Breaking

Tuesday, July 15, 2025

सिनेमा जगत को लगा बड़ा झटका… इस मशहूर निर्माता-अभिनेता का हुआ निधन, इंडस्ट्री में पसरा मातम

सिनेमा जगत को लगा बड़ा झटका… इस मशहूर निर्माता-अभिनेता का हुआ निधन, इंडस्ट्री में पसरा मातम
मुम्बई : भारतीय सिनेमा और टेलीविजन जगत के मशहूर अभिनेता और निर्माता धीरज कुमार का 79 साल की उम्र में निधन हो गया। आपको बता दें कि 15 जुलाई को सुबह 11:40 बजे मुंबई में उनका निधन हुआ। पिछले कुछ दिनों से स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण वह कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती थे, जहां उनका इलाज चल रहा था, लेकिन स्वास्थ्य में सुधार नहीं हो सका और उनका निधन हो गया।
*गंभीर निमोनिया से जूझ रहे थे धीरज कुमार*

धीरज कुमार के निधन की वजह गंभीर निमोनिया बताई जा रही है। सोमवार को उन्हें सांस लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती किया गया था। डॉक्टरों ने उन्हें वेंटिलेटर पर रखा था, लेकिन उनकी स्थिति नाजुक बनी रही। डॉक्टरों की निगरानी में चल रहे इस इलाज के बावजूद वह इस बीमारी से उबर नहीं सके। उनके परिवार और प्रोडक्शन टीम ने पहले बयान में कहा था कि उनकी हालत गंभीर है और वे डॉक्टरों की निगरानी में हैं।
*सिनेमा और टेलीविजन की दुनिया में योगदान*

धीरज कुमार ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी, और जल्दी ही वह फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने में सफल हो गए। बता दें कि ‘हीरा पन्ना’, ‘रोटी कपड़ा और मकान’, ‘बहारों फूल बरसाओ’ जैसी फिल्मों में उनकी शानदार अभिनय ने उन्हें स्टार बना दिया। उनके अभिनय के अलावा, उनके निर्देशन और प्रोडक्शन का भी बड़ा योगदान था। 1970 से 1985 तक वह सिनेमा की दुनिया का हिस्सा रहे और कई यादगार फिल्मों में नजर आए।
धीरज कुमार ने फिल्म इंडस्ट्री में सिर्फ अभिनय ही नहीं, बल्कि प्रोडक्शन के क्षेत्र में भी कदम रखा। उन्होंने अपनी प्रोडक्शन कंपनी ‘क्रिएटिव आई’ की शुरुआत की, जिसके तहत उन्होंने कई टेलीविजन शो प्रोड्यूस किए। ‘ओम नमः शिवाय’, ‘श्री गणेश’, ‘मन में है विश्वास’, ‘तुझ संग प्रीत लगाई सजना’ जैसे शो उनके प्रोडक्शन हाउस से आए थे और इन शो ने छोटे पर्दे पर खास पहचान बनाई थी।
*सिनेमा और टेलीविजन का चमकता सितारा*

धीरज कुमार न केवल अभिनय और प्रोडक्शन के लिए प्रसिद्ध थे, बल्कि उनका एक अहम योगदान यह भी था कि उन्होंने टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के बीच एक सेतु का काम किया। उन्होंने फिल्मों में अभिनय करने के बाद टेलीविजन पर अपनी प्रोडक्शन कंपनी के तहत शानदार काम किया, जिसने सिनेमा और टीवी दोनों में अपनी छाप छोड़ी।
*परिवार और साथी कलाकारों ने जताया दुख*

धीरज कुमार के निधन की खबर सुनकर उनके परिवार, दोस्तों और सहकर्मियों ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। उनके साथी कलाकारों ने सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके साथ बिताए गए समय को याद किया। अभिनेता ने अपनी कला से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई थी और उनकी विरासत हमेशा जीवित रहेगी।

No comments:

Post a Comment