सडक़ निर्माण कार्य में अंडर वेट सामग्री के मामले को लेकर दोषी अधिकारी को किया जाए सस्पेंड - कमल गुप्ता
कुरुक्षेत्र- हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय एवं आवास मंत्री डा. कमल गुप्ता ने कहा कि उमरी से दौलतपुर तक लोक निर्माण (भवन एवं सडक़ें) विभाग द्वारा बनाई गई सडक़ के मामले की जांच रिपोर्ट पर गहन मंथन करने के उपरांत सामग्री में निर्धारित मापदंडों को नजर-अंदाज करने के मामले में जिस अधिकारी की लापरवाही है, को सस्पेंड किया जाए। अगर सडक़ निर्माण कार्य में संबंधित एजेंसी की लापरवाही है तो उसको ब्लैक लिस्ट करने की कार्रवाई भी अमल में लाई जाए।
डॉ. कमल गुप्ता आज कुरुक्षेत्र में आयोजित जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक को संबोधित कर रहे थे।
डॉ. गुप्ता ने कहा कि 7 पुरानी शिकायतों में से 3 का निपटारा कर दिया गया है और नई 7 शिकायतों में से 4 का निपटारा कर दिया गया। उन्होंने कहा कि 14 में से 7 शिकायतों का समाधान किया गया। इसके अलावा, बाकि शिकायतों में अधिकारियों को जल्द से जल्द जांच रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए है ताकि लोगों को समय रहते न्याय मिल सके।
No comments:
Post a Comment