Breaking

Friday, December 27, 2024

December 27, 2024

हरियाणा के सभी स्कूलों में 15 दिन की छुट्टियां; शिक्षा विभाग का आदेश जारी, प्राइवेट स्कूलों पर भी लागू होगा, मगर 10वीं-12वीं के स्टूडेंट्स...

हरियाणा के सभी स्कूलों में 15 दिन की छुट्टियां; शिक्षा विभाग का आदेश जारी, प्राइवेट स्कूलों पर भी लागू होगा, मगर 10वीं-12वीं के स्टूडेंट्स...
चंडीगढ़ : हरियाणा के सभी स्कूलों में सर्दी की छुट्टियों की घोषणा कर दी गई है। शिक्षा विभाग ने आज शुक्रवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। जिसमें कहा गया है कि, प्रदेश के सभी स्कूल शीतकालीन छुट्टियों के तहत 1 जनवरी से 15 जनवरी 2024 तक बंद रहेंगे।
यानि आदेश प्राइवेट स्कूलों पर भी लागू होगा। वहीं सभी स्कूल 16 जनवरी, 2025 को पुनः खुलेंगे। इससे पहले हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने स्कूलों में सर्दी की छुट्टियों की जानकारी दी थी और कहा था कि जल्द ही शिक्षा विभाग आदेश जारी करेगा।
हालांकि, आदेश में 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए अहम सूचना है। आदेश में कहा गया गया है कि बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर 10वीं और 12वीं स्टूडेंट्स को छुट्टियों के बीच भी निर्धारित शेड्यूल में स्कूल बुलाया जा सकता है।
बता दें कि, पिछले साल 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए स्कूलों में कक्षाएं निरंतर लगी थीं। बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर उनको छुट्टियां नहीं दी गईं थीं। सुबह 10 बजे दोपहर 2 बजे तक कक्षाएं लगाई गईं थीं। ताकि स्टूडेंट्स को परीक्षा की तैयारी कराई जा सके।
December 27, 2024

हरियाणा में इन कर्मचारियों पर मंडराए खतरे के बादल! सैनी सरकार ने कर दिया यह बड़ा आदेश जारी, जानें

हरियाणा में इन कर्मचारियों पर मंडराए खतरे के बादल! सैनी सरकार ने कर दिया यह बड़ा आदेश जारी, जानें 
Haryana Bulletin News: हरियाणा में सरकारी विभागों में काम में ढिलाई बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को लेकर एक बड़ी खबर है। सरकार ने अब ऐसे कर्मियों और अधिकारियों के लिए अनिवार्य सेवानिवृत्ति की प्रक्रिया को बढ़ाने का फैसला किया है। इसके साथ ही 50 वर्ष से अधिक उम्र के कर्मचारियों को उनके प्रदर्शन की समीक्षा के बाद जबरन सेवानिवृत्त किया जा सकता है। प्रमुख सचिव डॉ. की अध्यक्षता में हाल ही में हुई बैठक में यह कदम उठाया गया।
*क्या है अनिवार्य सेवानिवृत्ति की नीति?*

हरियाणा सरकार ने सरकारी कर्मचारियों की कार्यकुशलता पर ध्यान केंद्रित करने के लिए एक नई समीक्षा नीति लागू की है। इस नीति के तहत, 50 वर्ष से अधिक आयु के कर्मचारियों की कार्यकुशलता की समीक्षा की जाएगी। यदि इन कर्मचारियों की कार्यकुशलता संतोषजनक नहीं पाई जाती, तो उन्हें जबरन सेवानिवृत्त किया जा सकता है।
*कमेटियों का गठन*

सभी सरकारी विभागों में एक समीक्षा कमेटी का गठन किया जाएगा, जो कर्मचारियों के कार्य की समीक्षा करेगी। इस कमेटी में विभिन्न वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे, जो कर्मचारियों की वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट (ACR) का मूल्यांकन करेंगे।
*एपील कमेटी का गठन*

यदि कोई कर्मचारी अनिवार्य सेवानिवृत्ति के मामलों में संतुष्ट नहीं होता है, तो उसे अपनी बात रखने के लिए एक एपील कमेटी का विकल्प मिलेगा। यह कमेटी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई से पहले उन्हें सुनने का अवसर प्रदान करेगी।
*पिछली 10 साल की रिपोर्ट*

कर्मचारियों की कार्यकुशलता का मूल्यांकन पिछले 10 वर्षों की गोपनीय रिपोर्ट (ACR) के आधार पर किया जाएगा। यदि कर्मचारियों ने पिछले 10 वर्षों में कम से कम सात बार "अच्छा" या "बहुत अच्छा" का स्कोर नहीं प्राप्त किया है, तो उन्हें सेवानिवृत्त किया जाएगा।
*कौन से कर्मचारी होंगे प्रभावित?*

यह नीति खासतौर पर ग्रुप A और B कैटेगरी के 50 वर्ष से ऊपर के अधिकारियों और ग्रुप C कैटेगरी के 55 वर्ष से ऊपर के कर्मचारियों पर लागू होगी। इन कर्मचारियों के कामकाजी प्रदर्शन की विभागाध्यक्ष समीक्षा करेंगे और यदि उनकी कार्यकुशलता संतोषजनक नहीं पाई जाती है तो उन्हें जबरन रिटायर किया जाएगा।
*क्या है नई लिटिगेशन पॉलिसी?*

मुख्य सचिव ने यह भी बताया कि सरकार जल्द ही एक नई लिटिगेशन पॉलिसी तैयार करने जा रही है। इस पॉलिसी का उद्देश्य कर्मचारियों से जुड़े कानूनी मामलों की संख्या को कम करना है। इससे न केवल सरकारी कामकाजी माहौल में सुधार होगा, बल्कि कर्मचारियों के विवादों का समाधान भी प्राथमिकता पर होगा।
December 27, 2024

स्व. ओपी चौटाला की अस्थि कलश यात्रा 29 को आएगी जींदइनेलो कार्यकर्ता करंसिधू गांव से कलश यात्रा को लाएंगे जींद

स्व. ओपी चौटाला की अस्थि कलश यात्रा 29 को आएगी जींद
इनेलो कार्यकर्ता करंसिधू गांव से कलश यात्रा को लाएंगे जींद
जींद : इनेलो कार्यालय में गुरूवार को जिलास्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पार्टी प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा ने मुख्यतिथि के रूप में शिरकत की। बैठक की अध्यक्षता पार्टी जिलाध्यक्ष रामफल कुंडू ने की। बैठक में सर्वप्रथम स्व. ओमप्रकाश चौटाला को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए और उनकी आत्मा की शांति के लिए मोन धारण किया। इस अवसर पर अपने विचार सांझा करते हुए रामपाल माजरा ने कहा कि ओमप्रकाश चौटाला 36 बिरादरी के नेता थे और उनके पांच बार के मुख्यमंत्री के शासन काल में चहुंमुखी विकास हुआ। जिससे उन्हें विकास पुरूष के रूप में जाना जाता है। अपने प्रशासन पर मजबूत पकड़ ओर स्पष्ट फैसलों के लिए उन्हें लौहपुरूष के रूप में जाना जाता है। पार्टी ने फैसला लिया है कि ऐसे सर्वजन लोकप्रिय नेता के अस्थी कलश को प्रत्येक जिले में विसर्जित किया जाएगा। जो 27, 28 और 29 दिसंबर को कलश यात्रा प्रदेश के सभी जिलों में जाएगी। इस कड़ी में 29 दिसंबर को कलश यात्रा सुबह पानीपत से शुरू होकर जींद से गुजरेगी। इसके लिए जिला मुख्यालय पर व्यवस्थाओं की तैयारियों के लिए पार्टी प्रदेष प्रवक्ता विजेंद्र रेढू को जिम्मेवारी सौंपी गई। जबकि जिलाध्यक्ष रामफल कुंडू, सभी हल्काध्यक्ष सुखजिंद्र सिंह, सुबे सिंह लोहान, अंग्रेज नैन दनौदा, जोगिन्द्र कालवा सहित सभी कार्यकर्ता जिला जींद की सीमा करंसिधू गांव से कलश यात्रा को लाएंगे। इस दौरान रास्ते में आने वाले गांवों के बस स्टैंड पर यात्रा पर पुष्पांजली अर्पित की जाएगी। यात्रा का समापन जिला कुरूक्षेत्र में किया जाएगा। इस मौके पर सुमित्रा देवी, जयकुमार पवार, विद्या रानी दनौदा, राजमोहन राणा, सुदेश कंडेला, संतरो जागलान, जयनारायण सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
December 27, 2024

फन फेयर मेले में 150 फुट लंबा केक काट शहीदों को किया नमन

फन फेयर मेले में 150 फुट लंबा केक काट शहीदों को किया नमन
जींद : पुराना बस अड्डा परिसर में आयोजित किए जा रहे फेयर मेले में शहीदों को नमन करते हुए कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के तौर पर नागरिक अस्पताल के डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला व भाजपा नेता राजन चिल्लाना, कार्तिक भोला ने शिरकत की। कार्यक्रम के दौरान शहीदों को याद करते हुए 150 फुट लंबा केक काटा गया। फन फेयर मेले का आयोजन आगामी 15 जनवरी तक किया जा रहा है। इस मौके पर राकेश कौशिक, कृष्ण कुमार, दीपक कुमार, सत्ता पहलवान, हर्ष कुमार, जितेंद्र पोपली सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। 
नागरिक अस्पताल के डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला, भाजपा नेता राजन चिल्लाना ने कहा कि जोरावर सिंह व फतेह सिंह देश व धर्म की रक्षा के लिए सवोच्च बलिदान दिया। उनकी शहादत को याद कर हर भारतीय का सीना गर्व से ऊंचा होता है और सिर श्रद्धा से झुक जाता है। हमें उनसे प्रेरणा लेकर अपने अंदर अपने देश व धर्म की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए। डा. भोला ने कहा कि आज भागदौड़ भरी जिंदगी में हम अपने लिए कुछ पल निकाल लें तो मानसिक बीमारियों से बच सकते हैं। ऐसे में यह मेले बहुत कारगर साबित होते हैं। इन मेलों में परिवार सहित आकर लोग परेशानियों को भूल जाते हैं और कुछ पल सकून के बिताते हैं। जो उनमें एक नई ऊर्जा देता है। वो भी स्वयं अपने परिवार सहित इस मेले में आए हैं और मेले का जमकर लुत्फ उठाया है। मेले में फन के साथ.साथ आमजन को सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है।
December 27, 2024

7 दिन का राष्ट्रीय शोक: Manmohan Singh के निधन पर यहां के बैंकों और स्कूलों में रहेगी छुट्टी, दिल्ली में कार्यक्रम रद्द

7 दिन का राष्ट्रीय शोक: Manmohan Singh के निधन पर यहां के बैंकों और स्कूलों में रहेगी छुट्टी, दिल्ली में कार्यक्रम रद्द

Wednesday, December 25, 2024

December 25, 2024

पहले की सरकारों में भय, भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद और क्षेत्रवाद का था बोलबाला, विपक्ष को तकलीफ हो रही है कि पोर्टल के माध्यम से जनता को क्यों मिल रहा लाभ - मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने गुरुग्राम में राज्य स्तरीय सुशासन दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत

 पहले की सरकारों में भय, भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद और क्षेत्रवाद का था बोलबाला, विपक्ष को तकलीफ हो रही है कि पोर्टल के माध्यम से जनता को क्यों मिल रहा लाभ - मुख्यमंत्री
चंडीगढ़, 25 दिसंबर – भारत रत्न से सम्मानित पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में सुशासन दिवस के अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने अधिकारियों को जन सेवा के माध्यम से सुशासन का संदेश दिया। उन्होंने सरकारी सेवकों को कहा कि हम जब अंत्योदय की बात करते हैं तो हमारे कार्य में संवेदनशीलता होनी चाहिए, जिस भी कुर्सी पर हम बैठे हैं, वह एक मौका हमें ईश्वर ने दिया है कि हम अंत्योदय के उत्थान की सोचें। इसलिए हमेशा ध्यान रखना है कि जब भी कोई व्यक्ति हमारे दफ्तर में आता है, हमसे मिलता है और अपनी समस्या रखता है तो उसे संवेदनशीलता से समझें। उसका दिया हुआ कागज, दरखास्त, वह सिर्फ एक कागज का टुकड़ा नहीं है, बल्कि उसके दर्द का निचोड़ है, इसलिए उस कागज के पीछे की कहानी को समझें और जिस दिन हम उस कहानी को समझ पाए, तो मान लेना हम अपने सुशासन के प्रयास में सफल हो गए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सुशासन दिवस के अवसर पर हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि हम हरियाणा प्रदेश को ऐसा बनाएंगे, जहां विकास समावेशी होगा, जहां नागरिक को अपनी क्षमताओं को पहचानने और निखारने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में सरकार ने अनेक निर्णय लेकर जनता के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का काम किया है। आज घर बैठे सुविधाओं का लाभ नागरिकों को मिल रहा है, यही सुशासन का सबसे बड़ा मंत्र है।
मुख्यमंत्री बुधवार को सुशासन दिवस के अवसर पर जिला गुरुग्राम में आयोजित राज्य स्तरीय सुशासन दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे।

 श्री नायब सिंह सैनी ने भारत रत्न से सम्मानित महामना पंडित मदन मोहन मालवीय व पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस पर बधाई देते हुए उन्हें नमन किया। उन्होंने कहा कि आज का यह दिन हम सभी के लिए न केवल एक स्मरणीय अवसर है, बल्कि यह अवसर हम सभी को यह प्रेरणा देता है कि हम एक बेहतर और सशक्त राष्ट्र के निर्माण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूत करें।

उन्होंने कहा कि श्री अटल बिहारी वाजपेयी ने अपने विचारों, कर्मों और दूरदर्शिता से भारत को नई दिशा और पहचान दी। उन्होंने भारत को विकसित और सशक्त बनाने के लिए सशक्त नीतियों की नींव रखी। इससे उस विकसित भारत के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ, जिसका संकल्प प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने लिया है।
सुशासन की सफलता साफ नीयत, नीति और निष्ठा पर करती है निर्भर

 मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2014 में जनसेवा का दायित्व संभालते ही हमारी सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन से सुशासन और सुशासन से सेवा का अपना अभियान शुरू किया था। ऐसे अभियान की सफलता साफ नीयत, नीति और निष्ठा पर निर्भर करती है। सुशासन के लिए सेवा की नीयत होनी चाहिए और नीतियां भी ऐसी होनी चाहिए कि उनमें भ्रष्टाचार की कोई गुंजाइश न हो। इन्हीं साफ नीयत और सही नीतियों के बलबूते हमारी सरकार सुशासन के इस अभियान में सफलता प्राप्त कर रही है। इस सफलता को प्रदेशवासियों ने भी अपना भरपूर समर्थन दिया है और लगातार तीसरी बार हरियाणा में भाजपा को जन सेवा का जनादेश दिया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार सुशासन के इस दौर को निरंतर आगे बढ़ाती रहेगी।
ई- गवर्नेंस से तय किया सुशासन का सफर

 मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने ई-गवर्नेंस की विभिन्न पहलों को अपनाते हुए सुशासन का सफर तय किया है। जमीनों की रजिस्ट्री में गड़बड़ी को रोकने के लिए रजिस्ट्री के समय प्रस्तुत किये जाने वाले विभिन्न विभागों, बोर्डों व निगमों आदि के अनापत्ति प्रमाण-पत्र ऑनलाइन जारी करने शुरू किये हैं। जमीनों के रिकॉर्ड में पारदर्शिता लाने के लिए पूरे प्रदेश में वैब-हैलरिस प्रणाली लागू की गई। राज्य सरकार ने ई-नीलामी और ई- रवाना स्कीम के माध्यम से खनन ठेकों में पारदर्शिता सुनिश्चित की। सरकार ने 'सेवा का अधिकार' कानून बनाया, जिसके तहत निर्धारित अवधि में सेवा न मिलने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई होना तय है।
 ईमानदार और पारदर्शी सुधारों से आ रहे बेहतर परिणाम

श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि राज्य सरकार ने ईमानदार और पारदर्शी प्रशासन की नींव रखी है और सरकार द्वारा किये गये सुधारों से स्थापित सुशासन के सकारात्मक परिणाम आए हैं। परिवार पहचान पत्र के माध्यम से सरकारी सेवाओं और योजनाओं का लाभ घर बैठे ही पात्र लोगों को मिल रहा है। सुशासन का ही परिणाम है कि तमाम रुकावटों को पार करते हुए हमारी सरकार ने 1 लाख 71 हजार युवाओं को बिना खर्ची-पर्ची के सरकारी नौकरियां दी हैं। आज प्रदेश में पढ़ी-लिखी पंचायतें गांवों के विकास को नई गति दे रही हैं। सुशासन के बलबूते ही प्रदेश का हर गांव लाल डोरा मुक्त हो चुका है। सी.एम. विंडो के जरिए लोगों को घर बैठे ही न्याय देने का काम हमारी सरकार ने किया है। सीएम विंडो पर 12 लाख से अधिक समस्याओं और शिकायतों का समाधान हो चुका है। सुशासन का ही परिणाम है कि अब गरीब के राशन का हक कोई दूसरा व्यक्ति नहीं मार सकता। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में 59 विभागों की 772 योजनाएं और सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध हैं, जिनका आम नागरिक घर बैठे ही लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
पहले की सरकारों में भय, भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद और क्षेत्रवाद का था बोलबाला

मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले की सरकारों में भय, भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद और क्षेत्रवाद का बोलबाला था। हमारी सरकार ने एक-एक कर भ्रष्टाचार के सभी रास्तों को बंद किया है। चाहे सी.एल.यू. के नाम पर लूट को बंद करना हो, सरकारी नौकरियां सिर्फ मेरिट पर देने का काम हो, कर्मचारियों के तबादलों को ऑनलाइन करने का संकल्प हो, चाहे मिट्टी के तेल के खेल को बंद कर हर गरीब को मुफ्त गैस सिलेंडर देने की सोच हो या फिर गरीबों के राशन, पेंशन, वजीफों, सब्सिडी में चल रहे फर्जीवाड़े को बंद करने की बात हो, इन सुशासन की पहलों को हमने अपनाया है।
विपक्ष को तकलीफ हो रही है कि पोर्टल के माध्यम से जनता को क्यों मिल रहा लाभ

मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष के नेता दुष्प्रचार करते थे कि जब वे सरकार में आएंगे तो पोर्टल को बंद कर देंगे। उन्हें इस बात से तकलीफ हो रही है कि पोर्टल के माध्यम से जनता को लाभ क्यों मिल रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन्हीं पोर्टल के माध्यम से हमारी सरकार ने किसानों के खातों में सीधे पैसा पहुंचाया है। पिछले 10 सालों में किसानों के खातों में 1.25 लाख करोड़ रुपये सीधे डाले गए हैं। इतना ही नहीं, इस साल बारिश कम होने के कारण किसानों पर पड़े आर्थिक बोझ को कम करने के लिए 2 हजार रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से 825 करोड़ रुपये सीधे किसानों के खातों में भेजे जा चुके हैं, ये भी पोर्टल की बदौलत ही संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि पहले बुजुर्गों को पेंशन बनवाने के लिए दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते थे। लेकिन पोर्टल के ही कारण अब बुजुर्गों की घर बैठे ही पेंशन बनने लगी है। पिछले 10 सालों में लाखों बुजुर्गों की पेंशन घर बैठे ऑनलाइन बनी है।
 मुख्यमंत्री ने विपक्षी दल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हाल ही के विधानसभा चुनाव से पहले विपक्ष के एक प्रत्याशी ने तो अपना राज आने पर पोर्टल बंद करने, एक अन्य प्रत्याशी ने पहले अपना घर भरने तक की बातें कही। इतना ही नहीं, विपक्ष के एक अन्य प्रत्याशी ने तो 50 वोटों पर एक नौकरी देने तक का ऐलान किया था। उनकी यह सोच सुशासन की सोच नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाली सोच है।

 श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि चुनाव परिणामों से पहले उन्होंने युवाओं से वादा किया था कि वे 25 हजार युवाओं को पहले सरकारी नौकरी ज्वाइन करवाएंगे, उसके बाद स्वयं शपथ ग्रहण करेंगे और अपने इस वायदे को उन्होंने पूरा करके दिखाया। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की गांरटियों पर अपने समर्थन की मोहर लगाकर सुशासन की सरकार को बरकरार रखने के लिए हरियाणा की जनता का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में की गई सुशासन की ये पहलें प्रमाण हैं कि सुशासन हमारे लिए सिर्फ नारा नहीं, बल्कि 'विकसित हरियाणा-विकसित भारत' की आत्मा है।
राज्य सरकार की सुशासन की पहलों से समाज के हर वर्ग से जुड़े लोगों का जीवन हुआ आसान – मुख्य सचिव विवेक जोशी

 इस अवसर पर मुख्य सचिव डॉ विवेक जोशी ने मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी का स्वागत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सरकार लगातार सुशासन की पहल कर रही है। आमजन द्वारा शिकायतें दर्ज़ करवाने और उनके त्वरित समाधान के लिए सी.एम. विंडो की बात हो, समय पर काम न होने पर स्वतः अपील के लिए ऑटो अपील सॉफ्वेयर की लॉन्चिंग हो, या फिर किसान को बिजाई से लेकर फसल बेचने तक की सुविधा सिंगल प्लेटफार्म पर प्रदान करने के उद्देश्य से 'मेरी फसल- मेरा ब्योरा' पोर्टल की शुरुआत करना हो, राज्य सरकार ने ऐसी अनेक पहल की हैं, जिनके माध्यम से समाज के हर वर्ग से जुड़े लोगों का जीवन आसान हुआ है।
उन्होंने कहा कि स्वच्छता से सकारात्मकता आती है और जब सकारात्मकता प्रबल होती है तो नकारात्मकता का भाव धीरे-धीरे क्षीण होता जाता है। इसी सोच के साथ, प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों, शहरी स्थानीय निकायों, पंचायती राज संस्थाओं, सार्वजनिक स्थानों और सरकारी कार्यालयों में ‘स्वच्छ हरियाणा मिशन’ के अंतर्गत 31 जनवरी, 2025 तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत राज्य सरकार की कार्यालय प्रक्रिया नियमावली में दिए दिशा-निर्देशों के अनुरूप दस्तावेज रिटेंशन  को सुव्यवस्थित करने और अप्रचलित रिकॉर्ड को हटाने के साथ ही रिकॉर्ड प्रबंधन पर भी बल दिया जाएगा। इस विशेष अभियान का उद्देश्य सरकारी कार्यालयों और अधिकारियों के साथ जनता के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए उनके संबद्ध या अधीनस्थ कार्यालयों, सार्वजनिक उपक्रमों आदि समेत सभी सरकारी कार्यालयों में सफाई को बढ़ावा देना है।
उन्होंने कहा कि सुशासन केवल सरकारी नीतियों और प्रक्रियाओं का ही सरलीकरण नहीं, बल्कि उन अधिकारियों और कर्मचारियों के संकल्प का भी प्रतिफल है, जो पर्दे के पीछे काम करते हैं। इनके इसी संकल्प के सम्मान में ‘हरियाणा सुशासन पुरस्कार योजना’ के तहत समर्पण, नवोन्मेष और सत्यनिष्ठा के सच्चे नायकों को सम्मानित किया जाता है।
 समारोह में विधायक श्री मुकेश शर्मा, जीएमडीए के सीईओ श्री श्यामल मिश्रा, पूर्व सांसद श्रीमती सुनीता दुग्गल, सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव श्री सी. जी. रजीनीकांथन और सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के महानिदेशक श्री के. एम. पांडुरंग सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।

Tuesday, December 24, 2024

December 24, 2024

हरियाणा के इस SDM ऑफिस में जींस पहनने पर रोक, महिला HCS अधिकारी का आदेश

हरियाणा के इस SDM ऑफिस में जींस पहनने पर रोक, महिला HCS अधिकारी का आदेश 
हिसार: हरियाणा में एक महिला अफसर का आदेश चर्चा में है। हिसार SDM ज्योति मित्तल ने आदेश जारी किया है, जिसमें सभी कर्मचारियों को कार्यालय में जींस पहनने पर रोक लगा दी गई है। महिला एसडीएम ने कहा है कि ऑफिस में औपचारिक परिधान यानि फॉर्मल ड्रेस ही पहनें।वहीं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को अपने ड्रेस में ऑफिस आने के लिए भी कहा गया है।
*क्या कहा गया है आदेश में*

एसडीएम ज्योति मित्तल ने अपने आदेश में कहा है कि उप मंडल अधिकारी हिसार कार्यालय में कार्यरत सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को आदेशित किया जाता है कि ड्यूटी के दौरान औपचारिक परिधान (फार्मल ड्रेस) कार्यालय में पहनना सुनिश्चित करें। जींस आदि कार्यालय में ड्यूटी के दौरान ना पहनें व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी निर्धारित वर्दी पहनकर ही कार्यालय में आयें। आदेशों की पालना दृढ़ता से की जाए।
Haryana SDM Jyoti Mittal
एसडीएम का आदेश. (सोर्स- प्रेस रिलीज)
ज्योति मित्तल ने आज ही ग्रहण किया पदभार

एचसीएस अधिकारी ज्योति मित्तल ने आज ही हिसार के उपमंडल अधिकारी (एसडीएम) के रूप में पदभार ग्रहण किया है। पदभार संभालते ही उन्होंने ड्रेस कोड का आदेश जारी कर दिया। इसके अलावा पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने उपमंडल के विकास व प्रशासनिक कार्यों को कुशलतापूर्वक आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। इस अवसर पर एसडीएम ज्योति मित्तल ने कहा कि नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान और पारदर्शी प्रशासन उनकी प्राथमिकता होगी. उन्होंने अधिकारियों से टीम भावना के साथ कार्य करने का आह्वान किया और सभी विभागों के समन्वय से विकास कार्यों को गति देने पर जोर दिया।
*कई अहम पदों पर रह चुकी हैं ज्योति मित्तल*

हिसार एसडीएम का पदभार संभालने के बाद उन्होंने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं को प्राथमिकता से हल कर जनता की परेशानी को दूर किया जाएगा। क्षेत्र के विकास पर उनका फोकस रहेगा। एसडीएम ज्योति मित्तल इसराना एसडीएम के पद से ट्रासंफर होकर आईं हैं। इससे पहले वो नगराधीश रोहतक, हिसार में जिला परिषद अतिरिक्त सीईओ, खरखौदा व गुहला चीका में एसडीएम तथा हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी की पहली महिला सचिव व चिकित्सा शिक्षा अनुसंधान विभाग पंचकूला में संयुक्त निदेशक जैसे पद संभाल चुकी हैं।

Monday, December 23, 2024

December 23, 2024

मुख्यमंत्री ने की इंद्री के विकास कार्यों के लिए अलग से 5 करोड़ रुपये देने की घोषणा

मुख्यमंत्री ने की इंद्री के विकास कार्यों के लिए अलग से 5 करोड़ रुपये देने की घोषणा
चंडीगढ़, 23 दिसंबर - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने आज इंद्री विधानसभा क्षेत्र को विकास परियोजनाओं की सौगात देते हुए लगभग 11 करोड़ 33 लाख रुपये की लागत की कुल 4 परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। इनमें मुगल माजरा गांव में 33 के.वी. सब-स्टेशन तथा मटक माजरी गाँव में स्विमिंग पूल का उद्घाटन शामिल है। इन पर 9 करोड़ 41 लाख रुपये की लागत आई है। इनके अलावा मुख्यमंत्री ने बीबीपुर जाटान व दनियालपुर के उप स्वास्थ्य केंद्रों का शिलान्यास किया। इन पर 1 करोड़ 28 लाख रुपये की राशि खर्च की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने सोमवार को जिला करनाल के इंद्री विधानसभा क्षेत्र में आयोजित धन्यवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इंद्री हल्कावासियों के लिए घोषणाओं की झड़ी लगाई। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि महाग्राम योजना के तहत गाँव संगोहा व संघोई में पेजयल, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट व सीवरेज लाइन बिछाने का कार्य तीव्र गति से किया जायेगा, इस पर 24 करोड़ रुपए की लागत आएगी।
मुख्यमंत्री ने इंद्री में छठ पूजा घाट बनाने, पीडब्ल्यूडी की सड़कों के नवीनीकरण के लिए 10 करोड़ रुपये तथा मंडी बोर्ड की सड़कों के नवीनीकरण के लिए 5 करोड़ रुपये की राशि देने की घोषणा की। साथ ही, इंद्री हलके के स्कूलों के नवीनीकरण और उनके रखरखाव के लिए 5 करोड रुपए देने की भी घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि बड़ा गांव के सब सेंटर को पीएचसी में अपग्रेड किया जाएगा। हर्बल पार्क के विस्तार और सौंदर्यीकरण का कार्य तीव्रता से किया जायगा। धनोरा एस्केप में पानी के कारण प्रभावित होने वाले गांवों की समस्या का भी निराकरण किया जाएगा, ताकि जलभराव के कारण फसलों को नुकसान न हो।  
इसके अलावा, गुढ़ा इंद्री में वार्ड नंबर 10, 11, 12, 13 में बसे लोगों को मालिकाना हक देने के संबंध में मुख्यमंत्री ने कहा कि इसका निरीक्षण करके नियमानुसार हल निकलवाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इंद्री जैनपुर रोड से इंद्री खेड़ा रोड तक इंद्री एस्केप ड्रेन के साथ 2.5 किलोमीटर के कच्चे रास्ते को पक्का किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि इंद्री एस्केप पर वीआर ब्रिज बनाया जायगा और पुराने पुल का नवीनीकरण भी किया जाएगा। इंद्री एस्केप पर आरडी 0-5200 से दायीं ओर रास्ते का निर्माण किया जायगा। उन्होंने कहा कि इंद्री बाईपास को फोर लेन करने के लिए फिजिबिलिटी चेक करवाकर इस कार्य को आगे बढ़ाया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने उपरोक्त घोषणाओं के अलावा, इंद्री के विकास कार्यों के लिए अलग से 5 करोड़ रुपये देने की घोषणा की।
इस अवसर पर विधायक श्री राम कुमार कश्यप सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।
December 23, 2024

संविधान को खतरे में बताने वाली कांग्रेस आज खुद खतरे में है, देश की जनता ने कांग्रेस को नकारा - नायब सिंह सैनी

संविधान को खतरे में बताने वाली कांग्रेस आज खुद खतरे में है, देश की जनता ने कांग्रेस को नकारा - नायब सिंह सैनी
चंडीगढ़, 23 दिसंबर - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने सोमवार को जिला करनाल के इंद्री विधानसभा क्षेत्र में आयोजित धन्यवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की जनता ने भाजपा सरकार की नीतियों पर विश्वास जताकर हरियाणा में लगातार तीसरी बार भाजपा सरकार बनाकर जन विरोधी ताकतों को हराने का काम किया है। जनता ने उन ताकतों को करारा जवाब देने का काम किया है जो संविधान को खतरा बताकर अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने का काम कर रही थी। कांग्रेस बोलती थी कि संविधान को खतरा है, जबकि सच्चाई यह है कि संविधान को कोई खतरा नहीं है, खतरा तो कांग्रेस को है। देश की जनता ने कांग्रेस को नकार दिया है।
मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता चुनावों के दौरान बोलते थे कि 50 वोट हमें दे दीजिए एक नौकरी देने का काम करेंगे, लेकिन प्रदेश की जनता ने ऐसी सोच को हराने का काम किया है। जनता ने चुनावों से पहले ही नौकरियों में बंदरबांट करने की घोषणा करने वाले लोगों को बाहर का रास्ता दिखाया है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता ने भाजपा सरकार बनाकर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने, अंत्योदय दर्शन के अनुरूप सबसे पहले सबसे गरीब के उत्थान की नीति, सबका साथ- सबका विकास तथा हरियाणा एक -हरियाणवी एक की भावना से जनकल्याण की नीतियों को जीताने का काम किया है।

 उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने बिना पर्ची-बिना खर्ची के हरियाणा के लाखों युवाओं को सरकारी नौकरियां देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार पिछले 10 वर्षों में हमने हरियाणा के विकास के लिए काम किया है, तीसरे कार्यकाल में भी हमारी सरकार तीन गुना अधिक गति से विकास कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि यह रैली इंद्री के विकास को एक नई गति, नई दिशा देने का काम करेगी।
 मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनावों के दौरान कांग्रेस और कांग्रेस के सहयोगी दलों के पास बोलने के लिए कुछ नहीं था। 55 सालों में कांग्रेस ने गरीबों के बारे में विचार नहीं किया, वे सिर्फ गरीबी हटाओ का नारा देते थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 10 वर्षों में जो कहा, उसे तो धरातल पर उतारा ही और जो नहीं भी कहा, उसको भी धरातल पर उतारने का काम किया है।

 श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि कांग्रेस के 10 वर्ष के शासन में इंद्री में मात्र 391 करोड़ रुपये के विकास कार्य करवाए गए, जबकि भाजपा सरकार के 10 वर्ष के कार्यकाल में इंद्री में 1300 करोड़ रुपये विकास कार्यों पर खर्च किए गए हैं। पहले पैसा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता था, गरीब व्यक्ति सुविधाओं से वंचित रह जाता था। परंतु हरियाणा प्रदेश की जनता ने ऐसी भ्रष्टाचारी पार्टी, जो क्षेत्रवाद को जन्म देती थी और परिवारवाद को बढ़ावा देती थी, ऐसी सरकार को बाहर करने का काम किया है। कांग्रेस के लोग कह रहे हैं ईवीएम खराब हो गई, लेकिन वास्तविकता तो यह है कि ईवीएम खराब नहीं कांग्रेस की नीतियां खराब थी और उन नीतियों के कारण ही जनता ने कांग्रेस को बाहर का रास्ता दिखाने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में चाहे हरियाणा प्रदेश या देश के अंदर रोड कनेक्टिविटी, रेलवे कनेक्टिविटी या एयर कनेक्टिविटी की बात हो, एम्स बनाने की बात हो, कॉलेज और मेडिकल कॉलेज बनाने की बात हो, भाजपा सरकार ने तेज गति से इस देश और प्रदेश को आगे बढ़ाने का काम किया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आयुष्मान -चिरायु योजना के तहत हरियाणा प्रदेश के 16 लाख परिवारों के इलाज पर 2139 करोड़ रुपये की राशि सरकार ने खर्च की है। हमारी सरकार हर घर गृहिणी योजना के तहत 500 रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध करवा रही है। जिससे 13 लाख परिवारों को इसका लाभ मिल रहा है।

 मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा में 5 लाख महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा गया है और अब तक 1,45,773 महिलाओं को  लखपति दीदी बनाया जा चुका है। पिछले 10 वर्षों में हमारी सरकार ने हर घर नल से स्वच्छ जल पहुँचाया है और गांवों को 24 घंटे बिजली प्रदान कर रही है।
 श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि इस कार्यकाल में हमारी सरकार 5 लाख मकान बना कर गरीबों को देने का काम करेगी। इसके अलावा, राज्य सरकार ने यह भी निर्णय लिया है कि प्रदेश में एक लाख परिवारों को 100- 100 गज के प्लॉट दिए जाएंगे, इसके लिए योजना तैयार कर ली गई है।

 इस अवसर पर विधायक श्री राम कुमार कश्यप ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनी है। उन्होंने इंद्री हल्कावासियों के लिए आज 11 करोड़ रुपये की लागत की विकास परियोजनाओं की सौगात देने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। श्री राम कुमार कश्यप ने विधानसभा क्षेत्र से जुड़े विकास कार्यों का मांग पत्र भी मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत किया।
December 23, 2024

हरियाणा सेवा का अधिकार आयोग ने अधिसूचित सेवा प्रदान करने में देरी के लिए एसडीओ पर लगाया 3,000 रुपये का जुर्माना

हरियाणा सेवा का अधिकार आयोग ने अधिसूचित सेवा प्रदान करने में देरी के लिए एसडीओ पर लगाया 3,000 रुपये का जुर्माना
चंडीगढ़, 23 दिसंबर - हरियाणा सेवा का अधिकार आयोग ने महेंद्रगढ़ के एक कॉलेज को बिजली कनेक्शन देने में देरी के लिए उपमंडल अधिकारी (एसडीओ) पर 3,000 रुपये का जुर्माना लगाया है।

आयोग के प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि श्रीमती अनु यादव ने अपने भाई श्री सुमित यादव की सहायता से आयोग से संपर्क कर कहा था कि दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (डीएचबीवीएन) द्वारा लाइनों को स्थानांतरित करने का कार्य बहुत धीमा और विलम्बित है।

मामले के तथ्यों पर विचार करने के बाद, आयोग ने पाया कि हालांकि काम अब पूरा हो गया है, लेकिन यह जिला प्रशासन के त्वरित सहयोग से आयोग के हस्तक्षेप के बाद ही पूरा हुआ है। आयोग ने कहा कि काम पूरा होने में बिना किसी ठोस कारण के देरी हुई और इसे पहले पूरा किया जा सकता था।  
आयोग ने पाया कि एसडीओ श्री हनुमान सिंह ने पुलिस बल की मदद से खुद लाइन को स्थानांतरित करने में सफल रहे। इसलिए, ड्यूटी मजिस्ट्रेट को बदलने के लिए उनका पहले का अनुरोध, जो पहले से ही उन्हें सौंपा गया था, अनुचित प्रतीत हुआ। यह कनेक्शन एक कॉलेज के लिए था और किसी भी देरी से इसकी सामान्य कार्यप्रणाली बाधित हो सकती थी।
आयोग ने कहा कि डीएचबीवीएन को ऐसी स्थितियों में अधिक सक्रिय और विचारशील दृष्टिकोण अपनाना चाहिए। आयोग ने इस मामले में एसडीओ की भूमिका को ‘असंतोषजनक’ बताया और उन्हें अधिसूचित सेवा प्रदान करने में देरी के लिए जिम्मेदार ठहराया। महेंद्रगढ़ के अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिए गए हैं कि वे संबंधित एसडीओ के दिसंबर 2024 के वेतन से 3,000 रुपये जुर्माना राशि की कटौती सुनिश्चित करे, जिसका भुगतान जनवरी 2025 में किया जाए और इसे राज्य के खजाने में जमा करवाया जाएगा। संबंधित एक्सईएन को इस मामले में 25 जनवरी, 2025 तक आयोग को अनुपालन रिपोर्ट भेजने के लिए कहा गया है।
December 23, 2024

युवक की शादी तय हुई तो प्रेमिका ने उसका प्राइवेट पार्ट ही काट दिया, उसके बाद जानिए क्या हुआ

युवक की शादी तय हुई तो प्रेमिका ने उसका प्राइवेट पार्ट ही काट दिया, उसके बाद जानिए क्या हुआ
मुजफ्फरनगर : रिश्ता तय होने से खफा प्रेमिका ने कागज काटने वाले कटर से प्रेमी का गुप्तांग काट दिया। गंभीर रूप से घायल प्रेमी के जिला अस्पताल से मेरठ रेफर कर दिया। अभी पुलिस को तहरीर नहीं मिली है लेकिन पुलिस ने प्रेमिका को हिरासत में ले लिया है। दोनों एक ही गांव के रहने वाले है और मुस्लिम बिरादरी के हैं।
चरथावल थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी मुस्लिम बिरादरी के प्रेमी युगल में आठ से साल से प्रेम संबंध थे। दोनों ने एक साथ रहने की कमस खाई थी। इसकी जानकारी दोनों के स्वजन को भी थी और उन्होंने दोनों को काफी समझाने का प्रयास किया था, क्योंकि दोनों एक ही गली में रहते हैं। एक माह पहले प्रेमी के स्वजन ने उसका रिश्ता मेरठ जिले के एक कस्बे से कर दिया था।

शनिवार को प्रेमिका ने आखिर बार प्रेमी से मिलने की बात कही। बताया गया है कि रविवार सुबह प्रेमी वैगनआर लेकर सुबह आठ बजे गांव से निकला और रास्ते में प्रेमिका को साथ बैठा लिया। दोनों ने पहले एक होटल में खाना खाया और इसके बाद प्रेमी युगल सिविल लाइंस थानाक्षेत्र में स्थिति कमल टॉकिज के पास एक गेस्ट हाउस के कमरे में पहुंचे।
*प्रेमिका पर था कटर*

बताया गया है कि साढ़े तीन बजे जब दोनों आपत्तिजनक स्थिति में थे, तभी प्रेमिका ने पहले से साथ लेकर आई कागज काटने वाले कटर से प्रेमी का गुप्तांग काट दिया। छीना झपटी में प्रेमिका के हाथ में भी कटर लग गया। प्रेमी के शोर मचाने पर आसपास के लोग आ गए। उन्होंने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस दोनों को लेकर जिला अस्पताल पहुंची।
*जिला अस्पताल पहुंचे पुलिस अधिकारी*

एएसपी एवं सीओ सिटी व्योम बिंदल व सिविल लाइंस थाना प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह जिला अस्पताल पहुंचे और दोनों से पूछताछ करने के बाद दोनों के स्वजन को जानकारी देने के लिए चरथावल थाना पुलिस को सूचित कर दिया। प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने प्रेमी की हालत को देखते हुए उसे मेरठ रेफर कर दिया। प्रेमिका को प्राथमिक उपचार दिलाने के बाद पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
*किसी ने नहीं दी तहरीर*

सिविल लाइंस थाना प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह ने बताया, इस संबंध में अभी किसी ने तहरीर नहीं दी है। छीना झपटी में हाथ में कटर लगने से युवती भी चोटिल हो गई। प्राथमिक उपचार के बाद युवती पुलिस की हिरासत में है। उन्होंने युवती की 22 साल और युवक की 24 साल उम्र बताई है। दोनों एक ही जाति के हैं और मुस्लिम बिरादरी से हैं।

Sunday, December 22, 2024

December 22, 2024

सीआरपीएफ जवान ऊधमपुर में शहीदए सैन्य सम्मान के साथ दी अंतिम विदाई

सीआरपीएफ  जवान ऊधमपुर में शहीदए सैन्य सम्मान के साथ दी अंतिम विदाई
अंतिम विदाई में सेना के जवानों के अलावा स्थानीय पुलिस और गणमान्य लोग मौजूद रहे
जींद : जींद में नरवाना रोड निवासी सीआरपीएफ सिपाही नरेंद्र कुमार ऊधमपुर में शहीद हो गए। 21 दिसंबर सुबह 9 बजे नरेंद्र कुमार ड्यूटी पर तैनात थे, तभी उन्हें हार्ट अटैक आ गया। अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में उनकी मौत हो गई। रविवार दोपहर साढ़े 12 बजे पटियाला चौक के पास श्मशान घाट में सैन्य सम्मान के साथ 38 वर्षीय शहीद नरेंद्र कुमार को नम आंखों के साथ अंतिम विदाई दी गई। उनकी अंतिम विदाई में सेना के जवानों के अलावा स्थानीय पुलिस और काफी संख्या में लोग शामिल हुए। 
शहीद नरेंद्र कुमार के बड़े भाई बिजेंद्र सिंह यादव ने बताया कि 12 साल पहले नरेंद्र सीआरपीएफ में स्पोट्र्स कोटे से भर्ती हुआ था। नरेंद्र बास्केटबाल का इंटरनेशनल प्लेयर था। वह नेशनल में पांच गोल्ड और स्टेट में छह साल तक चैंपियन रहा। नरेंद्र कुमार भर्ती होने के बाद बंगलुरुए श्रीनगरए पिंजौरए पिंजुखियाए गुवाहाटी आसामए छत्तीसगढ़ए जम्मू तथा झारखंड में ड्यूटी रही। फिलहाल वह ऊधमपुर में तैनात थे। एक दिसंबर को 15 दिन की छुट्टी पर नरेंद्र आए थे। इसके बाद 15 दिसंबर को ड्यूटी पर चले गए थे। नरेंद्र छह साल तक कोबरा कंमाडो रहे। झारखंड और आसाम में कोबरा कमांडो के रूप में ड्यूटी पर रहे।  बिजेंद्र यादव ने बताया कि नरेंद्र ने 9 साल की उम्र में ही बास्केटबाल खेलना शुरू कर दिया था। नरेंद्र ने इलेक्ट्रिकल में बीटैक किया हुआ है। नरेंद्र को पांच साल का बेटा भी है। शहीद नरेंद्र की अंतिम विदाई में सैकड़ों लोग पहुंचे और नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि दी। सीआरपीएफ की टुकड़ी ने सलामी ली।