'जब चोरी होगी तो लोगों के मन में क्रोध लाजमी', चंद्रशेखर आजाद ने सरकार को बताया दलित विरोधी
नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद (फाइल फोटो)
नई दिल्ली : आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की नगीना लोकसभा सीट से सांसद चंद्रशेखर आजाद आज शुक्रवार (22 अगस्त) को बुलंदशहर पहुंचे. इस दौरान नगीना सांसद ने वोट चोरी के मुद्दे को लेकर बात की है. चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि चोरी किसी भी चीज की हो गलत है, जब चोरी होगी तो लोगों के मन में क्रोध और अविश्वास होना लाजमी है.
नगीना सांसद ने कहा कि जिस तरह से 65 लाख मतदाताओ को निकाला गया है, 1 मतदाता भी महत्वपूर्ण होता है. 65 लाख मतदाताओं को निकाल दिया गया वो भी चुनाव से ठीक पहले. सवाल ये बनता है डेढ़ साल पहले अभी लोकसभा का चुनाव हुआ यह 65 लाख मतदाता तब वहीं था, इन्हीं मतदाताओं ने 40 में से 30 सीट एनडीए को देने का काम किया. अब विधानसभा चुनाव में 65 लाख मतदाताओं को कम करके ऐसा लग रह कोई राजनीतिक साजिश या चुनाव में वोट चोरी करने का योजनाबद्ध व्यवस्था की गई है, इसलिए सब लोग चिंता में हैं.
*सरकार दलित विरोधी है- चंद्रशेखर आजाद*
चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि अवैध वोट हटाई जाए लेकिन अवैध वोट के नाम पर किसी का अधिकार ना छीना जाए, वोट इस देश में सबसे शक्तिशाली है. वहीं दलितों पर हो रहे उत्पीड़न को लेकर चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि सरकार दलित विरोधी है. जो सरकार आज व्यवस्था में है वो दलित ही नहीं है, वो हर समाज के विरोधी है. उसका एक मात्र लक्ष्य है पूंजीपतियों को फायदा देना. गरीबों की जमीन लूट कर सरकार को उन अमीरों को सौंपनी है, ये सब को दिख रहा है.
*आज पत्रकार सुरक्षित नहीं, पुलिस के जवान सुरक्षित नहीं- चंद्रशेखर आजाद*
वहीं उन्होंने कहा कि आज पत्रकार सुरक्षित नहीं है, पुलिस के जवान सुरक्षित नहीं है, महिलाएं सुरक्षित नहीं है. किसानों की फसलें बह गई हैं कोई सुनने वाला नहीं है. शिक्षा का अधिकार छीन रहे हैं, रोजगार का अधिकार छीन रहे है. लोगों की जांच की नहीं जा रही है, रेप हत्याएं हो रही हैं कोई सुनने वाला नहीं. सरकार बड़े-बड़े दावे करती है, शर्म आनी चाहिए सरकार को. संसद में पेश तीन कानूनों पर सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि संसद में कानून पास कराना आसान नहीं, इसकी आंच नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू तक जाएगी, आंच उत्तर प्रदेश तक भी आ सकती है.
No comments:
Post a Comment