रोहतक : हरियाणा के रोहतक में एक सनसनीखेज घटना ने सबको चौंका दिया है। एक युवक ने लेडी SP को फोन पर धमकी देते हुए खुद को ISI एजेंट बताया और पुलिस के आने पर तलवार से अपना गला काट लिया। युवक का भाई वकील है, जबकि उसके पिता पूर्व में सब-इंस्पेक्टर (SI) रह चुके हैं। इस घटना ने पुलिस और स्थानीय लोगों में हड़कंप मचा दिया है।
पुलिस के अनुसार, रोहतक के एक युवक ने गुरुवार देर रात लेडी SP को फोन कर धमकी दी और दावा किया कि वह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI का एजेंट है। उसने पुलिस को चुनौती दी कि उसे पकड़ने की कोशिश करें। सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम युवक के घर पहुंची। जैसे ही पुलिस ने उसे हिरासत में लेने की कोशिश की, युवक ने तलवार निकालकर अपना गला काट लिया। उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में पता चला कि वह मानसिक रूप से अस्थिर हो सकता है। उसके परिवार ने पुलिस को बताया कि युवक पहले भी असामान्य व्यवहार कर चुका है। युवक का भाई एक प्रतिष्ठित वकील है, और उसके पिता हरियाणा पुलिस में सब-इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत रह चुके हैं। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि युवक का ISI एजेंट होने का दावा कितना सत्य है या यह उसकी मानसिक स्थिति का परिणाम है।
लेडी SP ने बताया, "युवक ने फोन पर धमकी दी और खुद को ISI का एजेंट बताया। हमने तुरंत कार्रवाई की, लेकिन उसने आत्मघाती कदम उठा लिया। हम सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं।" पुलिस ने युवक के फोन रिकॉर्ड और कॉल डिटेल्स की जांच शुरू कर दी है।
#HaryanaNews #RohtakIncident #ISIClaim #PoliceAction #MentalHealth #CrimeNews #Socialmedia #haryanabulletinnews #HaryanaYouth
No comments:
Post a Comment