Sunday, January 5, 2025
January 05, 2025
छात्रों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता : रणबीर गंगवा
उन्होंने कहा कि शिक्षा के अलावा खेल के माध्यम से भी छात्र अपना भविष्य बना सकते हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के खेलों को नई पहचान मिली है। खेलो इंडिया के माध्यम से देशभर में खेल की उत्कृष्टता को बढ़ावा देने का प्रयास हुआ है। खेलों के उन्नयन के लिए प्रदेश सरकार ने भी अहम कदम उठाये हैं।
January 05, 2025
केन्द्रीय ऊर्जा,आवास एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल पहुंचे चुलकाना धाम,श्याम बाबा मंदिर में माथा टेक किया लोगों को संबोधित
केन्द्रीय ऊर्जा,आवास एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल पहुंचे चुलकाना धाम,श्याम बाबा मंदिर में माथा टेक किया लोगों को संबोधित
समाज में अच्छे के लिए अच्छाई का वातावरण देना जरूरी है–मनोहर लाल
चंडीगढ़ , 5 जनवरी - केन्द्रीय ऊर्जा,आवास एवं शहरी विकास मंत्री श्री मनोहर लाल रविवार सांय पानीपत जिला में गांव चुलकाना स्थित धाम पहुंचें और प्रसिद्ध श्याम मंदिर में माथा टेका। गांव की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में अच्छाई प्रदान करने के लिए अच्छाई का वातावरण देना जरूरी है जो की प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं। आज पूरे विश्व में कोई भी भारत देश के सामने आंख उठाकर नहीं देख सकता यही मोदी की गारंटी है।
श्री मनोहर लाल ने कहा कि उन्होंने वर्ष 2025 में गांव दर्शन की यात्रा गांव चुलकाना से शुरू करने का मन बनाया था जो की श्याम बाबा के दर्शन करके शुरू की जा रही है।
उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश में गरीबों की सभी सुख सुविधाओं के लिए सरकार काम कर रही है। विकास के लिए पैसे की कोई भी कमी नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने चुलकाना गांव में आगामी 6 माह में व्यायाम एवं योगशाला बनवाने का भी आश्वासन दिया और कहा कि इस योगशाला की चारदीवारी की जाएगी। उसमें पेड़ पौधे भी लगाए जाएंगे। इसके लिए उन्होंने ग्राम पंचायत से दो एकड़ भूमि भी उपलब्ध करवाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि यह सबसे बड़ी खुशी है कि गांव में बिना पर्ची बिना खर्च करीब चार सौ नौकरियां लगी हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह चुलकाना गांव में 10-15 लोगों की टीम बनाकर 300 गरीब परिवारों की लिस्ट तैयार कर ले और ताकि उन परिवारों के युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित कर उनका स्वरोजगार स्थापित करवाया जा सके।
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि रोटी कपड़ा और मकान के साथ-साथ सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य और सम्मान देने का भी काम किया है और यह भविष्य में भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि आज गांव में 24 घंटे बिजली दी जा रही है जिसका अनुसरण दूसरे प्रदेश भी कर रहे हैं।
इस अवसर पर समालखा विधायक श्री मनमोहन भडाना भी उपस्थित थे।
January 05, 2025
'जूते मारे जाने चाहिए', प्रियंका गांधी पर रमेश बिधूड़ी के बयान पर भड़के चंद्रशेखर आजाद
'जूते मारे जाने चाहिए', प्रियंका गांधी पर रमेश बिधूड़ी के बयान पर भड़के चंद्रशेखर आजाद
नई दिल्ली : भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी ने दिल्ली चुनाव से पहले कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया है. भाजपा नेता के इस बयान पर कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति दर्ज की है. इसके बाद अब आजाद समाज पार्टी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने भी उनके बयान की कड़ी निंदा की है.
सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा, "यह बहुत घटिया और ओछी टिपण्णी है जिस सांसद ने यह टिप्पणी दी है पहले भी उन्होंने ऐसी बात की है. यह राजनीति का गिरता हुआ स्तर है. राजनीति में ऐसी बयानबाजी की कोई जगह नहीं है. ऐसी टिप्पणी से महिलाएं उनसे खुश नहीं हुई हैं ,ऐसी टिपण्णी करने पर उनको जूते मारे जाने चाहिए. भाजपा को ऐसी टिप्पणी के लिए उनसे जवाब पूछना चाहिए."
https://youtu.be/pCYU6Kemt_Y?si=ogZzwAfhRjuQK8Wb
— ANI (@ANI) January 5, 2025
*क्या है मामला?*
दिल्ली की कालकाजी विधानसभा सीट से बीजेपी की प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी का एक वीडियो सामने आया जिसमें वह कहते हैं, "लालू ने वादा किया था बिहार की सड़कों को हेमा मालिनी के गालों जैसा बना दूंगा, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाए. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं, जैसे ओखला और संगम विहार की सड़कें बना दी हैं. वैसे ही कालकाजी में सारी की सारी सड़कें प्रियंका गांधी के गाल जैसी बना दूंगा."
कांग्रेस पार्टी की ओर से इस टिप्पणी पर भारी ऐतराज जाहिर किया गया है. कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने रमेश बिधूड़ी की कड़ी आलोचना करते हुए उनके बयान को "शर्मनाक" बताया और भाजपा पर "महिला विरोधी" मानसिकता रखने का आरोप लगाया. सुप्रिया श्रीनेत ने एक बयान में कहा, "प्रियंका गांधी के बारे में रमेश बिधूड़ी का बयान न केवल शर्मनाक है, बल्कि महिलाओं के प्रति उनकी घृणित मानसिकता को भी दर्शाता है. लेकिन एक ऐसे व्यक्ति से और क्या उम्मीद की जा सकती है जिसने सदन में अपने साथी सांसद के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और उसे कोई सजा नहीं मिली? यह भाजपा का असली चेहरा है."
January 05, 2025
जीएसटी संग्रह में 28% की वृद्धि के साथ देश के बड़े राज्यों में टॉप पर पहुंचा हरियाणा
जीएसटी संग्रह में 28% की वृद्धि के साथ देश के बड़े राज्यों में टॉप पर पहुंचा हरियाणा
*दिसंबर 2024 के दौरान हरियाणा ने किया 10,403 करोड़ रुपये का जीएसटी संग्रह*
*अप्रैल से दिसंबर 2024 तक हरियाणा ने किया 46,188 करोड़ रुपये का जीएसटी संग्रह*
चंडीगढ़, 4 जनवरी- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के कुशल नेतृत्व में प्रदेश के राजस्व में लगातार वृद्धि हो रही है। दिसंबर 2024 में हरियाणा सरकार के आबकारी एवं कराधान विभाग ने जीएसटी संग्रह में 28% की शानदार वृद्धि दर्ज की है, जो देश के बड़े राज्यों में सबसे अधिक है। दिसंबर 2024 के दौरान हरियाणा ने 10,403 करोड़ रुपये का संग्रह किया, जिससे यह जीएसटी संग्रह के मामले में देशभर के 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों में चौथे नंबर पर पहुंच गया है वहीं अगर जीएसटी संग्रहण में बढ़ोतरी के प्रतिशत की बात करें तो हरियाणा तीसरे स्थान पर है। यह उपलब्धि इस बात का प्रमाण है कि राज्य सरकार और विभाग ने अपने कर संग्रह के दायित्वों को ईमानदारी और प्रतिबद्धता से निभाया है। राजस्व में हुई यह वृद्धि राज्य के विकास के लिए भी एक सकारात्मक संकेत है। साथ ही, यह राज्य की आर्थिक प्रगति को भी दर्शाता है।
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि आबकारी एवं कराधान विभाग ने अप्रैल से दिसंबर 2024 के बीच कुल 46,188 करोड़ रुपये का शुद्ध संग्रह किया है। इसमें वैट और सीएसटी से 8,812 करोड़ रुपये, उत्पाद शुल्क से 9,527 करोड़ रुपये और एसजीएसटी से 27,849 करोड़ रुपये का योगदान शामिल है। वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए विभाग को 63,348 करोड़ रुपये का लक्ष्य दिया गया था। इस प्रकार विभाग ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लक्ष्य का 73% पहले ही प्राप्त कर लिया है। उन्होंने बताया कि यह न केवल हरियाणा सरकार की कर सुधार नीति की सफलता को दर्शाता है, बल्कि यह राज्य के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी है।
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि सरकार के लिए राजस्व एक महत्वपूर्ण स्रोत होता है, जिससे विभिन्न सरकारी परियोजनाओं को विकसित करने, नागरिक सेवाएं प्रदान करने और देश-प्रदेश के विकास को प्रोत्साहित करने के लिए आवश्यक धन उपलब्ध होता है। आबकारी एवं कराधान विभाग का प्रयास है कि राज्य बजट में विभाग के लिए निर्धारित लक्ष्य से अधिक राजस्व एकत्रित किया जाए जिससे प्रदेश में विकासात्मक कार्यों के लिए धन की कोई कमी ना रहे। विभाग के ऐसे प्रयास राज्य सरकार के सामर्थ्य को बढ़ाते हैं और प्रदेश को आर्थिक विकास की ऊंचाइयों तक पहुंचाते हैं।
January 05, 2025
Aaj Ka Panchang: आज 5 जनवरी 2025 को पौष माह के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि और रविवार है.
Aaj Ka Panchang: आज 5 जनवरी 2025 को पौष माह के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि और रविवार है.
पौष माह में रविवार के दिन व्रत करना शुभ होता है. इसके प्रभाव से सूर्य देव की कृपा मिलती है, सम्माम में वृद्धि और रोग-दोष दूर होते हैं. इसे पोसिया रविवार भी कहते हैं. पौष माह के हर रविवार को तांबे के बर्तन में शुद्ध जल, लाल चंदन और लाल रंग के फूल डालकर सूर्य को अर्घ्य देना चाहिए तथा विष्णवे नम: मंत्र का जाप करना चाहिए, आदित्य स्तोत्र का पाठ करें.
रविवार को घर से बाहर निकलने से पहले माथे पर लाल चंदन का तिलक करना चाहिए. मान्यता है इससे कार्यों में सफलता मिलती है. साथ ही लाल रंग के कपड़े भी पहनें.
आज का पंचांग, 5 जनवरी 2025 (Calendar 5 January 2025)
तिथि षष्ठी (4 जनवरी 2025, रात 10.00 - 5 जनवरी 2025, रात 08.15 )
पक्ष शुक्ल
वार रविवार
नक्षत्र पूर्व भाद्रपद
योग व्यतीपात, वरीयान, त्रिपुष्कर, रवि, सर्वार्थ सिद्धि योग
राहुकाल शाम 4.21 - शाम 5.39
सूर्योदय सुबह 7.08 - शाम 05.27
चंद्रोदय सुबह 11.01- रात 11.15, 6 जनवरी 2025
दिशा शूल पश्चिम
चंद्र राशि कुंभ
सूर्य राशि धनु
शुभ मुहूर्त, 5 जनवरी 2025 (Shubh Muhurat)
ब्रह्म मुहूर्त सुबह 04.46 - सुबह 05.37
अभिजित मुहूर्त दोपहर 12.05 - दोपहर 12.45
गोधूलि मुहूर्त शाम 05.28 - शाम 05.55
विजय मुहूर्त दोपहर 01.59 - दोपहर 02.44
अजय काल मुहूर्त दोपहर 12.39 - दोपहर 2.11
निशिता काल मुहूर्त रात 11.57 - प्रात: 12.52, 6 जनवरी
5 जनवरी 2025 अशुभ मुहूर्त (Aaj Ka ashubh Muhurat)
यमगण्ड - दोपहर 1.44 - दोपहर 3.01 - शाम 4.19
आडल योग - सुबह 7.15 - रात 8.18
गुलिक काल -दोपहर 3.03 - शाम 4.21
विडाल योग - सुबह 7.15 - रात 9.23
पंचक - पूरे दिन
Saturday, January 4, 2025
January 04, 2025
जीएसटी संग्रह में 28% की वृद्धि के साथ देश के बड़े राज्यों में टॉप पर पहुंचा हरियाणा
जीएसटी संग्रह में 28% की वृद्धि के साथ देश के बड़े राज्यों में टॉप पर पहुंचा हरियाणा
*दिसंबर 2024 के दौरान हरियाणा ने किया 10,403 करोड़ रुपये का जीएसटी संग्रह*
*अप्रैल से दिसंबर 2024 तक हरियाणा ने किया 46,188 करोड़ रुपये का जीएसटी संग्रह*
चंडीगढ़, 4 जनवरी- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के कुशल नेतृत्व में प्रदेश के राजस्व में लगातार वृद्धि हो रही है। दिसंबर 2024 में हरियाणा सरकार के आबकारी एवं कराधान विभाग ने जीएसटी संग्रह में 28% की शानदार वृद्धि दर्ज की है, जो देश के बड़े राज्यों में सबसे अधिक है। दिसंबर 2024 के दौरान हरियाणा ने 10,403 करोड़ रुपये का संग्रह किया, जिससे यह जीएसटी संग्रह के मामले में देशभर के 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों में चौथे नंबर पर पहुंच गया है वहीं अगर जीएसटी संग्रहण में बढ़ोतरी के प्रतिशत की बात करें तो हरियाणा तीसरे स्थान पर है। यह उपलब्धि इस बात का प्रमाण है कि राज्य सरकार और विभाग ने अपने कर संग्रह के दायित्वों को ईमानदारी और प्रतिबद्धता से निभाया है। राजस्व में हुई यह वृद्धि राज्य के विकास के लिए भी एक सकारात्मक संकेत है। साथ ही, यह राज्य की आर्थिक प्रगति को भी दर्शाता है।
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि आबकारी एवं कराधान विभाग ने अप्रैल से दिसंबर 2024 के बीच कुल 46,188 करोड़ रुपये का शुद्ध संग्रह किया है। इसमें वैट और सीएसटी से 8,812 करोड़ रुपये, उत्पाद शुल्क से 9,527 करोड़ रुपये और एसजीएसटी से 27,849 करोड़ रुपये का योगदान शामिल है। वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए विभाग को 63,348 करोड़ रुपये का लक्ष्य दिया गया था। इस प्रकार विभाग ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लक्ष्य का 73% पहले ही प्राप्त कर लिया है। उन्होंने बताया कि यह न केवल हरियाणा सरकार की कर सुधार नीति की सफलता को दर्शाता है, बल्कि यह राज्य के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी है।
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि सरकार के लिए राजस्व एक महत्वपूर्ण स्रोत होता है, जिससे विभिन्न सरकारी परियोजनाओं को विकसित करने, नागरिक सेवाएं प्रदान करने और देश-प्रदेश के विकास को प्रोत्साहित करने के लिए आवश्यक धन उपलब्ध होता है। आबकारी एवं कराधान विभाग का प्रयास है कि राज्य बजट में विभाग के लिए निर्धारित लक्ष्य से अधिक राजस्व एकत्रित किया जाए जिससे प्रदेश में विकासात्मक कार्यों के लिए धन की कोई कमी ना रहे। विभाग के ऐसे प्रयास राज्य सरकार के सामर्थ्य को बढ़ाते हैं और प्रदेश को आर्थिक विकास की ऊंचाइयों तक पहुंचाते हैं।
January 04, 2025
ग्रामीण विकास से जुड़ी स्कीमों को और बेहतर बनाने के लिए किया जा रहा कार्य, गुणवता का रखा जा रहा विशेष ख्यालः विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार
ग्रामीण विकास से जुड़ी स्कीमों को और बेहतर बनाने के लिए किया जा रहा कार्य, गुणवता का रखा जा रहा विशेष ख्यालः विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार
*केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की चर्चा*
चंडीगढ़, 4 जनवरी- हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि प्रदेश में ग्रामीण विकास से जुड़ी स्कीमों को और बेहतर बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। धरातल पर स्कीमों की गुणवता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, ताकि वास्तव में इनका लाभ ग्रामीण अंचल से जुड़े लोगों को मिल सके और गांवों का बेहतर विकास हो सके।
विकास एवं पंचायत मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार ने यह जानकारी देर सायं दिल्ली स्थित हरियाणा भवन से केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के समक्ष वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दी। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने प्रदेश में ग्रामीण विकास में चल रही स्कीमों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास के क्षेत्र में जो स्कीमें चल रही हैं, उन्हें और बेहतर ढ़ंग से क्रियान्वित करें। जो भी स्कीमें जारी हैं, ग्राउंड स्तर पर उनका प्रभाव भी नजर आना चाहिए।
वहीं हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार ने प्रदेश में चल रही विभिन्न स्कीमों की चर्चा केंद्रीय मंत्री के समक्ष की। उन्होंने कहा कि हरियाणा ग्रामीण विकास के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर रहा है। कुछ गावों में तो इतना बेहतरीन कार्य किया जा रहा है कि गांव में भी शहरों की तरह ही सुविधाओं का आभास हो रहा है।
*मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने केंद्रीय मंत्री को किया आश्वत,हरियाणा प्रदेश और बेहतर कार्य करेगा*
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार ने केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान को आश्वस्त किया कि हरियाणा ग्रामीण विकास के क्षेत्र में और बेहतर कार्य करेगा। गांवों में शौचालय, पक्की गलियां, सड़कें, बिजली, पानी व अन्य मूलभूत आवश्यकताओं पर बारीकी से ध्यान दिया जा रहा है। इसके साथ-साथ गांवों में लाइब्रेरी भी स्थापित की गई हैं। ग्रामीण विकास से जुड़ी स्कीमों की नियमित जिला स्तर पर और प्रदेश स्तर पर समीक्षा की जाती है। उन्होंने भविष्य में इनका क्रियान्वन और बेहतर ढंग से करने के लिए आश्वत किया।
January 04, 2025
मुख्यमंत्री ने कुरूक्षेत्र में श्री देवीकूप भद्रकाली मंदिर में सेवा संकल्प दिवस पर मां शब्द के 51 फुट विराट व अद्भुत स्वरूप की रखी आधारशिला
*मुख्यमंत्री ने कुरूक्षेत्र में श्री देवीकूप भद्रकाली मंदिर में सेवा संकल्प दिवस पर मां शब्द के 51 फुट विराट व अद्भुत स्वरूप की रखी आधारशिला*
*मां शब्द के विराट व अद्भुत स्वरूप के निर्माण से विश्व में बढ़ेगी श्री देवीकूप भद्रकाली मंदिर की महिमा: नायब सिंह सैनी*
*मुख्यमंत्री ने परम्परा अनुसार श्री देवीकूप भद्रकाली मंदिर में की पूजा अर्चना*
चंडीगढ़ 4 जनवरी - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने शनिवार को कुरुक्षेत्र में श्री देवीकूप भद्रकाली मंदिर में मातृशक्ति को समर्पित माँ शब्द के 51 फुट विराट व अद्भुत स्वरूप की नींव रखी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने श्री देवीकूप भद्रकाली मंदिर में स्थापित शक्तिपीठ पर मंत्रोच्चारण के बीच पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों के लिए सुख शांति और उन्नति के लिए कामना की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि विश्व प्रसिद्घ श्री देवीकूप भद्रकाली मंदिर के परांगण में 'माँ' शब्द के 51 फुट विराट व अद्भुत स्वरूप के निर्माण से मंदिर की महिमा और बढ़ेगी। इस मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचने वाले लाखों श्रद्धालु माँ के इस महा गौरव स्थल से प्रेरणा लेकर जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने महा गौरव स्थल पर भूमि पूजन करने के बाद यज्ञ में आहुति डाली। यहां पर मुख्यमंत्री ने माँ को समर्पित महा गौरव स्थल प्रोजेक्ट के मॉडल का अवलोकन किया और डाक्यूमेंट्री फिल्म के माध्यम से प्रोजेक्ट की बारीकियों की जानकारी ली।
श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि देश के 52 महाशक्ति पीठों में से कुरुक्षेत्र के श्री देवीकूप भद्रकाली मंदिर के परांगण में 'माँ' शब्द के विराट व अद्भुत स्वरूप की स्थापना के लिए भूमि पूजन कर अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे है। माँ एक शब्द ही नहीं अपितु माँ ममता, प्रेरणा और प्रेम का अनोखा संगम है। इस संसार में हर साधन व संसाधन की पूर्ति हो सकती है लेकिन माँ शब्द की पूर्ति कभी नहीं हो सकती। माँ की कोख से ही महाराणा प्रताप, छत्रपति शिवाजी जैसे महान योद्धा पैदा हुए, इसलिए माँ की कल्पना का संसार असीमित है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा गुरुग्राम में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों की माताओं को सम्मानित किया गया। अब कुरुक्षेत्र की पावन धरा से पूरे विश्व को माँ के अदभुत और विराट स्वरूप से प्रेरणा मिले, ऐसी परियोजना को अमलीजामा पहनाने का कार्य किया गया है। इस परियोजना के पूरा होने से इस मंदिर की महिमा और बढ़ेगी तथा देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को मां से आशीर्वाद लेने के साथ-साथ प्रेरित होने का अवसर मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि श्री देवीकूप भद्रकाली मंदिर और मां के आशीर्वाद से प्रदेश के नागरिकों की सेवा करने का अवसर मिला है। इस विश्व प्रसिद्ध मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे है और यह मंदिर कुरुक्षेत्र की पूरे विश्व में पहचान बनाने में अहम भूमिका अदा कर रहा है।
इस मौके पर श्री देवीकूप भद्रकाली मंदिर पीठ अध्यक्ष सतपाल शर्मा, पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
January 04, 2025
गन्ने की फसल को बढ़ाने के लिए गन्ने को बोने व काटने की मशीनों पर किसानों को उपलब्ध करवाया जाए अनुदान - श्याम सिंह राणा
गन्ने की फसल को बढ़ाने के लिए गन्ने को बोने व काटने की मशीनों पर किसानों को उपलब्ध करवाया जाए अनुदान - श्याम सिंह राणाचण्डीगढ़, 4 दिसम्बर - हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री श्याम सिंह राणा ने केंद्रीय प्री बजट की बैठक में सुझाव देते हुए कहा कि गन्ने की फसल को बढ़ाने के लिए गन्ने को बोने व काटने की मशीने किसानों को अनुदान पर उपलब्ध करवाई जाए ताकि धान की जगह गन्ने की फसल उगाई जाए और पानी को भी बचाया जा सकें।
श्री श्याम सिंह राणा ने यह बात आज केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सभी प्रदेशों के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रियों के साथ प्री बजट पर आयोजित कृषि और उद्यान विषय पर सुझाव बैठक में वीडियो कांफ्रैस के माध्यम से कही।
January 04, 2025
हरियाणा को स्टार्टअप्स के लिए एक अग्रणी हब के रूप में स्थापित करना हमारी प्राथमिकता – मुख्यमंत्री
हरियाणा को स्टार्टअप्स के लिए एक अग्रणी हब के रूप में स्थापित करना हमारी प्राथमिकता – मुख्यमंत्री
चंडीगढ़, 4 जनवरी – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा को स्टार्टअप्स के लिए एक अग्रणी हब के रूप में स्थापित करना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। हरियाणा स्टार्टअप्स का एक प्रमुख केंद्र बने, इसके लिए राज्य सरकार द्वारा समर्पित प्रयास किए जा रहे हैं और सरकार का ध्येय है कि मेक इन इंडिया और स्टार्टअप इंडिया के तहत देशभर में हरियाणा की एक अनूठी पहचान बने, जो न केवल आर्थिक विकास का माध्यम बने, बल्कि युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसरों के द्वार भी खोले।
मुख्यमंत्री आज यहां हरियाणा के स्टार्टअप उद्यमियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में सहकारिता और पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा भी उपस्थित रहे।
श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि आगामी समय में हरियाणा में स्टार्टअप्स की संख्या 3 गुणा बढ़नी चाहिए। इसके लिए आज हर सफल स्टार्टअप उद्यमी को यह संकल्प लेना चाहिए कि वह आगे 3 नए स्टार्टअप को बढ़ावा देने में सहयोग करेंगे।
श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि वित्त वर्ष 2025- 26 के राज्य बजट में सरकार स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए नई योजनाएं बनाने पर विचार कर रही है, ताकि युवाओं को स्टार्टअप शुरू करने के लिए मार्गदर्शन और फंड की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के विजन के अनुरूप हरियाणा को विकसित राज्य बनाना हमारी प्राथमिकता है। राज्य सरकार उद्योगों को विकसित करने के लिए विभिन्न नीतियों के तहत प्रोत्साहन दे रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि परंपरागत उद्योगों को बढ़ावा देने में स्टार्टअप बहुत बड़ी भूमिका अदा कर सकते हैं। गांवों में जाकर ऐसे परंपरागत कार्य करने वाले लोगों को जोड़कर उन्हें रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाएं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने परंपरागत व पैतृक उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए पीएम विश्वकर्मा योजना चलाई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वित्त वर्ष 2025-26 के राज्य बजट से पहले राज्य सरकार बजट पूर्व परामर्श बैठकों के माध्यम से नागरिकों, उद्योगपतियों व अन्य हितधारकों से सुझाव प्राप्त कर रही है, ताकि हर वर्ग के कल्याणार्थ और हरियाणा के समावेशी विकास का बजट तैयार किया जा सके। मुख्यमंत्री ने स्टार्टअप उद्यमियों से भी बजट के संबंध में सुझाव देने के लिए आमंत्रित किया और सुझावों को बजट में शामिल करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि प्राप्त सुझावों के आधार पर हरियाणा में स्टार्टअप्स की संख्या बढ़ाने के लिए नई योजनाएं बनाई जाएंगी।
*अगले 6 माह में हरियाणा में पर्यटन को बढ़ावा देने पर होगा विशेष फोकस - पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा*
बैठक में सहकारिता और पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि हरियाणा में पर्यटन को बढ़ावा देने पर विशेष फोकस किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में अगले 6 माह में पर्यटन विभाग द्वारा नई - नई योजनाओं को क्रियान्वित करते हुए हरियाणा टूरिज्म को बढ़ावा दिया जायेगा और पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए अनेक प्रकार की सुविधाएँ बढ़ाई जाएँगी। प्रदेश में टूरिस्ट इको कल्चर बनाया जायगा, जिससे देश विदेश के पर्यटकों को हरियाणा में पर्यटन स्थलों की जानकारी उपलब्ध हो सकेगी।
*बजट के लिए ऑनलाइन दे सकते हैं सुझाव: राजेश खुल्लर*
बैठक में मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री राजेश खुल्लर ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी, जो वित्त मंत्री भी हैं, ने बजट के लिए एक नई पहल की है। हरियाणा के आगामी बजट के लिए इस बार प्रदेश के साथ-साथ अन्य नागरिक भी ऑनलाइन माध्यम से अपने सुझाव दे सकते हैं। उन्होंने बताया कि https://bamsharyana.nic.in पोर्टल के माध्यम से हर व्यक्ति अपने सुझाव दे सकता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की सोच है कि हरियाणा का युवा रोजगार लेने वाला नहीं, बल्कि रोजगार देने वाला बने, इस विजन में स्टार्टअप्स बड़ी भूमिका अदा कर सकते हैं।
*मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पहले ऐसे मुख्यमंत्री, जिन्होंने स्टार्टअप उद्यमियों से मुलाकात की – उद्यमी*
बैठक के दौरान स्टार्टअप उद्यमियों ने मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी मुख्यमंत्री ने इस प्रकार से स्टार्टअप उद्यमियों के साथ मुलाकात की है और उनके बारे में जानकारी हासिल की है, यह उनके लिए बड़ा सौभाग्य का क्षण है। उद्यमियों ने कहा कि हरियाणा में उद्योग स्थापित करने में सरकार द्वारा बहुत से प्रोत्साहन दिए जाते हैं। हरियाणा सरकार की ओर से स्टार्टअप नीति के तहत नए उद्योग लगाने के लिए वित्तीय प्रबंधन में भी सहायता मिलती है। उद्यमियों ने कहा कि वर्ष 2014 के बाद प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के स्टार्टअप इंडिया अभियान के बाद से हरियाणा में स्टार्टअप्स की संख्या बढ़ी है और स्टार्टअप इंडिया के तहत फंड उपलब्ध होने से हर युवा का उद्यमी बनने का सपना साकार हुआ है।
बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री अरूण कुमार गुप्ता, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ साकेत कुमार, सूचना, जन संपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के महानिदेशक श्री के मकरंद पांडुरंग सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी और बड़ी संख्या में हरियाणा के स्टार्टअप उद्यमी मौजूद थे।
January 04, 2025
मिजोरम के राज्यपाल ने देवसर माता मंदिर में की पूजा अर्चना
मिजोरम के राज्यपाल ने देवसर माता मंदिर में की पूजा अर्चना
चण्डीगढ़, 4 जनवरी - मिजोरम के राज्यपाल जनरल वी.के. सिंह (पूर्व आर्मी चीफ) ने जिला भिवानी के देवसर स्थित माता मंदिर में परिवार के साथ पूजा अर्चना कर देश-प्रदेश की खुशहाली की कामना की।
मिजोरम के राज्यपाल जनरल वीके सिंह परिवार सहित गांव देवसर में माता मंदिर पंहुचे और पूजा-अर्चना कर माता रानी का आशीर्वाद लिया। इसके बाद राज्यपाल ने देश व प्रदेशवासियों को नव वर्ष 2025 की शुभकामनाएं दी। राज्यपाल ने कहा कि वे माता के चरणों में देश के नागरिकों की तरक्की और कुशलता की कामना करते हैं। हरियाणा प्रदेश व देश आर्थिक और सामाजिक क्षेत्र के साथ स्वास्थ्य, शिक्षा और अन्य क्षेत्रों में अभूतपूर्व तरक्की करे और नई उम्मीदों और संकल्पों के साथ आगे बढ़े।
राज्यपाल जनरल वीके सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2047 तक विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया है। भारत की विश्व स्तर पर आर्थिक क्षेत्र में अद्वितीय वृद्धि सुनिश्चित हो और आम नागरिकों की इसमें अहम भागीदारी की मंगलकामना करते हैं। उन्होंने कहा है कि आज विश्व के देशों में भारतीय पासपोर्ट का महत्व बढ़ा है। भारत व भारतीय की विश्व में एक पहचान बनी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश की प्रगति हुई है और जिस तरह प्रधानमंत्री सोचते हैं उससे आशा है कि आने वाले दिनों में देश की प्रगति और सुरक्षा ओर बेहतर होगी। राज्यपाल ने कहा कि प्रत्येक नागरिक का भी कर्तव्य है कि वह देश की सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहे।
January 04, 2025
ग्रामीण विकास व गरीब कल्याण के लिए मौजूदा सरकार पूर्णत वचनबद्ध : कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी
ग्रामीण विकास व गरीब कल्याण के लिए मौजूदा सरकार पूर्णत वचनबद्ध : कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी
चंडीगढ़ 4 जनवरी : सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि ग्रामीण विकास व गरीब कल्याण के लिए मौजूदा सरकार पूर्णत वचनबद्ध है । राज्य सरकार द्वारा महत्वपूर्ण फैसले निरंतर लिए जा रहे हैं । किसानों को जहां 24 फसलों को एमएसपी पर खरीदने की गारंटी दी है, वहीं ग्रामीण विकास को भी नई दिशा प्रदान की है ।
कैबिनेट मंत्री श्री कृष्ण कुमार बेदी शनिवार को अपने पैतृक गांव कलौदा कलां में आयोजित अभिनंदन समारोह में जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री के गांव में नवनिर्मित गली का उद्घाटन तथा वाल्मीकि चौपाल का शिलान्यास किया।
कैबिनेट मंत्री श्री कृष्ण कुमार बेदी ने ग्रामीणों की मांग पर विभिन्न विकास परियोजनाओं के लिए अनुदान देने की भी घोषणा की । इसके अलावा ग्रामीणों द्वारा रखी गई नहरी पानी की क्षमता बढ़ाने की मांग को भी मंजूर किया और आश्वासन दिया कि निकट भविष्य में डीएलसी माइनर की रिमॉडलिंग और धमतान साहिब माइनर की एक्सटेंशन बढ़ाई जाएगी। क्षमता बढने से करीब एक दर्जन गांवों में नहरी पानी की समस्या का समाधान हो जाएगा। नहरी पानी की क्षमता बढ़ाने से कलौदा कलां, कलौदा खुर्द,फुलियां कलां, फुलियां खुर्द, खरड़वाल, नैहरें, अमरगढ़,सुलेहड़ा, जुलेहड़ा,राजगढ ढोबी, भिखेवाला,लोहचब सहित लगभग एक दर्जन गांवों के किसानों को इसका फायदा होगा।
श्री कृष्ण बेदी ने ग्रामीणों द्वारा रखी गई लगभग सभी मांगों को स्वीकार करते हुए बताया कि ग्राम सचिवालय के भवन व चमार जाति के सामुदायिक भवन के लिए 11-11 लाख तथा पिछड़ी जाति की चौपाल, ब्राह्मण चौपाल,कश्यप चौपाल,लोहार जाति की चौपाल,वाल्मीकि चौपाल के लिए 10-10 लाख रूपये मंजूर किये। इसके अलावा सामुदायिक केन्द्र भवन, पशु अस्पताल बिल्डिंग, डिजिटल लाईब्रेरी, राजकीय उच्च विद्यालय की चार दिवारी, कोप्रेटिव बैंक भवन, व्यामशाला में जिम खाना, बुस्टर टैंक, दो फिल्टर हाई लेवल सप्लाई, गांव में स्ट्रीट लाईट व कैमरे, स्कूल में प्रार्थना शैड, कब्रिस्तान की चार दिवारी तथा गांव के 2, 3 तथा चार करम के सभी कच्चे रास्तों तथा गांव के दोनों तालाबों के सौंदर्यकरण, आयुर्वेेदिक डिस्पेंसरी के एस्टीमेट बनाने के लिए सम्बधित अधिकारियों को निर्देश दिये।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रधान तेजेन्द्र ढूल,पूर्व विधायक पिरथी सिंह आदि मौजूद रहे।
January 04, 2025
पर्यावरण संरक्षण और वन्य जीवों की रक्षा में सहयोग करें आम जन - वन, पर्यावरण एवं उद्योग मंत्री राव नरबीर सिंह
पर्यावरण संरक्षण और वन्य जीवों की रक्षा में सहयोग करें आम जन - वन, पर्यावरण एवं उद्योग मंत्री राव नरबीर सिंह
*एशिया बर्ड्स सेंसस-2025 का शुभारंभ किया मंत्री राव नरबीर सिंह ने सुल्तानपुर बर्ड सेंचुरी का राव नरबीर सिंह ने किया अवलोकन*
चंडीगढ़, 4 जनवरी : वन, पर्यावरण एवं उद्योग मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा है कि इस धरती पर हर एक जीव का अपना एक अलग महत्व है। इसलिए सभी नागरिकों को पर्यावरण संरक्षण तथा वन्य जीवों की रक्षा में सहयोग देना चाहिए। जिससे कि हम अपनी भावी पीढ़ी को एक शुद्ध एवं सुरक्षित वातावरण देकर जाएं।
वन एवं पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह ने आज सुल्तानपुर स्थित बर्ड सेंचुरी में हरियाणा राज्य जैव विविधता बोर्ड व वेस्टलैंड इंटरनेशनल संस्था की ओर से एशिया में बर्ड सेंसस-2025 का शुभारंभ करते हुए यह बात कही। उन्होंने इस अवसर पर वेस्टलैंड बर्डस हरियाणा नामक बुकलेट का विमोचन भी किया। कार्यक्रम में राज्य जैव विविधता बोर्ड के चेयरमैन डा. रणबीर सिंह जौहर, बोर्ड के सचिव एवं प्रधान मुख्य वन संरक्षक डा. विवेक सक्सेना, मुख्य वन संरक्षक अनंत पांडे भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम में उपस्थित दूरदराज से आए बर्ड्स क्लबों के सदस्यों, पर्यावरण एवं वन्य जीव प्रेमी तथा ग्रामीणों को संबोधित करते हुए वन, पर्यावरण एवं उद्योग मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि मनुष्य अपनी मनमर्जी से धरती पर रहेगा तो प्राकृतिक असंतुलन पैदा होना स्वाभाविक है। धरती से जीव-जंतु, पक्षियों व कीट-पतंगों की प्रजातियां समाप्त हो गई तो मानव जाति भी स्वमेव इनके साथ नष्ट हो जाएगी। अपने आसपास पेड़-पौधों, , पक्षी यहां तक कि छोटे से छोटे जीव की महत्ता को समझें और उनको सुरक्षित रहने दें।
मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि गुरुग्राम एनसीआर क्षेत्र का प्रमुख शहर है और यहां प्रदूषण मुक्त वातावरण को बनाने में सभी जिला वासियों को अपना सहयोग देना चाहिए। सर्दी के मौसम में भी ग्रैप-3 का लागू होना हमारे लिए चिंता का विषय है। जैव विविधता बोर्ड के चेयरमैन डा. रणबीर सिंह जौहर ने मंत्री राव नरबीर सिंह को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में सिरसा से बिश्नोई समाज के लोगों ने मुख्य अतिथि राव नरबीर सिंह को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जैव विविधता के विशेषज्ञ डा. टी.के. राय ने वन्य जीवों की वर्तमान स्थिति पर विस्तार से प्रकाश डाला।
January 04, 2025
हरियाणा पुलिस का अपराध पर कड़ा प्रहार, वर्ष-2023 की तुलना में वर्ष 2024 में 14.62 प्रतिशत अपराध हुआ कम, 23,341 प्राथमिकियां(एफआईआर) कम हुई दर्ज
हरियाणा पुलिस का अपराध पर कड़ा प्रहार, वर्ष-2023 की तुलना में वर्ष 2024 में 14.62 प्रतिशत अपराध हुआ कम, 23,341 प्राथमिकियां(एफआईआर) कम हुई दर्ज
चंडीगढ़, 4 जनवरी : हरियाणा में अपराधों की रोकथाम के लिए हरियाणा पुलिस द्वारा कडा संज्ञान लिया जा रहा हैं जिसके तहत हत्या के मामलो मे बडी गिरावट दर्ज की गई है, वर्ष 2023 में कुल 1,042 मामले दर्ज किए गए थे वहीं वर्ष 2024 में कुल 950 दर्ज हुए हैं । हरियाणा प्रदेश में पहली बार हत्या के मामले में ऐसी गिरावट 15 वर्ष बाद देखने को मिली हैं।इससे पहले वर्ष 2009 में इतने हत्या के मामले दर्ज हुए थे। यह आंकड़ा दर्शाता है कि प्रदेश में हत्या के मामलों में उल्लेखनीय गिरावट आई है।
इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने बताया कि हरियाणा पुलिस द्वारा अपराध नियंत्रण को लेकर किए जा रहे सार्थक प्रयासों के परिणामस्वरूप वर्ष-2023 की तुलना में वर्ष 2024 में 14.62 प्रतिशत अपराध कम हुआ है। वर्ष 2023 में जहां 1,59,610 मुकदमे दर्ज किए गए थे वही वर्ष 2024 में 136269 मुकदमे दर्ज किए गए है जो कि पिछले साल की अपेक्षा 23341 कम है। यह आंकड़ा अपराध में गिरावट को दर्शाता है। इस प्रकार पिछले वर्ष की तुलना में वर्ष 2024 में 23,341 मुकदमे कम दर्ज किए गए है। इसी प्रकार, प्रदेश में वर्ष 2023 की तुलना में वर्ष 2024 में महिला विरुद्ध अपराध जैसे- दुष्कर्म में 19.24 प्रतिशत, दुष्कर्म के प्रयासो में 43.72 प्रतिशत, छेडछाड में 36.82 प्रतिशत तथा दहेज हत्या में भी 14 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है।
*महिला सुरक्षा प्राथमिकता, चिन्हित किए गए 1979 हॉटस्पॉट्स व 443 संवेदनशील रूट्सः*
पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने बताया कि हरियाणा प्रदेश में महिला सुरक्षा को लेकर भी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। महिलाओं को सुरक्षित वातावरण देने के उद्देश्य से प्रदेश में भीड़भाड़ वाले 1979 हॉटस्पॉट क्षेत्रों तथा 443 संवदेनशील स्थानों को चिन्हित किया गया है जहां पर महिलाओं के साथ छेड़छाड़ होने की संभावना अपेक्षाकृत अधिक होती हैं। इन रूटों पर 1381 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं तथा इन संवेदनशील स्थानों तथा रूटों पर विशेष तौर पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है ताकि मनचलों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जा सके जिसके फलस्वरुप महिला विरुद्ध अपराधो में बडी गिरावट दर्ज की गई है। हरियाणा पुलिस की हेल्पलाइन 112 पर प्राप्त शिकायत उपरांत लगभग 6 मिनट 41 सेकंड में पुलिस सहायता उपलब्ध करवाई जा रही है जो वर्ष 2021 में शुरूआत के समय 16 मिनट 14 सैकंड था।
इस वर्ष महिलाओं के विरुद्ध, दुष्कर्म के मामले जो वर्ष 2023 में 1772 हुए थे वही इस वर्ष घटकर 1431 मामले रह गए है। इस प्रकार,इन मामलों में 19.24 प्रतिशत की बडी गिरावट दर्ज की गई है जोकि पिछले 7 साल में सबसे कम है। इसी प्रकार से दुष्कर्म के प्रयासो के मामलो में भी बडी गिरावट दर्ज की गई है वर्ष 2023 में जहां कुल 199 मामले दर्ज हुए थे वही वर्ष 2024 मे कुल 112 मामले दर्ज हुए है जिससे इस वर्ष 43.72 प्रतिशत की बडी गिरावट दर्ज की गई है । इन मामलो का यह स्तर वर्ष 2015 में देखा गया था । छेडछाड के मामलो में भी उल्लेखनीय गिरावट आई है। वर्ष 2023 में जहां कुल 2265 मामले दर्ज हुए थे वही वर्ष 2024 मे कुल 1431 मामले दर्ज हुए है जिससे 36.82 प्रतिशत की कमी आई है । छेड़छाड़ के मामलो में वर्ष 2023 में प्रति एक लाख व्यक्तियों पर अपराध दर 7.5 थी जो अब घटकर 4.7 रह गई है। दहेज हत्या के मामलो में भी 14 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है ।
इसी प्रकार, महिलाओं में सुरक्षा की भावना को बल देते हुए हरियाणा पुलिस द्वारा ट्रिप मॉनिटरिंग सेवा शुरू की गई है। अकेले सफर करने वाली महिलाएं 112 पर सिर्फ एक कॉल करके इसका लाभ उठा सकती हैं। इस सुविधा का लाभ लेने के लिए महिला को केवल 112 पर फोन करके अपनी यात्रा का समय व स्थान बताना होता है। हरियाणा पुलिस की इस सुविधा का अब तक 114 महिलाओं द्वारा लाभ उठाया गया है। हरियाणा पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 112 पर फोन करने उपरांत जब तक महिला अपने गन्तव्य तक सुरक्षित नही पहुंच जाती तब तक उसकी यात्रा को हरियाणा पुलिस की टीम द्वारा मॉनीटर किया जाता है। इसके अलावा, सार्वजनिक परिवहन जैसे ऑटो आदि का डेटाबेस तैयार करते हुए वाहन के अंदर तथा बाहर यूनिक नंबर चस्पा किए गए हैं। इस यूनिक नंबर के माध्यम से हरियाणा पुलिस के पास वाहन चालक का पूरा विवरण जैसे-नाम, पता, मोबाइल नंबर आदि का डेटा उपलब्ध रहता है। अब तक हरियाणा पुलिस द्वारा प्रदेश भर में ऐसे 83 प्रतिशत वाहनों का डेटाबेस तैयार किया जा चुका है।
वर्ष 2023 में जहां कुल 1539 मामले दर्ज हुए थे इस वर्ष कुल 995 मामले दर्ज हुए है इस प्रकार कुल 35.35 प्रतिशत की बडी गिरावट दर्ज की गई है। हरियाणा पुलिस द्वारा अब तक 4943 दबंग व्यक्तियों की पहचान की गई है जिन पर निरंतर निगरानी जारी है ताकि घटना को होने से पहले की आवश्यक सावधानी बरती जा सके और आम जनमानस में सुरक्षा की भावना बनी रहे।
पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने बताया कि प्रदेश में अन्य अपराधों में भी उल्लेखनीय गिरावट आई है। वर्ष 2023 में डकैती के जहां कुल 122 मामले दर्ज हुए थे वही वर्ष-2024 में ऐसे केवल 74 मामले सामने आए है। इस प्रकार डकैती के मामलो मे 39.34 प्रतिशत की गिरावट आई है। इतनी कमी पिछले बीस वर्षो में पहली बार देखने को मिली है। वर्ष-2023 में जहां कुल 17,860 वाहन चोरी हुए थे यह संख्या वर्ष-2024 में घटकर 15,577 रह गई है। इस प्रकार मोटर वाहन चोरी के मामलो मे 12.78 प्रतिशत की बडी गिरावट दर्ज की गई है। इससे पहले मोटर वाहन के मामलो में इतनी कमी वर्ष 2016 में देखने को मिली थी । वर्ष 2023 में रंगदारी के जहां कुल 487 मामले दर्ज हुए थे वर्ष-2024 में कुल 416 मामले दर्ज हुए है। इस प्रकार कुल 14.58 प्रतिशत की कमी आई है।
वर्ष 2023 की अपेक्षा वर्ष 2024 में 657 सड़क हादसों में कमी दर्ज की गई है। इसके साथ ही, वर्ष 2023 की तुलना में वर्ष 2024 में 279 सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु में भी कमी आई है तथा 432 लोग कम घायल हुए हैं। घातक सड़क दुर्घटनाओं के मामलो में भी रिकॉर्ड कमी देखी गई है, वर्ष 2023 में जहां कुल 4652 मामले सामने आए थे वही इस वर्ष ये घटकर 4389 रह गए है जो पिछले वर्ष की तुलना में कुल 5.65 प्रतिशत कम हैं।
वर्ष 2023 की अपेक्षा वर्ष 2024 में 657 सड़क हादसों तथा 279 सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु में भी कमी आई है। सड़क दुर्घटनाओं के मामलो में इतनी कमी पिछले दस वर्षो में पहली बार देखने को मिली है। उन्होंने बताया कि वर्ष-2024 हरियाणा पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा के 2366 जागरूकता अभियान चलाए गए जिनके माध्यम से 3 लाख 16 हजार 414 बच्चों व अन्य लोगों ने भागीदारी सुनिश्चित की। इसी प्रकार हरियाणा पुलिस द्वारा प्रदेश में लेन ड्राइविंग की पालना सुनिश्चित करने के लिए अभियान चलाए गए जिसके तहत लेन ड्राइविंग नियमों की उल्लंघना करने वाले 3,86,266 वाहन चालकों के चालान किए गए। इसी प्रकार, हरियाणा पुलिस द्वारा प्रदेश में लेन ड्राइविंग की पालना सुनिश्चित करने के लिए अभियान चलाए गए जिसके तहत लेन ड्राइविंग नियमों की उल्लंघना करने वाले 3,86,266 वाहन चालकों के चालान किए गए।
श्री कपूर ने बताया कि प्रदेश में रात्रि के समय अलग-2 स्थानों पर नाके लगाए जाते है ताकि संदिग्ध व आपराधिक प्रवृति के लोगों पर नजर रखी जा सके। इस दौरान सड़कों से गुजरने वाले वाहनों की गहनता से चेकिंग की जाती है। अपराध व अपराधियों की कमर तोड़ने के उद्देश्य से समय समय पर आप्रेशन आक्रमण भी चलाया जाता है। इस दौरान प्रदेश भर में अलग-2 टीमों द्वारा छापेमारी करते हुए अपराधियों की धरपकड़ की जाती है। वर्ष-2024 में 10 आप्रेशन आक्रमण चलाए गए जिनमें 4239 एफआईआर दर्ज करते हुए 8307 अपराधियों को गिरफतार करने में सफलता प्राप्त हुई। हरियाणा पुलिस ने वर्ष-2024 में 402 गैंग के 1201 अपराधियों को पकड़कर 2106 मामलों का निपटारा करने में सफलता हासिल की है तथा 460 अति वांछित ईनामी बदमाशों को सलाखो के पीछे पहुंचाया है।
*नशा तस्करों पर भी लगाई गई लगाम, एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज किए गए 3331 मुकद्दमें तथा 5094 अपराधियों को पहुंचाया सलाखों के पीछे*
हरियाणा पुलिस द्वारा वर्ष-2024 में नशा तस्करों पर भी कड़ी कार्यवाही की गई है जिनमें से कमर्शियल क्वांटिटी के 438 मुकदमे दर्ज करते हुए बड़े 950 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। एनडीपीएस एक्ट के तहत वर्ष 2024 में कुल 3331 मुकद्दमें दर्ज करते हुए 5094 अपराधियों को सलाखो के पीछे पहुंचाया गया है जिनसे 31.9 किलोग्राम हेरोइन , 367.67 किलो चरस, 9099.6 किलो गांजा, 408.2 किलो ओपियम, 15658.4 किलो पोपीस्ट्रा, 3,28,560 नशीले कैप्सूल,13,453 इंजेक्शन तथा 701526 नशीली गोलियां जब्त की गई हैं। इन अपराधियों पर पीआईटी एनडीपीएस एक्ट के तहत अब तक कुल 63 आदतन मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कार्यवाही की जा चुकी है। वर्ष-2024 में 25 मादक पदार्थ तस्करों की 7.04 करोड़ रूप्ये की संपत्ति सीज की गई है।
*नशे से दूर रखने के लिए खेल गतिविधिया*
इसके साथ ही प्रदेश में बच्चों को अपराध तथा नशे से दूर रखने के लिए ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में खेल गतिविधियां आयोजित की जाती हैं ताकि बच्चे शारीरिक व मानसिक तौर पर स्वस्थ रहें। हरियाणा पुलिस द्वारा 2617 गांवो तथा वार्डों में नियमित तौर पर खेल गतिविधियां आयोजित करवाई जा रही हैं जिनसे 2,73,491 युवाओं को जोड़ा गया है।हरियाणा पुलिस द्वारा इन खिलाड़ियों के लिए समय समय पर बड़े स्तर पर खेल प्रतियोगिताएं भी आयोजित करवाई जाती है। इतना ही नहीं, युवाओं को पुलिस आदि में भर्ती प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी दी जाती है ताकि वे इनकी तैयारी करें और इन प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवेदन करें। हरियाणा पुलिस द्वारा प्रदेश के 46.55 प्रतिशत गांवों तथा 41.81 प्रतिशत वार्डों/कॉलोनियों को नशामुक्त घोषित किया जा चुका है।
हरियाणा पुलिस द्वारा वर्ष-2024 में फीडबैक सैल की शुरूआत की गई है ताकि शिकायतकर्ता से पुलिस के पास प्राप्त होने वाली शिकायतों का फीडबैक लिया जा सके। इस पूरी व्यवस्था को सेंट्रलाइज किया गया है ताकि निष्पक्षता के साथ फीडबैक लिया जा सके। श्री कपूर ने बताया कि वर्ष 2024 में हरियाणा पुलिस को 5,83,567 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से 4,76,186 शिकायतकर्ताओं का फीडबैक लिया गया जोकि कुल शिकायतों का 82% है। इनमें से 73% शिकायतकर्ताओं ने पुलिस की कार्यवाही को लेकर संतुष्टि व्यक्त की। फीडबैक के दौरान शिकायतकर्ता से पूछा जाता है कि वह पुलिस की कार्यवाही से संतुष्ट है अथवा नहीं और यदि नहीं तो उससे असंतुष्टि का कारण पूछा जाता है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा पुलिस प्रदेशवासियों को सुरक्षित व भयमुक्त वातावरण देने के लिए वचनबद्ध है। आपराधिक गतिविधियों के खिलाफ हरियाणा पुलिस द्वारा जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए काम किया जा रहा है। पुलिस की कार्यक्षमता को बढ़ाने की दिशा में भी आवश्यक कदम उठाए जा रहे है ताकि अपराध के बदलते तौर तरीकों के अनुरूप एक्शन प्लान तैयार किया जा सके।