Breaking

Thursday, January 2, 2025

January 02, 2025

चरखी दादरी में खनन क्षेत्र में पहाड़ खिसकने की घटना को लेकर प्रकाशित समाचार पूरी तरह निराधार

चरखी दादरी में खनन क्षेत्र में पहाड़ खिसकने की घटना को लेकर प्रकाशित समाचार पूरी तरह निराधार
चंडीगढ़, 2 जनवरी - हरियाणा के चरखी दादरी के पिचोपा कलां गांव में खनन क्षेत्र में पहाड़ खिसकने की घटना और गाड़ियों के मलबे में दबे होने के संबंध में प्रकाशित खबर भ्रामक है और पूरी तरह निराधार है। घटना के संबंध में स्पष्ट किया जाता है कि इसमें किसी भी प्रकार के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। जिस व्यक्ति का घायल होना बताया जा रहा है उसे छोटे पत्थर के खिसकने से मामूली चोट लगी है, जिसको उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। उसके पैर की अंगुली में फ्रैक्चर होने के कारण प्लास्टर किया गया है।  
विभाग के उच्चाधिकारियों ने बताया कि उपायुक्त श्री मुनीश शर्मा के निर्देश पर एसडीएम श्री सुरेश कुमार और खनन अधिकारी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है जिसमें पहाड़ खिसकने जैसा कुछ प्रतीत नहीं हुआ। वहीं इस दौरान कोई खनन करने वाली मशीनरी व गाड़ी/वाहन दबा हुआ नहीं पाया गया।  
उल्लेखनीय है कि खान एवं भूविज्ञान विभाग, हरियाणा आधुनिक तकनीकों को अपनाकर अवैध खनन को रोकने का भरपूर प्रयास कर रहा है। विभाग द्वारा समय-समय पर ड्रोन के माध्यम से स्लोप स्टेबिलिटी सर्वे भी किया जाता है। साथ ही, खान सुरक्षा महानिदेशालय के दिशानिर्देशों के तहत विभिन्न तकनीकों को अपनाकर पहाड़ खिसकने से होने वाली घटनाओं में भी कमी लाने के प्रयास किए जा रहे हैं। विभाग द्वारा इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए नियमित निगरानी और सुरक्षा उपाय किए जा रहे हैं, जिससे जनता की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
विभाग ने हर स्थिति में सावधानी बरतते हुए खनन कार्यों को नियंत्रित किया है और आगामी समय में भी इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावी उपाय लागू किए जाएंगे। खनन क्षेत्र की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है, और विभाग भविष्य में तकनीकी विकास और जागरूकता अभियान के जरिए इसे और भी मजबूत बनाने की दिशा में काम कर रहा है।
January 02, 2025

विकसित हरियाणा में आमजन की अपेक्षाओं पर खरा उतरना सरकार की प्राथमिकता : नायब सिंह सैनी*


*विकसित हरियाणा में आमजन की अपेक्षाओं पर खरा उतरना सरकार की प्राथमिकता : श्री नायब सिंह सैनी*

*मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरुग्राम में प्रदेश के विभिन्न जिलों के चार्टेड अकाउंटेंट्स के साथ की बजट पूर्व परामर्श बैठक*

चंडीगढ़, 2 जनवरी – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि विकसित हरियाणा में आमजन की अपेक्षाओं पर खरा उतरना सरकार की प्राथमिकता है। सरकार की ओर से तय प्राथमिकताओं का प्रभावी रूप से क्रियान्वयन हो इसके लिए सकारात्मक सुझावों के लिए सरकार के दरवाजे हमेशा खुले रहेंगे।

        मुख्यमंत्री आज गुरुग्राम में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए आयोजित बजट पूर्व परामर्श बैठक (प्री बजट कंसल्टेशन) के दूसरे सत्र को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टेड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया से सम्बंधित विभिन्न जिला शाखाओं के प्रतिनिधियों ने आगामी बजट के लिए अपने सुझाव रखें। इस बैठक में सोहना के विधायक श्री तेजपाल तंवर व गुरुग्राम के विधायक श्री मुकेश शर्मा भी मौजूद रहे।

     

   मुख्यमंत्री ने बजट पूर्व परामर्श के लिए पहुंचे चार्टेड अकाउंटेंट्स को नववर्ष की शुभकामनाएं दी और कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को व्यवस्थित करने में आपकी महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि बजट पूर्व आयोजित की जा रही ये परामर्श बैठक सरकार की बजट से पहले की तैयारियों का हिस्सा है। सरकार बजट से पहले प्रदेश की आर्थिक उन्नति से संबंधित अलग-अलग सेक्टर के महत्वपूर्ण लोगों के साथ बैठकें कर रही है। बजट से पहले हर साल होने वाली इन बैठकों के जरिये विभिन्न सेक्टर्स से इनपुट लिए जाते हैं और बजट में उनका समावेश किया जाता हैजिससे सरकार को नीतियां बनाने और संशोधन या सुधार करने में काफी मदद मिलती है।

 

        मुख्यमंत्री ने बैठक में मौजूदा टैक्स सेवाओं में आवश्यक सुधार व रेवेन्यू जनरेट करने के लिए सुझाव आमंत्रित करते हुए कहा कि यह आमजन की सरकार है जो अंत्योदय उत्थान के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि आपसे मिले सुझावों के माध्यम से बनाई गई सरकार की नीतियां व उनके क्रियान्वयन को लेकर हमारी प्रतिबद्धता प्रदेश के आर्थिक विकास की नींव बन रहे हैं। श्री नायब सिंह सैनी ने बजट पूर्व परामर्श बैठक में पहुंचे प्रतिनिधियों के सुझावों को ध्यानपूर्वक सुना और आगामी बजट में आवश्यक विषयों पर विचार करने का आश्वासन भी दिया।

        बैठक में मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री राजेश खुल्लर ने बताया कि पिछले पांच वर्षों में आयोजित बजट पूर्व परामर्श बैठक (प्री बजट कंसल्टेशन) में प्राप्त महत्वपूर्ण सुझावों में से 407 सुझावों को पिछले विभिन्न वर्षों में बजट में समाहित किया गया है। उन्होंने बताया कि पूर्व में प्राप्त सुझावों के माध्यम से  प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में आर्थिक उन्नति का मार्ग प्रशस्त हुआ है।

        इस अवसर पर वित्तउद्योग एवं वाणिज्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगीमुख्यमंत्री के ओएसडी श्री राज नेहरू सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।


January 02, 2025

ओलंपिक मेडलिस्ट मनु भाकर को खेल रत्न अवॉर्ड; विश्व चेस चैंपियन गुकेश सहित 3 और खिलाड़ी सम्मानित, विजेताओं में कोई क्रिकेटर नहीं

ओलंपिक मेडलिस्ट मनु भाकर को खेल रत्न अवॉर्ड; विश्व चेस चैंपियन गुकेश सहित 3 और खिलाड़ी सम्मानित, विजेताओं में कोई क्रिकेटर नहीं
Khel Ratna Award Winners 2024: भारत सरकार ने 4 खिलाड़ियों को 'मेजर ध्यानचंद खेल रत्न' अवॉर्ड देने की घोषणा की है। पेरिस ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट शूटर मनु भाकर, विश्व चेस चैंपियन गुकेश डी, भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह और पैरा-ओलंपिक में जेवलिन थ्रोवर गोल्ड मेडलिस्ट प्रवीण कुमार को खेल रत्न से सम्मानित किया जाएगा।
बताया गया है कि, जिन खिलाड़ियों को खेल रत्न अवॉर्ड से नवाजा गया है। उन्हें 17 जनवरी, 2025 (शुक्रवार) को सुबह 11 बजे राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक विशेष समारोह में भारत के राष्ट्रपति से अवॉर्ड प्राप्त होंगे। 4 खिलाड़ियों को खेल रत्न के अलावा 32 खिलाड़ियों को अर्जुन अवॉर्ड देने की घोषणा भी की गई है। वहीं दो खिलाड़ियों को लाइफ टाइम अर्जुन अवॉर्ड कैटिगरी में शामिल किया गया है।
*हरियाणा की छोरी मनु भाकर ने किया था कमाल*

पेरिस ओलंपिक-2024 में सबसे पहले शूटर मनु भाकर ने ही मेडल जीता था। हरियाणा की धाकड़ छोरी मनु भाकर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग स्पर्धा में भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीता। इसी के साथ मनु भाकर ने इतिहास रच दिया था। मनु भाकर ओलंपिक शूटिंग यानि निशानेबाजी में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गईं। इससे पहले भारत के लिए निशानेबाजी में किसी महिला ने ओलंपिक मेडल नहीं जीता था।
*मनु भाकर ने एक ही ओलंपिक में 2 मेडल जीते*

पेरिस ओलंपिक में भारत को दूसरा मेडल दिलाने में भी मनु भाकर का अहम योगदान रहा। मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्सड टीम शूटिंग स्पर्धा में अपने सहयोगी निशानेबाज सरबजोत सिंह के साथ मिलकर ऐसा निशाना लगाया था कि, भारत की झोली में दूसरा ब्रॉन्ज मेडल आ गिरा था। इसी के साथ शूटर मनु भाकर ने अपने नाम एक नया खिताब हासिल किया।
मनु ने एक ही ओलंपिक में शूटिंग में 2 मेडल जीत लिए। मनु भाकर स्वतंत्र भारत के इतिहास में एक ही ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गईं। इससे पहले अबतक कोई भी भारतीय ऐसा कारनामा ओलंपिक में नहीं कर पाया है। इस तरह मनु भाकर 2 ओलंपिक पदक जीतने वाली भारत की पहली निशानेबाज भी बन गईं। मतलब, हरियाणा की बेटी मनु भाकर ने अपनी धाकड़ छाप छोड़ी थी।
वहीं ओलंपिक मेडलिस्ट मनु भाकर ने 2018 के आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में उन्होंने भारत के लिए दो गोल्ड मेडाल जीते थे। मनु भाकर ने ओलंपिक खेलों में 2 पदक, एशियाई खेलों और एशियाई चैंपियनशिप में 7 और विश्व चैंपियनशिप और विश्व कप में 21 मेडल जीते हैं। पिछले दिनों मनु भाकर को खेल रत्न अवॉर्ड देने को लेकर भारी बवाल मचा था। उन्हें खेल रत्न देने की मांग की जा रही थी।
*विजेताओं में कोई क्रिकेटर शामिल नहीं*

इस बार क्रिकेट को कोई भी अवॉर्ड नहीं मिला है। मतलब रोचक बात यह है कि खेल रत्न या अर्जुन अवॉर्ड विजेताओं में कोई भी क्रिकेटर शामिल नहीं है। वहीं कोच की श्रेणी में क्रिकेट से जुड़े किसी शख्स का नाम शामिल नहीं किया गया है।
*अर्जुन अवॉर्ड से नवाजे गए खिलाड़ी*

ज्योति याराजी(एथलेटिक्स)
अन्नू रानी(एथलेटिक्स)
नीतू(मुक्केबाजी)
स्वीटी बुरा(मुक्केबाजी)
वंतिका अग्रवाल(शतरंज)
सलीमा टेटे(हॉकी)
अभिषेक(हॉकी)
संजय(हॉकी)
जरमनप्रीत सिंह(हॉकी)
खजीत सिंह(हॉकी)
राकेश कुमार(पैरा-तीरंदाजी)
प्रीति पाल(पैरा-एथलेटिक्स)
जीवनजी दीप्ति(पैरा-एथलेटिक्स)
अजीत सिंह(पैरा-एथलेटिक्स)
सचिन सरजेराव(पैरा-एथलेटिक्स)
धर्मबीर(पैरा-एथलेटिक्स)
प्रणव सूरमा(पैरा-एथलेटिक्स)
एच होकातो सेमा(पैरा-एथलेटिक्स)
सिमरन जी(पैरा-एथलेटिक्स)
नवदीप(पैरा-एथलेटिक्स)
नितेश कुमार(पैरा-बैडमिंटन)
थुलासिमथी मुरुगेसन(पैरा-बैडमिंटन)
नित्या मति सिवन (पैरा-बैडमिंटन)
मनीषा रामदास    (पैरा-बैडमिंटन)
कपिल परमार(पैरा-जूडो)
मोना अग्रवाल(पैरा-शूटिंग)
रूबीना फ्रांसिस(पैरा-शूटिंग)
स्वप्निल रेश कुसले(शूटिंग)
सरबजोत सिंह(शूटिंग)
अभय सिंह(स्क्वैश)
साजन प्रकाश(तैराकी)
अमन(कुश्ती)
खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अर्जुन पुरस्कार (आजीवन)

सुच्चा सिंह(एथलेटिक्स)
मुरलीकांत राजाराम(पैरा-स्विमिंग)
द्रोणाचार्य पुरस्कार (नियमित श्रेणी)

सुभाष राणा (पैरा-शूटिंग)
दीपाली देशपांडे (शूटिंग)
संदीप सांगवान (हॉकी)
द्रोणाचार्य पुरस्कार (आजीवन श्रेणी)

एस. मुरलीधरन (बैडमिंटन)
अर्मांडो एग्नेलो कोलाको (फुटबॉल)
राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार

फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया
मौलाना अबुल कलाम आजाद (MAKA) ट्रॉफी 2024

चंडीगढ़ विश्वविद्यालय (ओवरऑल विनर यूनिवर्सिटी)
लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, (1st रनर-अप यूनिवर्सिटी)
गुरु नानक देव विश्वविद्यालय, अमृतसर (सेकेंड रनर अप यूनिवर्सिटी)
January 02, 2025

फरीदाबाद कैफे में यह काम करते मिले 8 लड़के और 6 लड़कियां

फरीदाबाद कैफे में यह काम करते मिले 8 लड़के और 6 लड़कियां 
फरीदाबाद : फरीदाबाद में पुलिस ने कैफे में रेड की। यहां लड़कों के साथ लड़कियां हुक्का पीती मिलीं। इनमें 8 लड़के और 6 लड़कियां थीं। पुलिस को यहां रेड के दौरान फ्लेवर्ड हुक्का, नशीली दवाइयां और बीयर व शराब की बोतलें भी मिली।

पुलिस ने संचालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। उसकी पहचान महेश के रूप में हुई है। पुलिस ने ये कार्रवाई बुधवार देर शाम को एनआईटी इलाके में चल रहे डाउनटाउन नाम के कैफे में की। इससे पहले भी इस कैफे में पुलिस रेड कर चुकी है।
बता दें कि सरकार ने रेस्टोरेंट, क्लबों, कैफे और बार में हुक्का पूरी तरह से बैन कर रखा है। इस पर सजा के साथ जुर्माने का प्रावधान है।

जानकारी के अनुसार एनआईटी थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि डाउनटाउन कैफे में अवैध रूप से हुक्का बार चलाया जा रहा है। सूचना के बाद पुलिस टीम यहां पहुंची। यहां लड़के और लड़कियां फ्लेवर्ड हुक्का पीते हुए मिले।
कैफे संचालक महेश से टीम ने हुक्का बार संचालन की अनुमति या लाइसेंस दिखाने को कहा, लेकिन वो कुछ नहीं दिखा सका। पुलिस टीम ने उसे कहा कि हुक्का सेवन कराने पर प्रतिबंध है, इसके बावजूद ये सब कैसे चल रहा है। इसके बाद संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस को यहां से 4 हुक्के और उनमें इस्तेमाल होने वाले फ्लेवर के 3 पैकिट मिले हैं। जानकारी के मुताबिक इसी कैफे पर लगभग 2 साल पहले भी पुलिस ने रेड की थी, लेकिन बावजूद इसके महेश इसे चला रहा था।
January 02, 2025

Aaj Ka Panchang, 2 January 2025 : आज पौष शुक्ला तृतीया तिथि, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

Aaj Ka Panchang, 2 January 2025 : आज पौष शुक्ला तृतीया तिथि, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय
Aaj Ka Panchang: आज 2 जनवरी 2025 को पौष माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि और गुरुवार है.गुरुवार को फलों का दान करने से आपकी कुंडली में शुभ योग बनता है और गुरु की स्थिति मजबूत होती है.

खासतौर पर गुरुवार को पीले फलों का दान करने से बृहस्पति देवता की अतिरिक्त कृपा बनती है. जरूरतमंद लोगों को फलों का दान अवश्‍य करें. अस्पताल में जाकर मरीजों के बीच में भी आप फल बांट सकते हैं. ऐसा करने से आपको बहुत पुण्‍य मिलेगा.
गुरुवार की रात को दूध में केसर डालकर उसका उपयोग करें. इसके अलावा आप चाहें तो दूध और केसर की खीर बनाकर पहले भगवान विष्‍णु को भोग लगाएं और फिर पूरे परिवार के साथ मिलकर खाएं. यह उपाय आपके घर के लोगों के बीच प्रेम बढ़ाएगा, साथ ही समृद्धि का आशीष मिलेगा

आइए जानते हैं आज का शुभ-अशुभ मुहूर्त (Shubh muhurat 2 january 2025), राहुकाल (Aaj Ka Rahu kaal), शुभ योग, ग्रह परिवर्तन, व्रत-त्योहार, तिथि आज का पंचांग (Panchang in Hindi).
आज का पंचांग, 2 जनवरी 2025 (Calendar 2 january 2025)

तिथि तृतीया (2 जनवरी 2025, प्रात: 2.24 - 3 जनवरी 2025, प्रात: 1.08 )
पक्ष शुक्ल
वार गुरुवार
नक्षत्र श्रवण
योग हर्षण, रवि योग
राहुकाल दोपहर 1.43 - दोपहर 3.01
सूर्योदय सुबह 7.08 - शाम 05.27
चंद्रोदय सुबह 9.16 - रात 8.20, 3 जनवरी, 2025
दिशा शूल दक्षिण
चंद्र राशि मकर
सूर्य राशि धनु
शुभ मुहूर्त, 2 जनवरी 2025 (Shubh Muhurat)
ब्रह्म मुहूर्त सुबह 04.46 - सुबह 05.37
अभिजित मुहूर्त दोपहर 12.05 - दोपहर 12.45
गोधूलि मुहूर्त शाम 05.28 - शाम 05.55
विजय मुहूर्त दोपहर 01.59 - दोपहर 02.44
अजय काल मुहूर्त दोपहर 1.02 - दोपहर 2.35
निशिता काल मुहूर्त रात 11.57 - प्रात: 12.52, 3 जनवरी
2 जनवरी 2025 अशुभ मुहूर्त (Aaj Ka ashubh Muhurat)

यमगण्ड - सुबह 7.14 - सुबह 8.32
गुलिक काल - सुबह 9.50 - सुबह 11.08

Wednesday, January 1, 2025

January 01, 2025

सेबी ने साइबर सुरक्षा फ्रेमवर्क को लागू करने की समयसीमा बढ़ाई, दे दिया 3 महीने का अतिरिक्त समय

सेबी ने साइबर सुरक्षा फ्रेमवर्क को लागू करने की समयसीमा बढ़ाई, दे दिया 3 महीने का अतिरिक्त समय
SEBI Guidelines: बाजार नियामक सेबी (sebi) ने स्टॉक एक्सचेंजों और अन्य मार्केट इंफ्रास्ट्रक्चर इंस्टीट्यूशन (एमआईआई) के लिए साइबर सुरक्षा को और अधिक बेहतरीन बनाने के लिए इसी साल अगस्त महीने में गाइडलाइन जारी किया था. अब इन्हें फॉलो करने की डेडलाइन बढ़ा दी गई है.
सेबी ने अपनी गाइडलाइन में कहा था कि सभी एमआईआई को एक फाइनेंशियल ईयर में कम से कम दो बार साइबर ऑडिट कराना होगा, डेटा का एन्क्रिप्टेड और ऑफलाइन बैकअप बनाए रखना होगा, ताकि इनकी प्राइवेसी और उपलब्धता दोनों सुनिश्चित किया जा सके. सेबी ने यह भी कहा था कि एमआईआई को रैंसमवेयर हमलों का मुकाबला करने के लिए भी तैयार रहना होगा. इसके लिए ग्राउंड लेवल पर मौजूद सुरक्षा उपायों की प्रभावशीलता की निरंतर जांच करनी होगी. 
*एमआईआई क्या है*

एमआईआई का काम प्रतिभूति बाजार का वह जरूरी बुनियादी ढांचा है ताकि इनका कामकाज बिना किसी रुकावट के आराम से चल सके. प्रतिभूति बाजार से मतलब उस फाइनेंशियल मार्केट से है, जहां कंपनियों के स्टॉक सहित अन्य फाइनेंशियल सिक्योरिटीज की ट्रेडिंग होती है. 
*कार्रवाई करने से पहले सेबी संगठन को देगी मौका*

भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड सेबी ने 31 दिसंबर को जारी सर्कुलर में अपने गाइडलाइन को लागू करने और इनके पालन की समयसीमा को बढ़ा दिया है. इसे 31 मार्च, 2025 तक बढ़ाया गया है. सर्कुलर में कहा गया है कि इस दौरान अगर गाइडलाइन का पालन नहीं होता है, तो सेबी की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी. बशर्ते साइबर सुरक्षा और साइबर लचीलापन फ्रेमवर्क को लागू करने की दिशा में उठाए गए सार्थक कदमों या डेवलपमेंट को दिखाने में एमआईआई सक्षम हो. 
इसका अर्थ है कि संगठन को दिखाना होगा कि इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी सिस्टम में कमजोरियों को पहचानने या उसे दूर करने के लिए उन्होंने ठोस कदम उठाए हैं या नहीं. सेबी कार्रवाई करने से पहले एमआईआई को यह डेवलपमेंट दिखाने का मौका देगा. इसके अलावा, केवाईसी पंजीकरण एजेंसियों (केआरए) और डिपॉजिटरी प्रतिभागियों (डीपी) के लिए भी डेडलाइन को 1 जनवरी, 2025 से बढ़ाकर 1 अप्रैल, 2025 कर दिया गया है.

Tuesday, December 31, 2024

December 31, 2024

क्या e-PAN Card डाउनलोड करने के लिए आया है कोई मेल? स्कैमर्स कर रहे हैं चूना लगाने की कोशिश, अलर्ट रहें

क्या e-PAN Card डाउनलोड करने के लिए आया है कोई मेल? स्कैमर्स कर रहे हैं चूना लगाने की कोशिश, अलर्ट रहें
नई दिल्ली : पैन कार्ड एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है. आयकर विभाग की तरफ से जारी होने वाले इस डॉक्यूमेंट का पैसे से संबंधित लगभग हर योजना में इस्तेमाल होता है. इसलिए स्कैमर्स की भी इस पर नजर है. स्कैमर्स ईमेल भेजकर लोगों को ई-पैन कार्ड डाउनलोड करने का लालच दे रहे हैं. अगर आपके पास भी ऐसा कोई ईमेल आया है तो सतर्क रहने की जरूरत है. सरकार की तरफ से बताया गया है कि स्कैमर्स ई-पैन को डाउनलोड करने वाला ईमेल भेज रहे हैं, जो पूरी तरह फर्जी है. इससे सावधान रहने की जरूरत है. 
*सरकार ने कहा- ऐसे ईमेल का जवाब न दें*

सरकार ने ऐसे ही एक फर्जी ईमेल का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए बताया है कि यह पूरी तरह नकली और ऐसे किसी भी ईमेल का जवाब न दें. सरकार की तरफ से लोगों को सलाह दी गई है कि वित्तीय और संवेदनशील जानकारी मांगने वाले ऐसे किसी भी ईमेल, फोन कॉल्स, SMS और लिंक से सावधान रहें.
बता दें कि स्कैमर्स लोगों को चूना लगाने के लिए लगातार अपने तरीके बदलते रहते हैं. इसके लिए वो कई बार सरकारी अधिकारी बनकर लोगों को फोन करते हैं तो कई बार कोई संदिग्ध लिंक भेजकर लोगों को अपने जाल में फंसाने की कोशिश करते हैं.
*ऐसे स्कैम से कैसे बचें?*

अगर कोई आयकर अधिकारी बनकर या किसी ईमेल के जरिये आयकर विभाग की वेबसाइट पर रिडायरेक्ट करने की कोशिश करता है तो इन सावधानियों का पालन करें-
- संदिग्ध ईमेल का जवाब न दें.
- ईमेल में आई किसी भी अटैचमेंट को ओपन न करें क्योंकि इनमें मालवेयर हो सकता है, जो जरूरी जानकारियां चुरा सकता है.
- संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें और बैंक डिटेल जैसी कोई भी संवेदनशील जानकारी न दें.
- ऐसी फ्रॉड गतिविधियों से बचने के लिए अपने डिवाइस को अपडेट करते रहें.
- फ्रॉड होने की स्थिति में तुरंत साइबर पुलिस और नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर मामले की शिकायत दें.
December 31, 2024

भारत में जन्म लेते ही बच्चे बन जाते हैं कर्जदार! जानें हर शख्स पर है कितना विदेश कर्ज

भारत में जन्म लेते ही बच्चे बन जाते हैं कर्जदार! जानें हर शख्स पर है कितना विदेश कर्ज
*प्रतिकात्मक तस्वीर*

नई दिल्ली : भारत का विदेशी कर्ज इस साल सितंबर में बढ़कर 711.8 अरब डॉलर हो गया. यह जून, 2024 की तुलना में 4.3 प्रतिशत अधिक है. वित्त मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, सितंबर, 2023 के आखिर में विदेशी कर्ज 637.1 अरब डॉलर था.
‘भारत की तिमाही विदेशी ऋण’ टाइटल से जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि सितंबर, 2024 में देश का विदेशी कर्ज 711.8 अरब डॉलर था. यह जून, 2024 के मुकाबले 29.6 अरब डॉलर अधिक है. भारत की आबादी 145 करोड़ है और मौजूदा समय में देश के ऊपर 711.8 अरब डॉलर का कर्ज है. इस लिहाज से हर शख्स पर करीब-करीब 490 डॉलर का कर्ज होगा. रिपोर्ट के मुताबिक, सितंबर, 2024 में विदेशी कर्ज और सकल घरेलू उत्पाद का अनुपात 19.4 प्रतिशत था, जो जून, 2024 में 18.8 प्रतिशत था.
*जून 2024 से सितंबर 2024 में बढ़ गया कर्जा*

इसमें कहा गया है, ‘‘सितंबर, 2024 की स्थिति के अनुसार भारत के विदेशी कर्ज में 53.4 प्रतिशत के साथ अमेरिकी डॉलर में ऋण की हिस्सेदारी सबसे अधिक रही. इसके बाद भारतीय रुपया (31.2 प्रतिशत), जापानी येन (6.6 प्रतिशत), एसडीआर (विशेष आहरण अधिकार) (पांच प्रतिशत) और यूरो (तीन प्रतिशत) का स्थान रहा.’’ इसमें कहा गया है कि केंद्र एवं राज्य सरकारों के साथ-साथ गैर-सरकारी क्षेत्र का बकाया विदेशी ऋण सितंबर, 2024 के अंत में जून, 2024 की तुलना में बढ़ा है.
*लोन को लेकर रिपोर्ट में और क्या कहा?*

रिपोर्ट के मुताबिक, बाह्य कर्ज में ऋण सबसे बड़ा घटक था. इसकी हिस्सेदारी 33.7 प्रतिशत थी. इसके बाद क्रमश: मुद्रा और जमा (23.1 प्रतिशत), व्यापार ऋण और अग्रिम (18.3 प्रतिशत) और ऋण प्रतिभूतियां (17.2 प्रतिशत) का स्थान रहा. सितंबर, 2024 के अंत में मूल राशि और ब्याज भुगतान वर्तमान प्राप्तियों का 6.7 प्रतिशत था, जबकि जून, 2024 में यह 6.6 प्रतिशत था.
December 31, 2024

मनीष सिसोदिया ने चुनाव लड़ने के लिए मांगा चंदा, कहा, '10 साल ईमानदारी से किया काम...'

मनीष सिसोदिया ने चुनाव लड़ने के लिए मांगा चंदा, कहा, '10 साल ईमानदारी से किया काम...'
Delhi Election 2025: जंगपुरा विधानसभा से प्रत्याशी मनीष सिसोदिया ने सोमवार को ऑनलाइन क्राउडफंडिंग प्लेटफॉर्म लॉन्च किया. उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में लोगों से वित्तीय सहायता की अपील की. आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता ने कहा,"पिछले दस साल में मैंने ईमानदारी और मेहनत से काम किया, लेकिन पैसा नहीं कमाया. मैं जंगपुरा में विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए उतारा गया हूं. उम्मीद कर रहा हूं कि मुझे जनता चुनाव लड़वाएगी."
मनीष सिसोदिया ने कहा कि एक-एक पैसा विकास और शिक्षा की राजनीति को आगे बढ़ाने में मदद करेगा. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री बनाने के लिए आप कार्यकर्ता जमकर प्रचार कर रहे हैं. अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी ने मुझे जंगपुरा विधानसभा से चुनाव लड़ने की जिम्मेदारी दी है. दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने एक्स पर वीडियो भी पोस्ट किया है. वीडियो में मनीष सिसोदिया के पत्रकार से राजनेता बनने तक की यात्रा को दर्शाया गया है.
*चुनाव लड़ने के लिए मनीष सिसोदिया ने मांगा चंदा*

उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी की आधिकारिक वेबसाइट पर manishsisodia.aamaadmiparty.org का लिंक खोलकर डोनेशन दिया जा सकता है. वेबसाइट पर हिंदी और अंग्रेजी भाषा चुनने का ऑप्शन मिलेगा. डोनेशन 100 रुपये से लेकर एक लाख तक किया जा सकता है. दानकर्ताओं को नाम और मोबाइल नंबर की जानकारी देना होगा. चंदा देने वाले का नाम गुप्त रखने का भी विकल्प दिया गया है. मनीष सिसोदिया ने कहा कि देश में बदलाव और ईमानदारी की राजनीति चाहने वाले लोग मुझे चुनाव लड़वाएंगे.
उन्होंने कहा कि 2020, 2015 और 2013 के चुनाव में लोगों ने डोनेशन दिया. उम्मीद है कि इस बार भी जनता चुनाव लड़ने के लिए सहयोग देगी. मनीष सिसोदिया ने आग्रह किया कि ज्यादा से ज्यादा लोग राजनैतिक बदलाव, शिक्षा और ईमानदारी की राजनीति के लिए जंगपुरा विधानसभा से चुनाव लड़ने में आर्थिक सहायता करें.

Monday, December 30, 2024

December 30, 2024

हरियाणा लोक प्रशासन संस्थान प्रशिक्षण केंद्र गुरुग्राम में डॉ अशोक कुमार वर्मा ने दिए व्याख्यान

हरियाणा लोक प्रशासन संस्थान प्रशिक्षण केंद्र गुरुग्राम में डॉ अशोक कुमार वर्मा ने दिए व्याख्यान 
गुरुग्राम :  हरियाणा लोक प्रशासन संस्थान प्रशिक्षण केंद्र गुरुग्राम द्वारा हरियाणा के सभी शहरों के नगर पार्षदों को उच्च न्यायालय के आदेशानुसार एनडीपीएस एक्ट, 1985 से सम्बंधित और अन्य विषयों पर अलग अलग तिथियों को एक एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला हीपा गुरुग्राम के प्राचार्य ए सी शर्मा की अध्यक्षता में हुई। कार्यशाला में हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/ उप निरीक्षक डॉ अशोक कुमार वर्मा को इस विषय पर व्याख्यान के लिए आमंत्रित किया गया था। उन्होंने गुरुग्राम में उपरोक्त विषय पर व्याख्यान देकर नगर पार्षदों को नशा मुक्त भारत अभियान से जुड़कर नशा मुक्त समाज के निर्माण में सहभागिता करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा पुलिस के अतिरिक्त हरियाणा को ड्रग फ्री करने के लिए हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो का गठन किया है जिसका मुख्यालय मधुबन में स्थित है। पुरे प्रान्त को नशा मुक्त करने के अभिप्राय से प्रतिदिन अपराधियों को सलाखों के पीछे  भेजा जा रहा है तो दूसरी और नशा मुक्त समाज के निर्माण के लिए विशेष रूप से युवाओं और बच्चों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। ब्यूरो का हेल्पलाइन नंबर 9050891508 सामान्य जन की सुविधा के लिए उपलब्ध है जिस पर नशा तस्करी में संलिप्त लोगों की गुप्त सूचनाएं दी जा सकती हैं। कार्यक्रम के अंत में हीपा के प्राचार्य ए सी शर्मा द्वारा डॉ वर्मा को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया और धन्यवाद किया।
December 30, 2024

‘‘ये (आप पार्टी सरकार) बस अनहोनी होने का इंतज़ार कर रहे है’’ - अनिल विज

पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार बार-बार माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेशों के बावजूद काम नहीं कर रही’’- ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज

‘‘ये (आप पार्टी सरकार) बस अनहोनी होने का इंतज़ार कर रहे है’’ - अनिल विज

‘‘कांग्रेस पार्टी ने सदा ही संविधान का अपमान किया है’’- विज
अंबाला/चण्डीगढ/नई दिल्ली, 30 दिसंबर- हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि ‘‘पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार बार-बार माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेशों के बावजूद काम नहीं कर रही और उन्हें लगता है कि राजनीतिक कारणों की वजह से ये काम नहीं कर रहे हैं और ये (आप पार्टी सरकार) बस अनहोनी होने का इंतज़ार कर रहे है’’।
श्री विज आज मीडिया कर्मियों के सवालों का जवाब दे रहे थे।

वहीं, किसान नेता ने कल देर रात किसानों से भारी संख्या में खनोरी बॉर्डर पहुंचने का आहवान किया और कहा कि पंजाब सरकार किसी भी वक्त हमला कर सकती है जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि ‘‘किसान आंदोलन कर रहे हैं और अपने आंदोलन को कायम रखने के लिए उन्होंने ऐसा कहा होगा’’।
कांग्रेस एक बार फिर से 3 जनवरी से जय बापू, जय भीम, जय संविधान अभियान की शुरुआत करने जा रही है, के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने तंज कसते हुए कहा कि ‘‘कांग्रेस पार्टी ने सदा ही संविधान का अपमान किया है। इन्होंने (कांग्रेस) इसने चुनी हुई सरकारों पर धारा 356 लगा लगाकर न जाने कितनी बार ये सब किया है। इन्होंने (कांग्रेस) रातांेरात इमरजेंसी लगाकर लगभग डेढ़ लाख लोगों को गिरफ्तार कर लिया’’।
उन्होंने कहा कि ‘‘बाबासाहेब अंबेडकर ने जो संविधान बनाया था, उसमें धर्म-निरपेक्ष शब्द नहीं था लेकिन इन्होंने (कांग्रेस) वह सब बदल दिया और उसमें यह शब्द डाल दिए। अभी ये (कांग्रेस) अपने पापों को छुपाने के लिए ऐसे अभियान चला रहे है’’ं।
December 30, 2024

ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने जगाधरी रोड पर टांगरी बांध क्रासिंग रोड पर ट्रैफिक लाइट लगाने के निर्देश दिए


ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने जगाधरी रोड पर टांगरी बांध क्रासिंग रोड पर ट्रैफिक लाइट लगाने के निर्देश दिए
चंडीगढ़/अम्बाला, 30 दिसम्बर : हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि जगाधरी रोड पर टांगरी बांध रोड क्रॉसिंग पर ट्रैफिक लाइट लगाई जाए ताकि वाहन चालकों को इस क्षेत्र से निकलने में आसानी हो सके।

श्री विज आज अपने आवास पर नगर परिषद के अधिकारियों की बैठक में दिशा-निर्देश दे रहे थे।

कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि टांगरी बांध रोड बेहतर बनने की वजह से इस एरिया में जगाधरी रोड पर अब अत्याधिक ट्रेफिक बढ़ गया है। यहां वाहन तेजी से आते हैं और वाहन चालकों की सुरक्षा एवं सुविधा को देखते हुए यहां पर ट्रेफिक लाइट की अब जरूरत है। उन्होंने कहा जिस प्रकार जगाधरी रोड पर अलग-अलग चौराहों पर ट्रेफिक लाइटें लगी है उसी प्रकार जल्द से जल्द टांगरी बांध क्रासिंग पर भी ट्रेफिक लाइट लगाई जाए।
बैठक के दौरान ऊर्जा व परिवहन मंत्री अनिल विज ने नगर परिषद अधिकारियों के साथ अम्बाला छावनी में विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की तथा अन्य कार्यों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि जनहित सुविधा को देखते हुए जल्द से जल्द मरम्मत एवं अन्य कार्यों को पूरा किया जाए।

इस अवसर पर नगर परिषद के प्रशासक सतेंद्र सिवाच, ईओ रविंद्र कुहार, एक्सईएन मनदीप सिंह सहित अन्य अधिकारी व स्टाफ मौजूद रहा।
ऊर्जा व परिवहन मंत्री अनिल विज ने विकास कार्यों को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए

बैठक में ऊर्जा व परिवहन मंत्री अनिल विज ने नगर परिषद अधिकारियों को अम्बाला छावनी में चल रहे विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कबाड़ी बाजार पुलिया का निर्माण जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने छावनी के विभिन्न क्षेत्रों में नालों व कालोनियों में सफाई व्यवस्था को बनाए रखने, सार्वजनिक शौचालयों का बेहतर रखरखाव करने, स्ट्रीट लाइटों को चैक करने व खराब को ठीक करने व अन्य दिशा-निर्देश दिए।

नगर परिषद अधिकारियों ने बताया कि छावनी में लगभग साढे 13 हजार स्ट्रीट लाइटें सीसीएमएस सिस्टम से जुड़ी है, मंत्री अनिल विज ने अन्य लाइटों को भी इसी सिस्टम से जोड़ने के निर्देश दिए। उन्होंने छावनी में सीवरेज लाइन बिछाने के कार्य को भी जल्द पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

December 30, 2024

आयोग ने 107 दिनों में अभ्यर्थियों के हित में किये कार्य : चेयरमैन हिम्मत सिंह

आयोग ने 107 दिनों में अभ्यर्थियों के हित में किये कार्य : चेयरमैन हिम्मत सिंह
चंडीगढ़,30 दिसंबर- हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने कहा कि उन्होंने  8 जून 2024 को आयोग का पदभार ग्रहण किया, जिसके बाद 18 जुलाई 2024 को आयोग का पुनर्गठन हुआ।

आयोग ने इस वर्ष कुल 56830 अभ्यर्थियों के परिणाम जारी किए जिसमें वर्तमान आयोग द्वारा लगभग 36000 परिणाम  घोषित किए गए यह उपलब्धि आयोग ने मात्र 56 कार्यदिवस में प्राप्त की।
आयोग चेयरमैन हिम्मत सिंह सोमवार को हरियाणा निवास में प्रेस वार्ता को संबोधित कर थे।

चेयरमैन ने आयोग द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि  सोशल मीडिया का प्रयोग कर अभ्यर्थियों को जागरूक किया एवं अभ्यर्थियों को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से जोड़ा गया। उन्होंने कहा कि आयोग में पहली बार ऐसा हुआ है कि आयोग के किसी भी पदाधिकारी से कोई भी अभ्यार्थी अपनी शिकायत को लेकर फोन अथवा मैसेज के माध्यम से बात कर सकता है।
उन्होंने कहा कि आयोग ने  कोर्ट में अटकी हुई भर्तियों पर  अभ्यर्थियों के हित में मजबूती से अपना पक्ष रखा। आयोग द्वारा निकाली गई 24000 भर्तियों के परिणाम पर 266 केस और टीजीटी परीक्षा परिणाम पर 418 केस दायर हुए जिसपर आयोग तीव्रता से कार्यवाही कर रहा है। आयोग ने मात्र 56 दिन में 28 परीक्षाओं को सम्पन्न कराया । आयोग द्वारा अब बची हुई परीक्षाएं भी जल्द आयोजित कराई जाएंगी। राज्य में सबसे बड़ा परिणाम 24000 अभ्यर्थियों का  जारी किया गया ।

प्रति वर्ष की अपेक्षा में इस वर्ष कुल 56830, सबसे ज्यादा युवाओं को रोजगार दिया गया है।

प्रति वर्ष के अनुसार डेटा इस प्रकार है: 2015 में 2780 पदों पर, 2016 में 2229 पदों पर, 2017 में 8403 पदों पर, 2018 में 20141 पदों पर, 2019 में 34649 पदों पर 2020 में 8694 पदों पर, 2021 में 3651 पदों पर, 2022 में 16366 पदों पर, 2023 में 838 पदों पर चयन हुआ। उन्होंने कहा कि आयोग में पहली बार ऐसा हुआ है कि आयोग के चेयरमैन स्वयं आयोग के गेट पर आकर अभ्यर्थियों की शिकायत को सुनते है एवं उन शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित भी किया जाता है।

चेयरमैन हिम्मत सिंह ने कहा कि आयोग द्वारा भविष्य के लिए योजना बनाई है जिसके तहत वार्षिक परीक्षा कैलेंडर बनाएंगे। शिकायत हेतु ग्रीवेंस पोर्टल लॉन्च होगा जिस पर निस्तारण का समय तय होगा एवं अभ्यर्थियों को हर एक प्रतिक्रिया की जानकारी मैसेज द्वारा समय समय पर मिलती रहेगी यदि कोई अभ्यर्थी हमारे दिए गए निस्तारण से सहमत नहीं होगा तो वह उस शिकायत पर पुनः शिकायत करने में सक्षम होगा। कोर्ट केस के लिए समाधान शिविर लगाए जाएंगे। अभ्यर्थियों हेतु OTR (One Time Registration) का प्रावधान लाया जाएगा। सरकार को रिपोर्ट पेश कर CET नई पॉलिसी में संशोधन कर लागू करवाना परन्तु नई पॉलिसी सुधार कुछ पोस्टों पर लागू नहीं होंगी। पेंडिंग परीक्षाओं को कराना एवं बचे हुए रिजल्ट्स को जारी करना। विभागों से सामंजस्य बनाकर ज्वाइनिंग से जुड़ी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि आयोग का पूर्ण प्रयास है कि हर एक अभ्यर्थी को कोर्ट और आयोग जाने की आवश्यकता न हो ,हर एक जानकारी उनको सरलता से मिलती रहे एवं घर बैठे शिकायतों का निस्तारण हो।

 इस मौके पर आयोग सदस्य भूपेंद्र सिंह चौहान, कपिल अत्रेजा, अमर सिंह एवं सुभाष चंदर आयोग के सचिव विनय कुमार, OSD शंभु राठी, समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।