Breaking

Sunday, December 22, 2024

December 22, 2024

जीन्द के डॉक्टर ने अमेरिका में रचा इतिहास,डॉ. मृत्युंजय गुप्ता बने विश्व के सबसे कम उम्र के अंतर्राष्ट्रीय स्कॉलर,

जीन्द के डॉक्टर ने अमेरिका में रचा इतिहास
डॉ. मृत्युंजय गुप्ता बने विश्व के सबसे कम उम्र के अंतर्राष्ट्रीय स्कॉलर, 
भारत का किया प्रतिनिधित्व
विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने जताई खुशी 
जींद : सिविल अस्पताल जींद में एनेस्थीसिया एवं क्रिटिकल केयर मेडीसन विशेषज्ञ डॉ. मृत्युंजय गुप्ता को न्यूयॉर्क सोसाइटी ऑफ एनेस्थीसियोलॉजिस्ट्स द्वारा आयोजित व अमेरिका सरकार द्वारा प्रायोजित विश्व के सबसे प्रतिष्ठित सम्मेलनों में से एक, 78वें पोस्टग्रेजुएट एनेस्थेसिया (पीजीए) सम्मेलन में अंतर्राष्ट्रीय स्कॉलर के रूप में आमंत्रित किया गया। यह उपलब्धि इसलिए भी विशेष है, क्योंकि पूरे विश्व से केवल 10 विशेषज्ञों को अंतर्राष्ट्रीय स्कॉलर के रूप में चुना गया, और भारत से मात्र डॉ. गुप्ता का इस सम्मान के लिए चयन किया गया, इतना ही नहीं वे मात्र सत्ताइस वर्ष की उम्र में इस उपलब्धि को प्राप्त करने वाले अबतक के सबसे कम उम्र के अंतर्राष्ट्रीय स्कॉलर के रूप में भी सम्मानित हुए।
डॉ. मृत्युंजय गुप्ता ने न्यूयॉर्क में आयोजित इस अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में न केवल भारत का प्रतिनिधित्व किया, बल्कि एनेस्थीसिया क्षेत्र में अपने अनुभवों को अंतर्राष्ट्रीय मंच से सांझा करते हुए भारत की श्रेष्ठता और क्षमताओं को भी प्रस्तुत किया। आयोजकों ने डॉ. गुप्ता की प्रतिभा को सम्मानित करते हुए उनकी यात्रा का पूरा खर्च प्रायोजित किया, जिसमें आने जाने का एयर फेयर व टाइम्स स्क्वायर के प्रतिष्ठित मैरियट मार्कि्वस होटल में रुकने, खाने पीने की सुविधा भी शामिल थी। इस भव्य सम्मेलन में पूरे विश्व से लगभग एक हजार से अधिक प्रमुख चिकित्सा विशेषज्ञ और स्वास्थ्य उद्योग के अग्रणी उद्योगपतियों ने भाग लिया।
डॉ. मृत्युंजय गुप्ता ने बताया कि यह उनके लिए एक अविस्मरणीय अनुभव था। न्यूयॉर्क में मैंने विश्व के प्रमुख एनेस्थीसियोलॉजिस्ट्स और स्वास्थ्य विशेषज्ञों से उनके अनुभवों से और अत्याधुनिक तकनीकों एवं नवाचारों के बारे में सीखा। जो भी मैंने वहां से सीखा है, उसे मैं अपने कार्यक्षेत्र जींद और देश के स्वास्थ्य क्षेत्र को बेहतर बनाने के लिए इस्तेमाल करूंगा। इसके साथ ही, मैं आगे भी नई-नई रिसर्च कर स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने का प्रयास करता रहूंगा।
*उड़ान में दिखाई सूझबूझ, महिला की बचाई जान*
 दिल्ली से न्यूयॉर्क की यात्रा के दौरान एयर इंडिया की 16 घंटे की नॉन-स्टॉप फ्लाइट में, एक भारतीय मूल की एक अमेरिकन वृद्ध महिला की तबीयत अचानक बिगड़ गई। उनकी नब्ज रुक चुकी थी और स्थिति गंभीर थी। डॉ. गुप्ता, जो हमेशा अपने साथ आपातकालीन दवाइयां रखते हैं, तुरंत सक्रिय हुए। उन्होंने 3 घंटे की अथक मेहनत और सूझबूझ से महिला को होश में लाया। उनकी तत्परता से न केवल महिला की जान बची, बल्कि फ्लाइट की आपातकालीन लैंडिंग से भी बचाव हुआ। इस मानवीय कार्य के लिए फ्लाइट क्रू और सहयात्रियों ने खुले दिल से उनकी सराहना करते हुए तालियों से उनका सम्मान किया। तथा एयर इंडिया ने भी ईमेल द्वारा प्रशंसा पत्र भेजकर आभार व्यक्त किया।

*लोगों की जान बचाने के लिए हमेशा तत्पर*
 डॉ. मृत्युंजय गुप्ता का जीवन का उद्देश्य है कि हर आपात स्थिति में हर संभव प्रयास से लोगों की जान बचाई जाए। उन्होंने माई विल माई लाइफ नाम से एक संस्था भी स्थापित की है, जो सडक़ दुर्घटना, डूबने, शॉक और कार्डियक अरेस्ट जैसी आपात स्थितियों में लोगों की जान बचाने के लिए जागरूकता फैलाती है और प्रशिक्षण देती है। डॉ. गुप्ता ने सिविल अस्पताल, विभिन्न कॉलेजों और सार्वजनिक स्थानों पर सीपीआर (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन), एक्सीडेंट रिस्पॉन्स और इमरजेंसी मेडिसिन जैसे विषयों पर कई प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए हैं। उनकी प्रतिबद्धता है कि कोई भी जीवन केवल आपातकालीन सहायता की कमी के कारण न खो जाए। हर जीवन को बचाना ही उनका लक्ष्य है।
*विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने जताई खुशी*

डॉ मृत्युंजय गुप्ता को मिली इस उपलब्धि पर शहर की विभिन्न संस्थाओं ने खुशी जताई है अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा के अध्यक्ष डॉ राजकुमार गोयल का कहना है कि है यह जींद वासियों के लिए गौरव की बात है की हमारे यहां के एक डॉक्टर ने दूसरे देश में जाकर अपने देश का नाम रोशन किया है। गोयल का कहना है कि हम सबको डॉ मृत्युंजय पर गर्व है। डॉ. गुप्ता की इस उपलब्धि ने जींद और हरियाणा का नाम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है। उन्होंने न केवल अपने क्षेत्र में उत्कृष्टता का परिचय दिया, बल्कि अंतर्राष्ट्रीय मंच पर भारत के स्वास्थ्य क्षेत्र को भी एक नई पहचान दिलाई।

Saturday, December 21, 2024

December 21, 2024

सात जनवरी से 16 जनवरी तक दिल्ली-बठिंडा ट्रैक पर आवागमन करने वाली 11 ट्रेनें रहेंगी रद्द

सात जनवरी से 16 जनवरी तक दिल्ली-बठिंडा ट्रैक पर आवागमन करने वाली 11 ट्रेनें रहेंगी रद्द 
तीन ट्रेनें बीच रास्ते से ही वापस लौटेंगी और 15 रूटों का रूट डायवर्ट किया जाएगा
यात्रियों की बढ़ेगी परेशानी
जींद : आगामी सात जनवरी से 16 जनवरी तक दिल्ली-बठिंडा ट्रैक पर आवागमन करने वाली 11 ट्रेनें रद्द रहेंगी। वहीं तीन ट्रेनें बीच रास्ते से ही वापस लौटेंगी और 15 रूटों का रूट डायवर्ट किया जाएगा। इसके कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगी। इन ट्रेनों के बंद होने का कारण शकूरबस्ती रेलवे स्टेशन पर नॉन इंटरलोकिंग का कार्य है। यह कार्य दो चरणों में होगा। पहले चरण में 26 दिसंबर से छह जनवरी तक चलेगा और उसके बाद सात जनवरी से 16 जनवरी तक किया जाएगा। इसके चलते 22480-79 शरबत दा भला, 04424 जींद-दिल्ली, 04456 जींद-दिल्ली, 04988 जींद से दिल्ली, 04453 नई दिल्ली से जींद, 04981 दिल्ली से जींद, 04431 दिल्ली से जाखल, 04432 जाखल से दिल्ली पैसेंजर ट्रेन सात से 16 जनवरी तक रद्द रहेंगी। इसके अलावा 04454 जींद से नई दिल्ली, 04425 दिल्ली से नरवाना और 04457 दिल्ली से जींद पैसेंजर ट्रेन को 14 से 16 जनवरी तक रद्द रखा जाएगा। 12481-82 श्रीगंगानगर-दिल्ली सुपरफास्ट को पांच से 16 जनवरी तक दिल्ली नहीं भेजा जाएगा। ये ट्रेनें श्रीगंगानगर और रोहतक के बीच ही आवागमन करेंगी। इसके अलावा दिल्ली से जींद के बीच चलने वाली 04987 नंबर ट्रेन 28 और 29 दिसंबर तक बहादुरगढ़ तक चलेगी। उसके बाद एक से छह जनवरी तक भी उसे बहादुरगढ़ तक चलाया जाएगा। 
इन ट्रेनों का किया जाएगा रूट टायवर्ट

16318 श्री वैष्णो देवी कटरा छह से 13 जनवरी तक जींद, गोहाना, सोनीपत होते हुए नई दिल्ली जाएगी। 15744 बठिंडा-बालुरघाट फरक्का एक्सप्रेस सात, नौ, 10, 14 और 16 जनवरी को जींद से गोहाना, सोनीपत होते हुए दिल्ली जाएगी। 15743 बालूरघाट-बठिंडा फरक्का एक्सप्रेस पांच, सात, आठ, दस, 12 और 14 जनवरी को दिल्ली, सोनीपत, गोहाना और होते हुए जींद पहुंचेगी। 12485 नादेड़-अमृतसर सुपरफास्ट छह, नौ और 13 जनवरी को नई दिल्ली, पानीपत होते हुए जींद आएगी। 22941 इंदौर-उधमपुर छह और 13 जनवरी को ओखला, नई दिल्ली, सोनीपत, गोहाना होते हुए जींद जाएगी। 16032 श्री वैष्णोदेवी कटरा एक्सप्रेस चार, सात, दस, 11 और 14 जनवरी को जींद से गोहाना, सोनीपत होते हुए नई दिल्ली जाएगी। 11450 श्री वैष्णोदवी कटरा-जबलपुर 15 जनवरी को जींद, गोहाना, सोनीपत होते हुए नई दिल्ली जाएगी। 12421 नादेड़-अमृतसर आठ और 15 जनवरी को नई दिल्ली, पानीपत होते हुए जींद आएगी। 16788 श्री वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस नौ जनवरी को जींदए गोहाना से सोनीपत होते हुए नई दिल्ली पहुंचेगी। 14624 फिरोजपुर से सियोनी जाने वाली एक्सप्रेस 12, 14 और 16 जनवरी को जींद, गोहाना, सोनीपत होते हुए नई दिल्ली जाएगी। 19804 श्रीवैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस पांच और 12 जनवरी को जींद से गोहाना, सोनीपत होते हुए नई दिल्ली जाएगी। 12439 नादेड़-श्रीगंगानगर 12 जनवरी को नई दिल्ली, पानीपत होते हुए जींद आएगी। 15909 डिब्रूगढ़ से लालगढ़ जाने वाली अवध-असम एक्सप्रेस 12 और 14 जनवरी को दिल्ली से सोनीपतए गोहाना होते हुए जींद आएगी। 12481 दिल्ली से श्रीगंगानगर जाने वाली सुपरफास्ट ट्रेन 28, 29, एक से चार जनवरी तक दिल्लीए सोनीपतए गोहाना होते हुए जींद आएगी। 
26 दिसंबर से 16 जनवरी तक शकूरबस्ती स्टेशन पर नॉन इंटरलोकिंग का कार्य होगा : कुंडू

जींद रेलवे स्टेशन अधीक्षक जेएस कुंडू ने बताया कि 26 दिसंबर से 16 जनवरी तक शकूरबस्ती स्टेशन पर नॉन इंटरलोकिंग का कार्य किया जाना है। इस कार्य के होने के चलते दिल्ली-बठिंडा के बीच चलने वाली 11 ट्रेनें रद्द रहेंगी। इसके अलावा 15 ट्रेनों को रद्द रखा जाएगा वहीं तीन ट्रेनें बीच रास्ते से ही वापस आएंगी।
December 21, 2024

दिल्ली के अस्पताल के चेंजिंग रूम में छिपाया था मोबाइल फोन, बजते ही मचा हड़कंप, कर्मचारी गिरफ्तार

दिल्ली के अस्पताल के चेंजिंग रूम में छिपाया था मोबाइल फोन, बजते ही मचा हड़कंप, कर्मचारी गिरफ्तार
Delhi Crime News: दिल्ली के द्वारका जिले के एक सरकारी अस्पताल से सभी को सकते में डालने वाली खबर सामने आई है। खबर है कि द्वारका के एक अस्पताल में महिलाओं के चेंजिंग रूम में एक गुमनाम मोबाइल फोन मिला. इसका खुलासा उस समय हुआ, जब एक कॉल आने से मोबाइल फोन बजते हुए सुनी।  इसके बाद अस्पताल चेंजिग रूम में मौजूद महिलाओं के बीच हड़कंप मच गया।
इस घटना के बाद पुलिस ने एक सफाई कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अब इस बात का पता लगाने में जुटी है कि कहीं महिलाओं के चेंजिंग रूम में इस मोबाइल के जरिए आरोपी ने वीडिया क्लिप तो नहीं बनाई?
*ऐसे हुआ साजिश का खुलासा*

दिल्ली पुलिस के मुताबिक यह घटना गुरुवार की है। द्वारका स्थित सरकारी अस्पताल के  महिला कर्मचारियों के चेंजिंग रूम में कैमरा चालू कर एक मोबाइल छिपाकर रखा गया था।  चेंजिंग रूम में कपड़े बदलते समय महिलाओं ने एक फोन की घंटी बजते हुए सुनी। जब उन्होंने चारों ओर देखा, तो पाया कि चेंजिंग रूम में एक मोबाइल फोन छिपाकर रखा गया था। उन्होंने तुरंत शोर मचाया और पुलिस को सूचित किया।
*पुलिस को फॉरेंसिक रिपोर्ट आने का इंतजार*

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने फोन को जब्त कर लिया। पुलिस ने फोन से डिटेल हालिस कर आरोपी सफाई कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया। शुरुआती जांच में आरोपी के फोन में कोई आपत्तिजनक वीडियो नहीं मिला है। हालांकि, पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए फोन को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है।
दिल्ली पुलिस का कहना है कि अब तक की जांच से पता चला है कि आरोपी चेंजिंग रूम का वीडियो बनाने में सफल नहीं हो पाया था। फिलहाल, पुलिस फॉरेंसिक रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है।

Wednesday, December 18, 2024

December 18, 2024

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को यादगार बनाने में जुटी भाजपा

*पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को यादगार बनाने में जुटी भाजपा*

*भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली ने संयोजक और सह संयोजक नियुक्त किए*
रोहतक/चंडीगढ़, 18 दिसंबर। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजेपेयी के जन्म दिवस पर 25 दिसंबर को पूरे प्रदेश में सुशासन दिवस मनाया जाएगा। भारतीय जनता पार्टी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को यादगार बनाने में जुटी हुई है। बीजेपी ने बूथ लेवल पर कई कार्यक्रमों की योजना तैयार की है। कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली ने पूर्व मंत्री डा. कमल गुप्ता को प्रदेश समिति का संयोजक बनाया है, इसके अलावा श्रीमती बन्तो कटारिया, प्रो मदन गोयल, हुक्मचंद यादव और अक्षित दहिया को सह संयोजक नियुक्त किया है। प्रदेश अध्यक्ष ने संयोजक और सह संयोजकों को जिलेवार जिम्मेदारी सौंपी है।
भाजपा प्रदेश सह मीडिया प्रभारी शमशेर सिंह खरक ने बताया कि बुधवार को डा.कमल गुप्ता ने पार्टी कार्यालय मंगल कमल में कार्यकर्ताओं की वर्चुअल बैठक ली और सुशासन दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी। श्री गुप्ता ने कहा कि सुशासन दिवस कार्यक्रमों के लिए जिला स्तर पर एक संयोजक व तीन सहसंयोजक (जिसमें एक जिला महामंत्री) व मण्डल स्तर संयोजक व तीन सहसंयोजक (जिसमें मण्डल अध्यक्ष) की समिति बनाई जाएगी। 
भाजपा प्रदेश मीडिया सह प्रभारी शमशेर सिंह खरक ने बताया कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली ने डा. कमल गुप्ता को सिरसा, हिसार, फतेहाबाद, भिवानी, प्रदेश उपाध्यक्ष बन्तो कटारिया को पंचकुला, अम्बाला, यमुनानगर, कुरूक्षेत्र, कैथल, प्रो मदन गोयल को रोहतक, झज्जार, जीन्द, गुरुग्राम्, चरखी दादरी, हुकमचंद यादव को रेवाडी, महेन्द्रगढ़, नूंह, पलवल और अक्षित दहिया को सोनीपत, पानीपत, करनाल, फरीदाबाद जिला की जिम्मेदारी दी है। 
शमशेर सिंह खरक ने बताया कि बैठक में डा. गुप्ता ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार गरीबों और किसानों के कल्याण के लिए समर्पित है। सुशासन दिवस पर हर बूथ पर लाभार्थियों के बीच में सरकार की योजनाओं, उपलब्धियों और सुशासन की चर्चा की जाएगी। बूथ स्तर पर अटल स्मृति सभाओं का आयोजन, अटल जी की कविताओं का वाचन, मण्डल स्तर पर चौपाल लगाकर श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की सरकार और मोदी सरकार की किसान कल्याण की योजनाओं के साथ-साथ विकास कार्यों से क्षेत्र में आए सुधार पर चर्चा की जाएगी। जिला स्तर पर प्रदर्शनी लगाई जाएगी, जिसमें अटल जी के जीवन और योगदान का विवरण होगा।
December 18, 2024

कांग्रेस बाबा साहेब अंबेडकर, संविधान और आरक्षण विरोधी पार्टी : बिप्लब देब

*कांग्रेस बाबा साहेब अंबेडकर, संविधान और आरक्षण विरोधी पार्टी : बिप्लब देब*

*भाजपा सरकार ने बाबा साहेब और उनसे जुड़े सभी स्थलों का श्रद्धापूर्वक सम्मान किया : बिप्लब देब*
*चंडीगढ़, 18 दिसंबर* त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद बिप्लब कुमार देब ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान करती आई है। जबकि भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने बाबा साहेब और उनसे जुड़े सभी स्थलों का श्रद्धापूर्वक सम्मान किया है। श्री देब ने कहा कि आधुनिक भारत के निर्माण में बाबा साहेब अंबेडकर की भूमिका बहुत व्यापक और विराट है, मगर जानबूझ कर कांग्रेस द्वारा बाबा साहेब को कभी वह श्रेय नहीं दिया गया, जिसके वे सच्चे हकदार थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस संविधान, आरक्षण और बाबा साहेब अंबेडकर विरोधी पार्टी है। 
बिप्लब कुमार देब ने कहा कि संसद में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने तथ्यों, तर्कों और प्रमाणों के साथ कांग्रेस के काले इतिहास का चिट्ठा खोला जिसे कांग्रेस छुपाने के लिए ओछी राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कई बार बाबा साहब आंबेडकर का अपमान किया है। कांग्रेस ने आपातकाल लगाकर संविधान के मूल्यों की धज्जियां उड़ाई। 
बिप्लब कुमार देब ने कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहेब को कांग्रेस ने चुनाव में हराने और हाशिये पर धकेलने का काम किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबा साहेब के दिखाए रास्ते पर चलकर हर गरीब का कल्याण कर रहे हैं। भाजपा सरकार ने ही संविधान दिवस मनाने की शुरूआत की। कांग्रेस ने देश को सदा गुमराह करके सत्ता प्राप्त की है, लेकिन अब देश के सामने कांग्रेस की असलियत खुल गई है। बिप्लब देब ने कहा कि अपनी ओछी राजनीति के चलते आज कांग्रेस हताशा के दौर से गुजर रही है।
December 18, 2024

प्लास्टिक पॉलीथीन प्रदूषण की बढ़ी समस्या, इस पर प्रतिबंध लगाया जाना जरूरी

प्लास्टिक पॉलीथीन प्रदूषण की बढ़ी समस्या, इस पर प्रतिबंध लगाया जाना जरूरी
चंडीगढ़,- हरियाणा के पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह ने हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि हरियाणा में प्लास्टिक पॉलीथीन को एक महीने के अंतर्गत प्रतिबंध लगाए, क्योंकि हरियाणा में पॉलीथिन प्रयोग पर बैन है।

वे आज यहां हरियाणा निवास में हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की कार्यप्रणाली की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

 उन्होंने कहा कि बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारियों को व्यक्तिगत रूप से उद्योगों का निरीक्षण करना चाहिए। जब भी क्षेत्रीय अधिकारी के पास ऑनलाइन पोर्टल पर उद्योग लगाने की अनुमति लेने या एनओसी के लिए आवेदन आता है तो क्षेत्रीय अधिकारी जितने भी ऑब्जेक्शन उसकी नजर में आते है उन्हें एक बार में ही लगाए। कई बार देखने में आया है कि क्षेत्रीय अधिकारी एक के बाद एक ऑब्जेक्शन लगा देते हैं जिससे लोगों को परेशानी होती है और बार-बार बोर्ड के चक्कर लगाने पड़ते है और समय की भी बर्बादी होती है।
उन्होंने कहा कि बायोमेडिकल वेस्ट प्लांट लगाने के लिए किसी व्यक्ति विशेष का अधिकार नहीं होना चाहिए। इसके लिए लोगों में प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए। बैठक में जानकारी दी गई कि एक जिले में 10 हजार बिस्तरों पर एक बायोमेडिकल वेस्ट प्लांट को 75 किलोमीटर तक के दायरे का बायोमेडिकल वेस्ट उठाकर अपने प्लांट में ले जाने की अनुमति है।
उन्होंने कहा कि गुरुग्राम एक मेडिकल हब बन गया है और वहां पर बायोमेडिकल वेस्ट का एक ही प्लांट है। जबकि प्रतिदिन वहां पर 20 से 22 टन बायोमेडिकल वेस्ट अस्पतालों से निकलता है। गुरुग्राम में एक और बायोमेडिकल वेस्ट का प्लांट लगाने की आवश्यकता है। जिसके लिए हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर एक अन्य प्लांट लगाने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाए। इसके अलावा जहां-जहां भी बायोमेडिकल वेस्ट  के प्लांट लगाने के आवश्यकता है वहां की समीक्षा करें। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि 31 मार्च 2025 तक हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की कार्यप्रणाली में बदलाव नजर आए।
उन्होंने कहा कि रेड, ऑरेज और ग्रीन कैटेगरी के उद्योगों का लाइसेंस का नवीनीकरण करने से पहले क्षेत्रीय अधिकारियों को उद्योगों का व्यक्गित निरीक्षण करें व सभी औपचारिकताएं भी पूरी करें। उन्होंने कहा कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के नियमों को यदि बदलने की आवश्यकता है इसके लिए सरकार के पास प्रस्ताव भेजें। उन्होंने कहा कि बोर्ड में जितने भी रिक्त पद है उनकी सूची यथाशीघ्र तैयार की जाए और इसकी मांग हरियाणा लोक सेवा आयोग व हरियाणा राज्य कर्मचारी आयोग को भेजी जाए।
उन्होंने कहा कि जिन पैट्रोल पंपों पर वाहन के धुंए की जांच किए बिना ही प्रदूषण प्रमाण पत्र जारी कर दिया जाता है। ऐसे स्थानों पर बोर्ड के अधिकारियों को नजर रखनी चाहिए। इसके अलावा बोर्ड के अधिकारियों को हर प्रकार के प्रदूषण की भी निगरानी रखनी चाहिए। यह हम सबकी जिम्मेवारी है।
बैठक में पर्यावरण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री आनंद मोहन शरण, हरियाणा राज्य प्रदूषण बोर्ड के चेयरमैन विनीत गर्ग के अलावा सभी जिलों के क्षेत्रीय अधिकारी उपस्थित थे।
December 18, 2024

हरियाणा में हुआ 710 प्राथमिक कृषि ऋण समितियों (पैक्स) का कम्प्यूटरीकरण

हरियाणा में हुआ 710 प्राथमिक कृषि ऋण समितियों (पैक्स) का कम्प्यूटरीकरण
चंडीगढ़, 18 दिसंबर-हरियाणा के मुख्य सचिव डॉ. विवेक जोशी ने प्रदेश में 710 प्राथमिक कृषि ऋण समितियों (पैक्स) के कम्प्यूटरीकरण पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि इस कदम से न केवल इन समितियों की दक्षता में सुधार होगा, बल्कि भ्रष्टाचार से निपटने में भी मदद मिलेगी। उन्होंने डिजिटल फ्रेमवर्क में निर्बाध बदलाव सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को प्रशिक्षण देने का भी आह्वान किया।

मुख्य सचिव आज यहां राज्य सहकारी विकास समितियों (एस.सी.डी.सी.) की तीसरी बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

बैठक में बताया गया कि पैक्स/पी.सी.सी.एस. प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों को कवर करती हैं। इसके अलावा, राज्य की प्रत्येक ग्राम पंचायत में डेयरी और मत्स्य सहकारी समितियों के साथ-साथ बहुउद्देशीय पैक्स के गठन के लिए एक संयुक्त कार्य समिति का गठन भी किया गया है। बैठक में यह भी बताया गया कि प्रदेश में सभी पैक्स/पी.सी.सी.एस. द्वारा उनकी व्यवहार्यता बढ़ाने और गतिविधियों में विविधता लाने के लिए नए मॉडल उप-नियमों को अपनाया गया है, ताकि वे गांव स्तर पर जीवंत आर्थिक इकाई बन सकें।

केंद्र सरकार की एक पायलट परियोजना के तहत, राज्य के पैक्स नए गोदामों के निर्माण पर भी काम कर रहे हैं। पैक्स लोगों को कॉमन सर्विस सेंटर (सी.एस.सी.) सेवाएं भी प्रदान करेंगे। राज्य में 202 पैक्स द्वारा सी.एस.सी. सेवाएं पहले ही शुरू की जा चुकी हैं। चार पैक्स-बास, मतलौडा, नारनौंद और हथीरा ने जन औषधि केंद्रों में दवाओं की बिक्री शुरू कर दी है। इसके अलावा, 742 पैक्स ने प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र के रूप में काम करना शुरू कर दिया है।

उल्लेखनीय है कि बहु-राज्य सहकारी समिति अधिनियम, 2002 के तहत सहकारी क्षेत्र से निर्यात को बढ़ावा देने के लिए अम्ब्रेला संगठन के रूप में एक नया राष्ट्रीय सहकारी निर्यात लिमिटेड स्थापित किया गया है। इस सोसायटी के माध्यम से किसानों के उत्पादों के निर्यात में सुविधा होगी तथा किसानों को उनके उत्पादों का बेहतर मूल्य मिलेगा। प्रदेश में 420 समितियों को राष्ट्रीय सहकारी निर्यात लिमिटेड की सदस्यता प्रदान की गई है।

इसके अलावा, 347 समितियों को राष्ट्रीय सहकारी जैविक लिमिटेड का सदस्य बनाया गया है, जिसे बहुराज्यीय सहकारी समिति अधिनियम, 2002 के तहत एक अम्ब्रेला संगठन के रूप में स्थापित किया गया है। यह संगठन प्रमाणित और प्रामाणिक जैविक उत्पादों के उत्पादन, वितरण और विपणन के लिए काम करेगा।

इसके अलावा, 499 समितियों को एक नई भारतीय बीज सहकारी समिति लिमिटेड की सदस्यता प्रदान की गई है, जिसे एक ही ब्रांड नाम के तहत उन्नत बीजों की खेती, उत्पादन और वितरण के लिए एक अम्ब्रेला संगठन के रूप में स्थापित किया गया है।

मुख्य सचिव ने सहकारिता विभाग को सहकारी समूह आवास समितियों के सदस्यों को पेश आने वाली समस्याओं की पहचान करने के लिए तीन सदस्यीय समिति बनाने के लिए भी कहा। यह समिति उनकी शिकायतों के समाधान के लिए अपनी सिफारिशें देगी।
December 18, 2024

नशे की रोकथाम में अच्छा काम करने वाले को सम्मानित और कोताही बरतने वाले पर कार्रवाई करेगी सरकार – मुख्यमंत्री

नशे की रोकथाम में अच्छा काम करने वाले को सम्मानित और कोताही बरतने वाले पर कार्रवाई करेगी सरकार – मुख्यमंत्री
चंडीगढ़- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि नशे की रोकथाम में अच्छा काम करने वाली पंचायतों और नशा बेचने या सप्लाई करने वालों पर कार्रवाई कर रोक लगाने वाले पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को सरकार द्वारा सम्मानित किया जाएगा और जिस अधिकारी के क्षेत्र में नशे पर रोक नहीं लगी, उसके खिलाफ कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी, क्योंकि हमारी सरकार हरियाणा प्रदेश को नशामुक्त बनाने के लिए कृत संकल्पित है। उन्होंने कहा कि नशा के मामले में सरकार द्वारा किसी भी स्तर की कोताही सहन नहीं की जाएगी।

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी आज पंचकूला में नशे के विरूद्ध आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे।

श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि नशा आज पूरे संसार की समस्या बनी हुई है। नशीले पदार्थों की तस्करी में आतंकवादी समूहों और सिंडिकेट के शामिल होने से नार्को-आतंकवाद का खतरा पैदा हो गया है। यह देशों की राष्ट्रीय सुरक्षा और संप्रभुता के लिए खतरा बनता जा रहा है।

उन्होंने बताया कि सरकार ने अपने नशा मुक्ति अभियान के तहत 1 सितम्बर, 2023 में एक राज्य स्तरीय साइकिल रैली चलाई थी। जिसमें युवाओं ने 25 दिनों तक प्रदेश के हर क्षेत्र में जाकर नशा मुक्ति का संदेश लोगों तक पहुंचाया।

उन्होंने बताया कि इससे पहले 5 मई, 2023 को युवाओं और किशोरों को नशे से बचाने के लिए एक राज्य कार्य-योजना शुरू की गई। इस योजना के 3 पहलू -जन जागरूकता अभियान, नशामुक्ति व पुनर्वास और नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करना है।

*सरकार ने पंचकूला में अंतर्राज्यीय सचिवालय स्थापित कर 7 राज्यों को जोड़ा*

मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एक स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया गया है। राज्य में यह टास्क फोर्स नशे को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए निरंतर कार्रवाई कर रहा है ।

उन्होंने बताया कि नशे पर पूर्ण रोकथाम लगाने के लिए सरकार ने पंचकूला में अंतर्राज्यीय सचिवालय स्थापित किया गया है। इस सचिवालय में उत्तर भारत के 7 राज्य- हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, उत्तराखंड और राजस्थान के प्रतिनिधि आपसी समन्वय स्थापित कर नशे पर रोकथाम लगाने के लिए सूचनाओं को सांझा करते हैं।

*पीएम ने मन की बात में नशे के खिलाफ लड़ाई का कर चुके आह्वान*

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए प्रदेश सरकार ने समाज को नशा मुक्त करने का बीड़ा उठाया है। उनके नेतृत्व में नशा मुक्त भारत बनाने के लिए नशीली दवाओं के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई गई है।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने अपने ’मन की बात’ कार्यक्रम में नशीले पदार्थों के खिलाफ लड़ाई में राष्ट्रीय मादक पदार्थ निरोधक हेल्पलाइन ’मानस’ का उपयोग करने का आह्वान किया है। प्रधानमंत्री ने कहा था “नशे की लत, न सिर्फ परिवार, बल्कि, पूरे समाज के लिए बड़ी परेशानी बन जाती है। ऐसे में यह खतरा हमेशा के लिए ख़त्म हो, इसके लिए जरुरी है कि हम सब एकजुट होकर इस दिशा में आगे बढ़ें।“

 8 प्रदेश में 52 नशा मुक्ति केन्द्र खोले गए*

श्री नायब सिंह सैनी ने बताया कि प्रदेश में नशा मुक्ति व पुनर्वास के लिए 52 नशा मुक्ति केन्द्र खोले गये हैं। सरकारी मेडिकल कॉलेजों में भी नशा मुक्ति वार्ड स्थापित किये गये हैं। इसके अलावा, 13 जिलों के सिविल अस्पतालों में नशा मुक्ति केन्द्र बनाये गये हैं।

उन्होंने बताया कि नशा मुक्ति व पुनर्वास के लिए ग्राम व वार्ड स्तर से लेकर राज्य स्तर तक मिशन टीमों का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि नशे के उद्देश्य से उपयोग की जाने वाली दवाओं की अवैध बिक्री को रोकने के लिए राज्य के सभी केमिस्ट स्टोर के लिए एक मोबाइल ऐप ’साथी’ तैयार किया गया है।

*संतों-महात्माओं, स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ मिलकर काम कर रही सरकार*

मुख्यमंत्री ने बताया कि बच्चों और युवाओं को नशे की लत से बचाने के लिए एक कार्यक्रम “धाकड़“ स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय और अन्य शैक्षणिक संस्थानों के स्तर पर शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी और बिक्री पर प्रभावी ढंग से अंकुश लगाने के लिए हरियाणा में जिला, रेंज और राज्य स्तर पर एंटी नारकोटिक्स सैल्स स्थापित किये गये हैं। उन्होंने बताया कि लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में शिक्षित करने व युवा वर्ग की ऊर्जा को सृजनात्मक कार्यों में लगाने के लिए राहगिरी व मैराथन दौड़ आयोजित की जाती हैं।

उन्होंने बताया कि हमारी सरकार का लक्ष्य है कि प्रदेश के लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक कर हरियाणा को नशामुक्त करना है। इसके लिए हम संतों-महात्माओं, स्वयंसेवी संस्थाओं और नागरिक संस्थाओं के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।

*नशा न करने और दूसरों का नशा छुड़वाने की दिलवाई शपथ*

श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हम सबकी जिम्मेदारी बनती है कि युवा पीढी को मादक पदार्थों के सेवन से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक करें। जिन युवाओं को नशे की लत लग गई है, उन्हें नशा छुड़वाने के लिए सहयोग दे और प्रेरित भी करें। इसके लिए सबसे बड़ी जिम्मेदारी समाज व अभिभावक और माता-पिता की है। यह बहुत आवश्यक है कि माता-पिता अपने बच्चों को समय दें और उनकी बात सुनें। उन्हें सही मार्गदर्शन दें। कार्यकम के अंत में मुख्यमंत्री ने उपस्थित लोगों को नशा न करने और अपने रिश्तेदारों का नशा छुड़वाने की शपथ भी दिलवाई।

इस मौके पर राज्यसभा सांसद श्री कार्तिकेय शर्मा, गृह सचिव श्रीमती सुमिता मिश्रा, स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।
December 18, 2024

मुख्यमंत्री ने कालकावासियों को दी सौगात, लगभग 25 करोड़ रुपये लागत की 3 परियोजनाओं का किया उद्घाटन*

मुख्यमंत्री ने कालकावासियों को दी सौगात, लगभग 25 करोड़ रुपये लागत की 3 परियोजनाओं का किया उद्घाटन*
चंडीगढ़– हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कालका विधानसभा क्षेत्रवासियों को विकास परियोजनाओं की सौगात देते हुए आज लगभग 25 करोड़ रुपये लागत की 3 परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इनमें नानकपुर में 132 केवी एवं 66 केवी सब-स्टेशन, नानकपुर में खुहवाला वाली नदी पर पुल तथा गांव नाला डखरोग में बेरघाटी नदी पर पुल का निर्माण शामिल है।

मुख्यमंत्री ने आज कालका में आयोजित धन्यवाद रैली को संबोधित करते हुए कालका विधानसभा क्षेत्र के लिए विभिन्न घोषणाएं की। इस अवसर पर  सांसद श्री कार्तिकेय शर्मा, कालका की विधायिका श्रीमती शक्ति रानी शर्मा भी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि कालका विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न पुराने भवनों को हेरिटेज घोषित करने, फिल्मसिटी बनाने, जू स्थापित करने, मोरनी क्षेत्र में सफारी बनाने, कौशल्या डैम पर टूरिस्ट ऐक्टिविटी शुरू करने तथा ऐतिहासिक बावड़ियों के नवीनीकरण के संबंध में पर्यटन विभाग की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की जाएगी। इस कमेटी में कालका की विधायिका श्रीमती शक्ती रानी शर्मा स्पेशल इनवाइटी होंगी। यह कमेटी इन सब गतिविधियों पर 6 माह में विस्तृत रिपोर्ट तैयार करेगी।
*पिंजौर में बनाया जाएगा नया प्रशासनिक व ज्यूडिशियल कॉम्प्लेक्स, हिमाचल प्रदेश से कालका में 2 प्रवेश मार्गों पर बनवाया जाएगा स्वागत द्वार*
मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि पिंजौर में नया प्रशासनिक व ज्यूडिशियल कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया जाएगा। हिमाचल प्रदेश से कालका में 2 प्रवेश मार्गों पर स्वागत द्वार बनवाया जाएगा। मोरनी शिवालिक एरिया में नए पानी के टैंक, चेकडैम आदि का भी निर्माण करवाया जाएगा। स्कूल शिक्षा विभाग के बजट प्रावधान अनुसार 5 करोड़ रुपये की लागत से खराब स्थिति वाले स्कूलों की मरम्मत की जाएगी। इसके अलावा, कालका विधानसभा क्षेत्र में पीपीपी मोड में टमाटर के लिए फूड प्रोसेसिंग प्लांट स्थापित करने के लिए व्यवहार्यता की जांच कर प्लांट को स्थापित करने का काम किया जाएगा।
*गांव गणेशपुर भोरिया में राजकीय पशु औषधालय और गांव बड़ी शेर राजकीय पशु औषधालय को राजकीय पशु चिकित्सालय में किया जाएगा अपग्रेड*

मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि गांव गणेशपुर भोरिया में राजकीय पशु औषधालय और गांव बड़ी शेर राजकीय पशु औषधालय को राजकीय पशु चिकित्सालय में अपग्रेड किया जाएगा। गांव वासुदेवपुर में नया राजकीय पशु औषधालय खोला जाएगा। मुख्यमंत्री ने उपरोक्त घोषणाओं के अलावा कालका के विकास कार्यों के लिए अलग से 5 करोड़ रुपये की राशि देने की घोषणा की।
श्री नायब सिंह सैनी कहा कि रायपुरानी में सीवरेज प्लांट तथा सीवरेज लाइन बिछाने के लिए एजेंसी से सर्वे करवाने हेतु टेंडर की कार्रवाई जारी है, जिसे तीव्रता से पूरा करवाया जाएगा। इसके अलावा, रायपुरानी और मोरनी में फायर स्टेशन स्थापित करने के संबंध में भी व्यवहार्यता की जांच कर इसे भी पूरा किया जाएगा। कालका विधानसभा क्षेत्र में 6 वार्डों में पार्क विकसित करने हेतु टेंडर आमंत्रित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त 5 वार्डों में भूमि उपलब्धता के आधार पर पार्क विकसित किए जाएंगे।