Breaking

Saturday, January 18, 2025

खूबसूरत आंखों की वजह से वायरल हुई मोनालिसा ने छोड़ा महाकुंभ, अब बहनों ने बताई वजह!

खूबसूरत आंखों की वजह से वायरल हुई मोनालिसा ने छोड़ा महाकुंभ, अब बहनों ने बताई वजह!
(वायरल गर्ल मोनालिसा ने छोड़ा महाकुंभ)

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में अब तक करोड़ों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. आस्था की इस स्थली ने कई लोगों के लिए रोजगार का अवसर भी पैदा किया है. इसी रोजगार की तलाश में इंदौर से एक लड़की अपने परिवार के साथ माला बेचने आई लेकिन उसके काम से ज्यादा उसकी खूबसूरती की चर्चा होने लगी. देखते-देखते सोशल मीडिया पर वह ऐसी वायरल हुई कि जो भी उसके आसपास से गुजरता वीडियो बनाने लगता. बताया जा रहा है कि इससे तंग आकर उसने महाकुंभ ही छोड़ दिया.
अपनी खूबसूरत आंखों के लिए चर्चा में आई मोनालिसा का वीडियो सोशल मीडिया पर खूबर वायरल हुआ. कई यूट्यूबर्स उसका इंटरव्यू लेने पहुंचने लगे. मोनालिसा जहां भी दिखती थी लोग उसके साथ एक फोटो खिंचवाने के लिए बेताब रहते थे पर अपनी इस दीवानगी से परेशान होकर मोनालिसा ने महाकुंभ छोड़ दिया है. मोनालिसा की दो बहनों ने बताया कि आखिर वह कहां चली गई.
*मोनालिसा की बहनों ने बताई महाकुंभ छोड़ने की वजह*

मेला स्थल पर मोनालिसा की दो बहनें अभी भी मालाएं बेच रही हैं. दोनों बहनों ने एबीपी न्यूज से बातचीत में कहा कि हम इंदौर के पास महेश्वर से आए हैं. बहन विद्या ने बताया कि मोनालिसा के पीछे लोग पड़े हुए थे. उसके पीछे-पीछे लोग दौड़ते थे जिस वजह से वह माला नहीं बेच पाती थी. वह एक दिन अपने पिता के पास गई और रोने लगी कि लोग मेरे पीछे आ रहे हैं. 
'पिता ने भेज दिया घर'

उसकी आंखों के ऊपर वीडियो बहुत वायरल हो रहे हैं जिससे परेशान होकर पिता ने कहा कि यहां मत रहो घर चली जाओ. जब पूछा गया कि खूबसूरती की तारीफ में क्या बुराई है तो इस पर मोनालिसा की बहन ने कहा कि इसमें कोई बुराई नहीं है वह तो माला बेचने आई थी. माला बेचने नहीं देते थे वीडियो छुप छुप के बनाते थे इसलिए महेश्वर चली गई.


|

No comments:

Post a Comment