Thursday, January 2, 2025
विकसित हरियाणा में आमजन की अपेक्षाओं पर खरा उतरना सरकार की प्राथमिकता : नायब सिंह सैनी*
*विकसित हरियाणा में आमजन की अपेक्षाओं पर खरा उतरना सरकार की प्राथमिकता : श्री नायब सिंह सैनी*
*मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरुग्राम में प्रदेश के विभिन्न जिलों के चार्टेड अकाउंटेंट्स के साथ की बजट पूर्व परामर्श बैठक*
चंडीगढ़, 2 जनवरी – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि विकसित हरियाणा में आमजन की अपेक्षाओं पर खरा उतरना सरकार की प्राथमिकता है। सरकार की ओर से तय प्राथमिकताओं का प्रभावी रूप से क्रियान्वयन हो इसके लिए सकारात्मक सुझावों के लिए सरकार के दरवाजे हमेशा खुले रहेंगे।मुख्यमंत्री आज गुरुग्राम में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए आयोजित बजट पूर्व परामर्श बैठक (प्री बजट कंसल्टेशन) के दूसरे सत्र को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टेड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया से सम्बंधित विभिन्न जिला शाखाओं के प्रतिनिधियों ने आगामी बजट के लिए अपने सुझाव रखें। इस बैठक में सोहना के विधायक श्री तेजपाल तंवर व गुरुग्राम के विधायक श्री मुकेश शर्मा भी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री ने बजट पूर्व परामर्श के लिए पहुंचे चार्टेड अकाउंटेंट्स को नववर्ष की शुभकामनाएं दी और कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को व्यवस्थित करने में आपकी महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि बजट पूर्व आयोजित की जा रही ये परामर्श बैठक सरकार की बजट से पहले की तैयारियों का हिस्सा है। सरकार बजट से पहले प्रदेश की आर्थिक उन्नति से संबंधित अलग-अलग सेक्टर के महत्वपूर्ण लोगों के साथ बैठकें कर रही है। बजट से पहले हर साल होने वाली इन बैठकों के जरिये विभिन्न सेक्टर्स से इनपुट लिए जाते हैं और बजट में उनका समावेश किया जाता है, जिससे सरकार को नीतियां बनाने और संशोधन या सुधार करने में काफी मदद मिलती है।
मुख्यमंत्री ने बैठक में मौजूदा टैक्स सेवाओं में आवश्यक सुधार व रेवेन्यू जनरेट करने के लिए सुझाव आमंत्रित करते हुए कहा कि यह आमजन की सरकार है जो अंत्योदय उत्थान के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि आपसे मिले सुझावों के माध्यम से बनाई गई सरकार की नीतियां व उनके क्रियान्वयन को लेकर हमारी प्रतिबद्धता प्रदेश के आर्थिक विकास की नींव बन रहे हैं। श्री नायब सिंह सैनी ने बजट पूर्व परामर्श बैठक में पहुंचे प्रतिनिधियों के सुझावों को ध्यानपूर्वक सुना और आगामी बजट में आवश्यक विषयों पर विचार करने का आश्वासन भी दिया।
बैठक में मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री राजेश खुल्लर ने बताया कि पिछले पांच वर्षों में आयोजित बजट पूर्व परामर्श बैठक (प्री बजट कंसल्टेशन) में प्राप्त महत्वपूर्ण सुझावों में से 407 सुझावों को पिछले विभिन्न वर्षों में बजट में समाहित किया गया है। उन्होंने बताया कि पूर्व में प्राप्त सुझावों के माध्यम से प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में आर्थिक उन्नति का मार्ग प्रशस्त हुआ है।
इस अवसर पर वित्त, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी, मुख्यमंत्री के ओएसडी श्री राज नेहरू सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
ओलंपिक मेडलिस्ट मनु भाकर को खेल रत्न अवॉर्ड; विश्व चेस चैंपियन गुकेश सहित 3 और खिलाड़ी सम्मानित, विजेताओं में कोई क्रिकेटर नहीं
फरीदाबाद कैफे में यह काम करते मिले 8 लड़के और 6 लड़कियां
Aaj Ka Panchang, 2 January 2025 : आज पौष शुक्ला तृतीया तिथि, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय
Wednesday, January 1, 2025
सेबी ने साइबर सुरक्षा फ्रेमवर्क को लागू करने की समयसीमा बढ़ाई, दे दिया 3 महीने का अतिरिक्त समय
Tuesday, December 31, 2024
क्या e-PAN Card डाउनलोड करने के लिए आया है कोई मेल? स्कैमर्स कर रहे हैं चूना लगाने की कोशिश, अलर्ट रहें
भारत में जन्म लेते ही बच्चे बन जाते हैं कर्जदार! जानें हर शख्स पर है कितना विदेश कर्ज
मनीष सिसोदिया ने चुनाव लड़ने के लिए मांगा चंदा, कहा, '10 साल ईमानदारी से किया काम...'
Monday, December 30, 2024
हरियाणा लोक प्रशासन संस्थान प्रशिक्षण केंद्र गुरुग्राम में डॉ अशोक कुमार वर्मा ने दिए व्याख्यान
‘‘ये (आप पार्टी सरकार) बस अनहोनी होने का इंतज़ार कर रहे है’’ - अनिल विज
ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने जगाधरी रोड पर टांगरी बांध क्रासिंग रोड पर ट्रैफिक लाइट लगाने के निर्देश दिए
चंडीगढ़/अम्बाला, 30 दिसम्बर : हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि जगाधरी रोड पर टांगरी बांध रोड क्रॉसिंग पर ट्रैफिक लाइट लगाई जाए ताकि वाहन चालकों को इस क्षेत्र से निकलने में आसानी हो सके।
श्री विज आज अपने आवास पर नगर परिषद के अधिकारियों की बैठक में दिशा-निर्देश दे रहे थे।
कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि टांगरी बांध रोड बेहतर बनने की वजह से इस एरिया में जगाधरी रोड पर अब अत्याधिक ट्रेफिक बढ़ गया है। यहां वाहन तेजी से आते हैं और वाहन चालकों की सुरक्षा एवं सुविधा को देखते हुए यहां पर ट्रेफिक लाइट की अब जरूरत है। उन्होंने कहा जिस प्रकार जगाधरी रोड पर अलग-अलग चौराहों पर ट्रेफिक लाइटें लगी है उसी प्रकार जल्द से जल्द टांगरी बांध क्रासिंग पर भी ट्रेफिक लाइट लगाई जाए।
बैठक के दौरान ऊर्जा व परिवहन मंत्री अनिल विज ने नगर परिषद अधिकारियों के साथ अम्बाला छावनी में विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की तथा अन्य कार्यों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि जनहित सुविधा को देखते हुए जल्द से जल्द मरम्मत एवं अन्य कार्यों को पूरा किया जाए।
इस अवसर पर नगर परिषद के प्रशासक सतेंद्र सिवाच, ईओ रविंद्र कुहार, एक्सईएन मनदीप सिंह सहित अन्य अधिकारी व स्टाफ मौजूद रहा।
ऊर्जा व परिवहन मंत्री अनिल विज ने विकास कार्यों को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए
बैठक में ऊर्जा व परिवहन मंत्री अनिल विज ने नगर परिषद अधिकारियों को अम्बाला छावनी में चल रहे विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कबाड़ी बाजार पुलिया का निर्माण जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने छावनी के विभिन्न क्षेत्रों में नालों व कालोनियों में सफाई व्यवस्था को बनाए रखने, सार्वजनिक शौचालयों का बेहतर रखरखाव करने, स्ट्रीट लाइटों को चैक करने व खराब को ठीक करने व अन्य दिशा-निर्देश दिए।
नगर परिषद अधिकारियों ने बताया कि छावनी में लगभग साढे 13 हजार स्ट्रीट लाइटें सीसीएमएस सिस्टम से जुड़ी है, मंत्री अनिल विज ने अन्य लाइटों को भी इसी सिस्टम से जोड़ने के निर्देश दिए। उन्होंने छावनी में सीवरेज लाइन बिछाने के कार्य को भी जल्द पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।