हरियाणा के सभी स्कूलों में 15 दिन की छुट्टियां; शिक्षा विभाग का आदेश जारी, प्राइवेट स्कूलों पर भी लागू होगा, मगर 10वीं-12वीं के स्टूडेंट्स...
चंडीगढ़ : हरियाणा के सभी स्कूलों में सर्दी की छुट्टियों की घोषणा कर दी गई है। शिक्षा विभाग ने आज शुक्रवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। जिसमें कहा गया है कि, प्रदेश के सभी स्कूल शीतकालीन छुट्टियों के तहत 1 जनवरी से 15 जनवरी 2024 तक बंद रहेंगे।
यानि आदेश प्राइवेट स्कूलों पर भी लागू होगा। वहीं सभी स्कूल 16 जनवरी, 2025 को पुनः खुलेंगे। इससे पहले हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने स्कूलों में सर्दी की छुट्टियों की जानकारी दी थी और कहा था कि जल्द ही शिक्षा विभाग आदेश जारी करेगा।
हालांकि, आदेश में 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए अहम सूचना है। आदेश में कहा गया गया है कि बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर 10वीं और 12वीं स्टूडेंट्स को छुट्टियों के बीच भी निर्धारित शेड्यूल में स्कूल बुलाया जा सकता है।
No comments:
Post a Comment