Breaking

Sunday, June 16, 2024

हितेश ढांडा बने टीसीईपीएफ के सदस्य नियुक्त

हितेश ढांडा बने टीसीईपीएफ के सदस्य नियुक्त
जींद: पहली बार हरियाणा को मिला नार्थ जोन का प्रतिनिधितव 
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने हरियाणा टेक्निकल एसोसिएशन के अध्यक्षए हितेश ढांडा को दूरसंचार उपभोक्ता शिक्षा और संरक्षण निधि (टीसीईपीएफ) समिति के सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति दूरसंचार क्षेत्र में उपभोक्ता शिक्षा और संरक्षण के लिए संसाधनों के प्रभावी उपयोग को सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने 15 जून 2007 को टीसीईपीएफ  नियमों को अधिसूचित किया था। इस समिति का गठन जून 2007 में किया गया था और 17 सालों में पहली बार हरियाणा को इसमें प्रतिनिधित्व मिला है। ट्राई के नियमों के अनुसारए पूरे भारत से चार सदस्यों को नामांकित किया जाता है। उत्तरी क्षेत्र के अंतर्गत में हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब, राजस्थान और गुजरात प्रदेश आते हैं। हितेश ढांडा ने बताया कि ट्राई का मिशन देश में दूरसंचार व प्रसारण के विकास के लिए अनुकूल परिस्थितियों का निर्माण करना एवं इसे बेहतर बनाना है। ट्राई दूरसंचार व प्रसारण सेवाओं के लिये टैरिफ  के निर्धारण, संशोधन सहित दूरसंचार सेवाओं को नियंत्रित करता है। जो पहले केंद्र सरकार के क्षेत्राधिकार में आता था। इसका उद्देश्य एक स्वच्छ और पारदर्शी वातावरण प्रदान करना है, जिससे कंपनियों के मध्य निष्पक्ष और स्वस्थ प्रतिस्पद्र्धा हो सकें। उन्होंने कहा कि आज के डिजिटल युग मेंए दूरसंचार और प्रसारण सेवाएं हमारे दैनिक जीवन का एक अभिन्न अंग बन गई हैं और उपभोक्ता संचार, सूचना और मनोरंजन के लिए इन सेवाओं पर बहुत अधिक निर्भर हैं। हालांकिए उपभोक्ताओं को अक्सर कई समस्याओं और मुद्दों का सामना करना पड़ता है, जिन्हें हल करने में उन्हें संघर्ष करना पड़ता है।  जैसे बिलिंग विवाद, नेटवर्क कवरेज मुद्दे और भ्रामक विज्ञापन। इस समिति में हितेश ढांडा की नियुक्ति से इन मुद्दों का समाधान करने और दूरसंचार क्षेत्र में उपभोक्ता जागरूकता और सुरक्षा को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी। हितेश ढांडा ने बताया कि देश में मार्च 2024 के ताजे आंकडों के अनुसार आज देश मे कुल 924.07 मिलियन उपभोगता हैं। जिनमें से वायरलेस ब्रॉडबैंड यूजर 884.01 मिलियन व वायर लाइन ब्रॉडबैंड यूजर 40.06 मिलियन हैं। देश मे कुल शहरी फोन उपभोक्ता 665.38 मिलियन हैं, जिनमें से वायरलेस यूजर 634.47 मिलियन व वायरलाइन यूजर 30.92 मिलियन हैं। देश मे कुल ग्रामीण फोन उपभोक्ता 533.90 मिलियन हैं। जिनमें से वायरलेस यूजर 531.02 मिलियन व वायरलाइन यूजर 2.88 मिलियन हैं। आज देश मे अर्बन टेली सघनता 133.72 प्रतिशत है जबकि रूरल टेली सघनता 59.19 प्रतिशत है।

No comments:

Post a Comment