाल, विद्यालय के प्राचार्य बलबीर सिंह, कला अध्यापक दीपक कौशिक भी मौजूद रहे। 
अनिल कुलश्रेष्ठ ने कहा कि विद्या भारती द्वारा विद्यार्थियों को व्यवहारिक ज्ञान देने के लिए समय-समय पर इस तरह के आयोजन करवाए जाते हैं। इससे विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के लिए एक प्लेटफार्म मिलता है। उन्होंने बताया कि इस प्रांत स्तरीय महोत्सव में विद्यार्थी विज्ञान, गणित, कम्प्यूटर से सम्बंधित मॉडल प्रस्तुत करेंगे। इस तरह के आयोजनों से विद्यार्थियों को बहुत कुछ सीखने को मिलता है। वहीं विद्यार्थियों को अपनी संस्कृति से रुबरु होने का अवसर भी मिलता है। इस महोत्सव में आयोजित प्रतियोगिताओं को शिशु, बाल, किशोर व तरुण चार श्रेणियों में बांटा गया है। इस तरह की प्रतियोगिता में विद्यार्थी प्रेक्टिकल करके सीखते हैं। गणित विषय पर आयोजित प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थी गणित की बारिकों को समझते हैं। पत्र वाचन के माध्यम से विद्यार्थियों में रिसर्च की उत्सुकता बढ़ती है। संस्कृति बोध पर आयोजित प्रतियोगिता से विद्यार्थियों को अपनी संस्कृति के बारे में जानकारी हासिल होती है। कम्प्यूटर व विज्ञान की प्रतियोगिता से विद्यार्थियों को कम्प्यूटर व विज्ञान में रुचि पैदा होती है। विद्या भारती द्वारा यह प्रतियोगिता पहले संकुल स्तर पर फिर प्रदेश व क्षेत्रीय तथा फिर अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित की जाती है। उन्होंने बताया कि चंद्रयान-3 की लॉन्चिंग मे 90 विज्ञनिकों की कोर टीम में 22 विज्ञानिक विद्या भारती से पढ़े हुए थे।  

No comments:

Post a Comment