Breaking

Sunday, June 16, 2024

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह में राजकुमार गोयल होंगे मुख्य अतिथि

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह में राजकुमार गोयल होंगे मुख्य अतिथि
जीन्द : भारतीय योग संस्थान श्री बनखंड महादेव जींद जिला इकाई द्वारा 10 वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह 21 जून को रोहतक रोड पर धूमधाम से मनाया जाएगा। इस समारोह में प्रमुख समाजसेवी डा. राजकुमार गोयल मुख्य अतिथि होंगे जबकि अध्यक्षता भारतीय योग संस्थान संस्थान के प्रदेश सह प्रवक्ता धर्मबीर दलाल के द्वारा की जाएगी। यह समारोह रोहतक रोड पर श्री गुरु तेग बहादुर धर्मशाला में आयोजित होगा। इस समारोह में सबसे पहले आसन, प्राणायाम, योगासन इत्यादि करवाएं जाऐंगे। उसके बाद वैदिक प्रार्थना और शांति पाठ के साथ प्रसाद का वितरण होगा।
जिला प्रधान वीरेंद्र गोयल ने बताया कि योग हमारी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है यही वजह है कि लोग इसे लगातार अपनी दिनचर्या का हिस्सा बना रहे हैं। इसे करने से न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक तौर पर भी बहुत सारे फायदे पहुंचते हैं। योग की इसी अहमियत को देखते हुए हर साल अंतरराष्ट्रीय विश्व योग दिवस मनाया जाता है। भारतीय योग संस्थान द्वारा भी यह समारोह प्रति वर्ष पूरे देश में बडी धूमधाम से मनाया जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि योग एक प्राचीन अभ्यास है जिसकी उत्पत्ति भारत में हुई। अब योग ने अपने शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक लाभों के लिए दुनिया भर में लोकप्रियता हासिल की है।

No comments:

Post a Comment