सोनीपत में स्वतंत्रता दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि विकास एवं पंचायत मंत्री श्री महिपाल ढांडा ने पुलिस लाइन में लहराया तिरंगा
चंडीगढ़- प्रदेश के विकास एवं पंचायत मंत्री श्री महिपाल ढांडा ने पुलिस लाइन में आयोजित जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि तिरंगा लहराते हुए देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाइयां दी। इसके पहले पुलिस लाईन के नजदीक बने शहीदी स्मारक पर जाकर उन्होंने पुष्पचक्र भेंट करते हुए वीर शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया।
ध्वजारोहण उपरांत विकास एवं पंचायत मंत्री महिपाल ढांडा ने शुभ संदेश देते हुए विकास पथ पर तीव्रता से आगे बढ़ते हरियाणा की उल्लेखनीय उपलब्धियों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आज हर भारतवासी के लिए खुशी का दिन है। आज हर गली, हर मोहल्ले में तिरंगा है। हर घर-हर दफ्तर में तिरंगा है। हर वाहन, हर हाथ में तिरंगा है। पूरा देश तिरंगे के रंगों में रंगा है। पूरा देश देशभक्ति के रंग में रंगा है। इस दिन के लिए मां भारती के न जाने कितने ही सपूतों ने अपना सब कुछ बलिदान कर दिया। इसी दिन के लिए असंख्य देशभक्तों ने कष्ट झेले और यातनाएं सही। मैं इस पावन अवसर पर, आजादी की बलिवेदी पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले सभी ज्ञात-अज्ञात शहीदों को नमन करता हूं।
उन्होंने कहा कि मैं, उन वीर सैनिकों को भी सलाम करता हूं, जिन्होंने आजादी के बाद देश की एकता व अखंडता की खातिर अपने प्राण न्योछावर कर दिए। उन्हीं के अनुपम बलिदान के कारण आज हम आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इस दिन के लिए मां भारती के न जाने कितने ही सपूतों ने अपना सब कुछ बलिदान कर दिया। इसी दिन के लिए असंख्य देशभक्तों ने कष्ट झेले और यातनाएं सही। मैं इस पावन अवसर पर, आजादी की बलिवेदी पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले सभी ज्ञात-अज्ञात शहीदों को नमन करता हूं। मैं उन वीर सैनिकों को भी सैल्यूट करता हूं, जिन्होंने आजादी के बाद देश की एकता व अखंडता की खातिर अपने प्राण न्योछावर कर दिए।
उन्होंने कहा कि हरियाणा तो वीर जवानों की ऐसी धरती है, जिसके रणबांकुरों ने आजादी की लड़ाई से लेकर 1962 के चीन, 1965 व 1971 के पाक युद्ध तथा कारगिल में पराक्रम दिखाया था और भारत माता के मस्तक को ऊंचा कर दिया था। इस दौरान उन्होंने जिला सोनीपत के लोगों को जिन्होंने देश की रक्षा के लिए शहादत दी हैं उनको नमन किया। उन्होंने कहा कि देश की आजादी में बलिदान देने वाले रणबांकुरों ही बदौलत ही आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं। उहोंने कहा कि आजाद हिंद फौज के नेता सुभाष चंद्र बोस, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, शहीद भगत सिंह, रामप्रसाद बिस्मिल, चंद्र शेखऱ आजाद, लाला राजपतराय आदि ने देश को आजादी दिलाने में अहम भूमिका निभाई है, हम उनका कभी कर्ज नहीं चुका सकते। आजादी के बाद भी श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पंडित दीनदयाल उपाध्याय, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, चौधरी चरण सिंह जैसे नेताओं के योगदान को भी हम भुला नहीं सकते। आज की युवा पीढ़ी को देश भक्ति व राष्ट्र सेवा के प्रति ऐसे नेताओं से प्रेरणा लेनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि आजादी के आंदोलन की सबसे पहली चिंगारी 1857 में हरियाणा के अंबाला से चली थी। उस चिंगारी ने आगे चलकर ऐसा जन-आन्दोलन खड़ा किया, जिसके बलबूते हम सन् 1947 में अंग्रेजी हुकूमत को उखाड़ फेंकने में कामयाब रहे। इस आंदोलन के बलिदानियों की देशभक्ति से हमारी युवा पीढिय़ां प्रेरणा हासिल करें, इसके लिए हरियाणा सरकार द्वारा अंबाला छावनी में शहीदी स्मारक बनाया जा रहा हैं।
उन्होंने कहा कि सोनीपत की धरा वह धरा है, जिसने अनेक सपूत दिए हैं। औरंगजेब के सैनिकों ने जब सिख गुरु तेग बहादुर का सिर कलम कर दिया था। सिख तेग बहादुर के सिर को श्री हरमिंदर साहिब ले जा रहे थे तब मुगल सेना ने शीश वापस लेने के लिए सिखों का पीछा किया तब सोनीपत के लाल बडख़ालसा गांव के खुशाल सिंह (जिनकी शक्ल गुरु तेगबहादुर से मिलती थी) ने अपना सिर कलम कर डाला था। मुगल सेना खुशाल सिंह के शीश को गुरु तेगबहादुर का शीश समझ कर दिल्ली ले गए थे। खुशाल सिंह के बलिदान को भाजपा सरकार ने याद रखा और बडख़ालसा के चौक पर तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने खुशाल सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया था, ताकि युवा पीढ़ी उनसे प्रेरित होती रहे।
पंचायत मंत्री ने कहा कि मुझे यह बताते हुए हर्ष हो रहा है कि पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत विश्व गुरु के अपने गर्व को पुन: हासिल करने की ओर अग्रसर है। आज अमेरिका जैसे विकसित देश भी प्रधानमंत्री के नेतृत्व को लोहा मान रहे हैं। जब भी कोई वैश्विक संकट आता है तो पूरे विश्व के नेता संकट का हल निकालने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को अगुवाई करने को कहते हैं। उन्होंने कहा कि यूक्रेन व रूस के बीच हुई लड़ाई का सबसे ताजा उदाहरण सबके सामने हैं, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में मध्यस्थता की और युद्ध पर विराम लगवाने में अहम भूमिका निभाई।
उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर सभी देशवासियों को बधाई देने का भी गर्व महसूस हो रहा है, जिन्होंने लगातार तीसरी बार नरेंद्र मोदी को देश के प्रधान सेवक के रूप में चुना है।
उन्होंने कहा कि आज भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बनने की ओर अग्रसर है। रक्षा के क्षेत्र में भारत आत्मनिर्भर बन रहा है और पूरा देश औद्योगिक विकास की ओर अग्रसर है।
उन्होंने कहा कि जिला सोनीपत तो राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र का एक महत्वपूर्ण स्थल है। यह क्षेत्र शिक्षा व खेल के हब के रूप में पहले ही जाना जाता था। पैरा ओलंपिक में सुमित आंतिल पदक जीत चुके हैं। इसी तरह से पहलवान रवि दहिया, योगेश्वर दत्त ने ओलंपिक में पदक जीतकर देश का गौरव बढ़ाया है। महिला एथलीट सीमा आंतिल व अन्य कई भी ओलंपिक में भागीदारी कर चुके है।
विकास एवं पंचायत मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि प्रदेश व केंद्र सरकार की जनहितैषी योजनाओं का हर वर्ग के लोगों को फायदा मिल रहा है। सरकार ने सरपंचों को विकास कार्य करवाने के लिए 21 लाख रुपये खर्च करने की शक्तियां प्रदान की हैं। बीपीएल परिवारों के लिए 500 रुपये में गैस सिलेंडर व हरियाणा परिवहन की बसों में हैप्पी कार्ड योजना के तहत 1000 किलोमीटर फ्री यात्रा करने की सुविधा प्रदान की है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मात्र शक्ति को सम्मान देते हुए जींद में आयोजित समारोह में 30 हजार बहनों को सावन के पावन माह में हरियाली तीज के अवसर पर कोथली भेंट की थी। इसी प्रकार से भाई-बहन के पवित्र रिश्ते के रूप में माने जाने वाले रक्षाबंधन के अवसर पर भी मुख्यमंत्री मेरी बहनों को एक और तोहफा देने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि युद्ध के दौरान शहीद हुए सेना व अर्ध-सैनिक बलों के जवानों की अनुग्रह राशि बढ़ाकर 50 लाख रुपए की गई है। आई.ई.डी ब्लास्ट के दौरान शहीद होने पर भी अनुग्रह राशि बढ़ाकर 50 लाख रुपए की गई है। अब तक शहीदों के 400 से ज्यादा आश्रितों को अनुकम्पा के आधार पर नौकरी प्रदान की गई है। जबकि कांग्रेस के 10 साल के कार्यकाल के दौरान केवल 6 शहीदों के आश्रितों को नौकरी दी गई थी। उन्होने कहा कि मेरी माटी-मेरा देश अभियान में ऐसे ही वीरों के नाम पूरे देश के गांवों के गौरव पट्ट पर अंकित किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि आज हर सरकारी योजना के पारदर्शी तरीके से लागू किए जाने से घर बैठे गरीब की बेटी की शादी का शगुन, बुजुर्ग, विधवा व दिव्यांगों की पेंशन, बीपीएल कार्ड, चिरायु कार्ड, हैप्पी कार्ड योजना के तहत रोडवेज की बसों में साल में 1000 किलोमीटर की फ्री यात्रा, 500 रुपये में बहनो के घरेलू गैस सिलेंडर के लिए हर घर-हर गृहणी पोर्टल खोला गया है। सरकार ने कृषि, उद्योग, व्यापार, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि हर क्षेत्र में भी ई-गवर्नेंस के माध्यम से क्रांतिकारी बदलाव किए हैं। जिस प्रकार, परिवार पहचान पत्र के डाटा से विभिन्न योजनाओं का लाभ लोगों को घर बैठे ही मिल रहा है, उसी प्रकार, कृषि क्षेत्र में मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल बनाकर किसान को लाभ देने वाली अनेक योजनाओं को इससे जोड़ दिया है। फसल बिक्री की राशि, खराबे का मुआवजा, भावांतर भरपाई की राशि, मेरा पानी-मेरी विरासत, धान की सीधे ही बिजाई की प्रोत्साहन राशि आदि इस पोर्टल के माध्यम से सीधे ही किसान के खाते में जमा की जाती है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किसान हित में अनेक कदम उठाये हैं। उनके लिए चलाई जा रही ज्यादातर योजनाएं ऑनलाइन कर दी गई हैं।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार द्वारा युवाओं की योग्यता का सम्मान किया है। 1 लाख 44 हजार युवाओं को योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरियां दी हैं। आउटसोर्सिंग सेवाओं में युवाओं को ठेकेदारों के शोषण से बचाने के लिए हरियाणा कौशल रोजगार निगम बनाया है।
उन्होंने खेलों का जिक्र करते हुए कहा कि आज खेल जगत में हरियाणा का बड़ा नाम है। हमारे युवा बड़ी उपलब्धियां प्राप्त कर देश-प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। मैडल जीतने वाले खिलाडिय़ों को नकद पुरस्कार देने के साथ-साथ सरकारी नौकरियां दी जा रही हैं। अवार्ड पाने वाले खिलाडिय़ों को मासिक मानदेय भी दिया जाता है। इस बार पेरिस ओलंपिक में भी हरियाणा के नीरज चोपड़ा, मनु भाकर, सरबजोत सिंह और अमन सहरावत ने पदक जीत कर देश का नाम रोशन किया है। पेरिस ओलंपिक में भारत ने छह पदक जीते हैं, जिनमें से पांच पदक हरियाणा के खिलाडिय़ों के नाम रहे। हरियाणा की बेटी मनु भाकर एक ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी है। वहीं नीरज ने भी लगातार दूसरे ओलंपिक में पदक जीतकर इतिहास रच दिया है।
मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि सरकार द्वारा गांवों के विकास में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं को 50 प्रतिशत प्रतिनिधित्व दिया है। महिलाओं के लिए आजीविका के अवसर बढ़ाने के लिए एक-तिहाई राशन डिपो महिलाओं को देने का प्रावधान किया है। अटल किसान मजदूर कैंटीन व वीटा बिक्री केन्द्रों का संचालन भी महिलाओं को सौंपा गया है। स्वरोजगार के लिए महिलाओं के 56 हजार से अधिक स्वयं सहायता समूहों का गठन भी किया गया है। बहन-बेटियों को उच्चतर शिक्षा की सुविधा प्रदान करने के लिए सरकार ने 20 किलोमीटर के दायरे में एक कॉलेज स्थापित किया है।
उन्होंने कहा कि शहरों की सब संपत्तियों की भी प्रॉपर्टी आईडी बना कर संपत्तियों की खरीद-बेच में होने वाली धोखाधड़ी को समाप्त किया गया है। साथ ही सम्पत्ति के लिए नो डयूज सर्टिफिकेट को भी ऑनलाइन कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने निर्वाचित प्रतिनिधियों, सरकार और ग्राम निवासियों के बीच संबंध स्थापित करने के लिए ग्राम दर्शन पोर्टल शुरू किया है। इस पर ग्रामीण अपनी ग्राम पंचायत से संबंधित मांग, सुझाव व शिकायत दे सकते हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश के शहरों और कस्बों में आधारभूत संरचना सुदृढ़ बनाने पर विशेष बल दे रही हैं। गुरुग्राम, करनाल, फरीदाबाद और पंचकूला को स्मार्ट सिटी बनाया जा रहा है। गुरुग्राम, फरीदाबाद और पंचकूला के विकास के लिए मेट्रोपोलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि पिछले पौने 10 सालों में जातिवाद, क्षेत्रवाद और भाई-भतीजावाद से ऊपर उठकर काम किया है।
इस अवसर पर पुलिस आयुक्त सतेन्द्र गुप्ता, उपायुक्त डॉ मनोज कुमार, नगर निगम आयुक्त विश्राम कुमार मीणा, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश कुलदीप सिंह और अधिकारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment