Breaking

Saturday, July 26, 2025

अखिल भारतीय अग्रवाल समाज महिला विंग जीन्द द्वारा हरियाली तीज मेले का भव्य आयोजन कल निजी होटल में

अखिल भारतीय अग्रवाल समाज महिला विंग जीन्द द्वारा हरियाली तीज मेले का भव्य आयोजन कल निजी होटल में
जींद : अखिल भारतीय अग्रवाल समाज जीन्द की महिला विंग द्वारा हरियाली तीज मेला 27 जुलाई को निजी होटल में धूमधाम से मनाया जाएगा। यह जानकारी देते हुए महिला विंग की प्रधान पुष्पा अग्रवाल ने बताया कि इस तीज मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम, झूले, तीज गीतों की प्रस्तुतियां, हाथों की मेहंदी, पारंपरिक खानपान के स्टॉल के साथ साथ महिलाओं के लिए खरीदारी के विशेष स्टॉल भी लगाए जाएंगे। पूरे आयोजन में महिलाओं पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ तीज पर्व का भरपूर आनंद लेंगी। कार्यक्रम की मुख्य विशेषताएं डांस, रैंप वॉक, तम्बोला, गेम्स, लकी ड्रॉ, तीज क्वीन प्रतियोगिता इत्यादि कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा। कार्यक्रम में सेल्फी पॉइंट भी रखा गया है।
अग्रवाल समाज के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार गोयल ने बताया कि अग्रवाल समाज की महिला विंग हर साल राष्ट्रीय पर्वों को धूमधाम से मनाती है। इसी कडी में हरियाली तीज महोत्सव भी धूमधाम से मनाया जाता है। जीन्द की महिला इकाई पिछले लगातार कई सालों से हरियाली तीज मेले का आयोजन करती आ रही है जिसमें हर साल सैकड़ों की तादाद में महिलाएं भाग लेती है। यह आयोजन सिर्फ महिलाओं के लिए रखा गया है ताकि वे अच्छी तरह से पर्व का आनंद ले सकें। कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए आज एक बैठक महिला विंग की पदाधिकारियों की सम्पन्न हुई। बैठक में डेजी जैन, मंजू सिंगला, रेणु गर्ग, रेनू तायल इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित रही।

No comments:

Post a Comment