Breaking

Tuesday, January 14, 2025

January 14, 2025

अराजकीय अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयी परीक्षार्थियों के ऑनलाइन आवेदन की बढ़ाई तिथि

अराजकीय अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयी परीक्षार्थियों के ऑनलाइन आवेदन की बढ़ाई तिथि

-17 जनवरी तक बिना विलम्ब शुल्क कर सकते हैं आवेदन
चंडीगढ़ , 14 जनवरी - हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी वार्षिक परीक्षा फरवरी/मार्च-2025 के लिए अराजकीय अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयी परीक्षार्थियों के ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 14  जनवरी, 2025 निर्धारित की गई थी, जिसे अब बढ़ाकर 17 जनवरी, 2025 कर दिया गया है।
इस बारे में जानकारी देते हुए बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि 300 रुपये विलम्ब शुल्क सहित 18 से 20 जनवरी तथा 1000 रुपये विलम्ब शुल्क सहित 21 जनवरी से 23 जनवरी, 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते  हैं । उन्होंने बताया कि अराजकीय अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालय ऑनलाइन पंजीकरण के लिए शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर दिए गए लिंक पर लॉगिन करें। सभी आवश्यक दिशा-निर्देश विद्यालय की लॉगिन आई.डी. पर उपलब्ध हैं।
उन्होंने आगे बताया कि सभी सम्बन्धित विद्यालय के मुखियाओं को निर्देश देते हुए बताया कि उन द्वारा जिन परीक्षार्थियों के ऑनलाइन आवेदन भरे जाने हैं, उनके विवरण विद्यालय रिकार्ड अनुसार सही होने चाहिए, इसलिए आवेदन करते समय विवरणों को भली-भांति जांच लें। यदि आवेदन-पत्र में किसी प्रकार की कोई त्रुटि पाई जाती है, तो विद्यालय मुखिया स्वयं जिम्मेवार होंगे। परीक्षा आरम्भ होने पर फोटो/हस्ताक्षर सम्बन्धी त्रुटि ठीक नहीं की जाएगी।
उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन करते समय किसी प्रकार की तकनीकी समस्या के समाधान हेतु हेल्पलाइन नम्बर 01664-254300 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
January 14, 2025

सीएम विंडो की शिकायतों में लापरवाही की तो अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई - डॉ साकेत कुमार

सीएम विंडो की शिकायतों में लापरवाही की तो अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई - डॉ साकेत कुमार

काम में लापरवाही के लिए एडीसी चरखी दादरी को स्पष्टीकरण नोटिस किया जारी

क्रिड के अधिकारियों को आगामी 15 दिनों के अंदर अपने स्कोर को सुधार कर मुख्यमंत्री कार्यालय को रिपोर्ट करने के निर्देश
चंडीगढ़, 14 जनवरी - हरियाणा मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ साकेत कुमार ने कहा है कि सीएम विंडो पर आने वाली शिकायतों को लेकर लापरवाही करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने नागरिक संसाधन सूचना विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि आगामी 15 दिनों के अंदर अपने स्कोर को सुधार कर मुख्यमंत्री कार्यालय को रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।

डॉ साकेत कुमार आज चण्डीगढ़ में सीएम विंडो (शिकायतों) से सम्बंधित नोडल अधिकारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। एक मामले में उन्होंने चरखी दादरी जिला से संबंधित शिकायत पर संज्ञान लेते हुए एडीसी, चरखी दादरी को स्पष्टीकरण नोटिस जारी करने के भी निर्देश दिए।
उन्होंने सेवा विभाग से सम्बंिधत वर्ष 2021 से लंबित एक शिकायत को अभी तक अंडरटेक न करने पर सम्बंधित अधिकारी की जिम्मेवारी निर्धारित करते हुए की गई कार्यवाही से अवगत करवाने हेतु सेवा विभाग के निदेशक को निर्देश जारी किए है।


अतिरिक्त प्रधान सचिव ने विभिन्न विभागों से जुड़ी शिकायतों के सम्बन्ध में फीडबैक लिया और सभी को शिकायतों का तत्परता से समाधान करने के निर्देश भी दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर शिकायतों के समाधान में कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। बैठक के दौरान उन्होंने पशुपालन विभाग, सेवा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग और नागरिक संसाधन सूचना विभाग से सम्बंधित शिकायतों की समीक्षा की।  

इस दौरान मुख्यमंत्री के विशेष कार्य अधिकारी श्री राकेश संधू सहित विभिन्न विभागों के सीएम विंडो के नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।
January 14, 2025

हरियाणा के सभी पात्र परिवारों को जल्द ही मिलेंगे 100-100 गज़ के प्लाट, मकान बनाने के लिए पैसे भी मिलेंगे


हरियाणा के सभी पात्र परिवारों को जल्द ही मिलेंगे 100-100 गज़ के प्लाट, मकान बनाने के लिए पैसे भी मिलेंगे

 मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने हाउसिंग फॉर आल विभाग की सभी योजनाओं की समीक्षा कर अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

 बुनियादी सुविधाओं के लिए 100 करोड़ रूपए की राशि की पहले ही स्वीकृत

 हाउसिंग बोर्ड के प्रॉपर्टी मैनेजमेंट सिस्टम को परिवार पहचान पत्र के साथ जोड़े - मुख़्यमंत्री
चंडीगढ़, 14 जनवरी - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि 'मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना' और 'प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना' के तहत प्रदेश सरकार सभी गरीब परिवारों को जल्द ही आशियाना उपलब्ध कराएगी। इसके लिए हाउसिंग फॉर आल विभाग द्वारा सभी आवश्यक प्रबंध किये जा चुके हैं। प्रदेश के पात्र लोगों को 100-100 वर्ग गज़ के प्लाट आबंटन की प्रक्रिया चरणबद्ध तरीके से पूर्ण की जाएगी।  

 मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में आज यहाँ आयोजित की गई हाउसिंग फॉर आल विभाग की समीक्षा बैठक में यह जानकारी प्रदान की गई।  

 योजना के तहत 100-100 वर्ग गज के प्लॉट शहरों की तर्ज पर सभी बुनियादी सुविधाओं से सुसज्जित विकसित कॉलोनियों में दिए जाएंगे। इसके लिए मुख्यमंत्री द्वारा 100 करोड़ रूपए की राशि की स्वीकृति पहले ही प्रदान की जा चुकी है।  
  पेमेंट के लिए लोन की भी हो व्यवस्था

 बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पात्र परिवारों को फ्लैट या प्लाट आबंटन के लिए दी जाने वाली राशि को बैंकों के माध्यम से फाइनेंस करवाए जाने की सुविधा भी हो ताकि एकमुश्त भुगतान की व्यवस्था न होने की स्थिति में भी कोई पात्र परिवार योजना के लाभ से वंचित न रहे।  

बैठक में बताया गया कि योजनाओं के तहत प्रदेश में ऐसे सभी पात्र परिवारों को चिन्हित किया जा चुका है, जिनके पास अपने स्वयं के घर, घर बनाने के लिए जमीन अथवा फ्लैट नहीं है और जिनकी वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये से कम है। मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत 5 लाख से अधिक लोगों ने 100 वर्ग गज के प्लॉट के लिए आवेदन किया है और सभी पात्र लाभार्थियों को जल्द ही विभिन्न चरणों में प्लॉट मिलेंगे। इसकी प्रकार, योजना के तहत महाग्राम पंचायतों में 50 वर्ग गज़ के प्लाट आबंटित किये जायेगे।  

 इसी प्रकार, राज्य सरकार द्वारा ’मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना’ के तहत शहरों में रहने वाले वाले लगभग 2.89 लाख से अधिक ऐसे परिवारों द्वारा घर के लिए आवेदन किया गया था, जिनके पास अपना घर नहीं है और जिनकी वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये से कम है। इसमें प्लाट के लिए लगभग 1.51 लाख तथा फ्लैट के लिए 1.38 लाख लोगों ने आवेदन किया है। इसमें से 15256 को गत वर्ष प्रोविज़नल अलॉटमेंट लेटर जारी किये जा चुके हैं।  
हाउसिंग बोर्ड के प्रॉपर्टी मैनेजमेंट सिस्टम को परिवार पहचान पत्र के साथ जोड़े - मुख़्यमंत्री

 बैठक में जानकारी दी गई कि हाउसिंग बोर्ड हरियाणा ने लगभग 80,000 आवंटियों के डेटा के प्रबंधन के लिए प्रॉपर्टी मैनेजमेंट सिस्टम सॉफ्टवेयर को सफलतापूर्वक डिजाइन और विकसित किया है। इससे पहले, संपत्तियों के सभी रिकॉर्ड भौतिक बहीखातों में एस्टेट मैनेजरों द्वारा मैन्युअल रूप से बनाए रखे जाते थे। आवंटियों को अपने ईएमआई भुगतान करने के बाद इन बहीखातों में अपने विवरण को अपडेट करने के लिए संबंधित एस्टेट मैनेजर के कार्यालय के चक्कर काटने पड़ते थे। इसके अलावा, प्रॉपर्टी मैनेजमेंट सिस्टम पोर्टल को जमाबंदी पोर्टल के साथ एकीकृत किया गया है, जिससे हाउसिंग बोर्ड हरियाणा के तहत संपत्तियों के निर्बाध पंजीकरण की सुविधा मिलती है। यह एकीकरण संपत्ति रिकॉर्ड में पारदर्शिता और सटीकता सुनिश्चित करता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हाउसिंग बोर्ड के प्रॉपर्टी मैनेजमेंट सिस्टम को परिवार पहचान पत्र के साथ भी लिंक किया जाए ताकि भविष्य में योजनाओं का और बेहतर क्रियान्वयन हो।  

 बैठक में मुख्य सचिव डॉ विवेक जोशी, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री राजेश खुल्लर, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री अरुण गुप्ता, वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ साकेत कुमार, हाउसिंग फॉर आल विभाग के आयुक्त एवं सचिव मोहम्मद शाईन, महानिदेशक श्री जे गणेशन, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के मुख्य प्रशासक श्री चंद्रशेखर खरे सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।  




January 14, 2025

मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी से मिला जापानी डेलिगेशन

मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी से मिला जापानी डेलिगेशन

 प्रदेश में लगाए जाने वाले प्रोजेक्ट्स पर हुई चर्चा
चंडीगढ़, 14 जनवरी-  हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी से आज एक जापानी डेलिगेशन ने मुलाकात की और हरियाणा में लगाए जा रहे विभिन्न प्रोजेक्ट्स पर चर्चा हुई। डेलिगेशन में  श्री फुमियो सशीडा, चेयरमैन, श्री काज़ुनूबो मियाके, श्री गुआन जैमिन, जनरल मैनेजर, ए टी एल व सुमित शामिल थे। इस मौके पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री अरुण गुप्ता व विदेश सहयोग विभाग के सलाहकार श्री पवन चौधरी मौजूद रहे।मुख्यमंत्री ने बताया कि विदेशी निवेश को आकर्षित करने व विदेशी निवेशकों की मदद के लिए विदेश सहयोग विभाग स्थापित किया गया है। अनेक बड़ी कंपनियां आज हरियाणा में अपने प्रोजेक्ट्स लगाने की इच्छुक हैं। सरकार ने निवेशकों के लिए बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर व कनेक्टिविटी की सुविधा उपलब्ध कराई है जिसके चलते आज गुरुग्राम सहित एनसीआर रीजन में अनेक नामी कंपनियां निवेश करने की इच्छुक हैं। उन्होंने कहा कि कि प्रोजेक्ट्स को शुरू करने के लिए सभी प्रकार की जरूरी सुविधाएं अब एक छत के नीचे उपलब्ध हो रही है। इसी के चलते हरियाणा निवेशकों की पहली पसंद बन गया है।
डेलिगेशन ने बताया कि जापानी कंपनी टीडीके सोहना में बड़ा प्लांट लगा रही है। इससे न केवल युवाओं को रोजगार उपलब्ध होगा बल्कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था में भी उत्तरोत्तर वृद्धि होगी।
January 14, 2025

अभिभावक अपने बच्चों को विदेश में भेजते समय डंकी जैसे शार्टकट प्रक्रिया को न अपनाएं- विदेशी सहयोग मंत्री राव नरबीर सिंह

अभिभावक अपने बच्चों को विदेश में भेजते समय डंकी जैसे शार्टकट प्रक्रिया को न अपनाएं- विदेशी सहयोग मंत्री राव नरबीर सिंह

विदेश सहयोगी विभाग का मार्गदर्शन लेकर ही बच्चों को विदेश भेजें
चंडीगढ़, 14 जनवरी-हरियाणा के विदेशी सहयोग मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा है कि विदेशों में रोजगार के लिए अपने बच्चों को भेजते समय अभिभावक डंकी जैसे शार्टकट प्रक्रिया को न अपनाएं। कबूतरबाजी करने वाले लोगों पर सरकार की पैनी नजर है और ऐसे लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

मंत्री ने कहा कि युवा विदेश जाने के नाम पर किसी के चंगुल में न फंसे, इसलिए प्रदेश सरकार ने अलग से विदेश सहयोग विभाग का गठन किया है। उन्होंने कहा कि संयुक्त राज्य अमीरात व अन्य अरब देशों में ड्राइवर, प्लंबर, राज मिस्त्री व भवन निर्माण से जुड़े अन्य श्रमिकों की खासी मांग है। इसलिए सरकार ने विदेशी भाषा सीखने और उससे संबंधित एजेंसी से प्रमाणित करवाने का प्रबंध किया है और खर्च सरकार वहन करेगी। 
उन्होंने कहा कि बाहरी देशों की जरूरतों की अनुसार कौशल प्रदान करने के लिए सरकार संकल्पबद्ध है, इसलिए विभिन्न देशों की भाषाओं में हरियाणा के युवाओं को दक्ष बनाने के लिए नीति भी बनाई जा रही है। इसके अलावा हरियाणा सरकार ने कौशल रोजगार निगम के माध्यम से अरब देशों में काम करने के इच्छुक युवाओं पोर्टल खोला है। इस पोर्टल पर युवा अपना रजिस्ट्रेशन करवाकर वैध तरीके से विदेशों में काम करने जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि डोंकी के रास्ते विदेश जाने वाले युवाओं को शारीरिक व आर्थिक पीड़ा से जूझना पड़ा है और कई बार उनकी जान को भी जोखिम हो जाता है।

Monday, January 13, 2025

January 13, 2025

लोहड़ी पर्व पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने लाडवा हल्का के नागरिकों को दी 10 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात

*लोहड़ी पर्व पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने लाडवा हल्का के नागरिकों को दी 10 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात*

*मुख्यमंत्री ने लाडवा में मनाया लोहड़ी पर्व, पंजाबी और हरियाणवी धुनों ने पर्व को बनाया यादगार*

*मुख्यमंत्री सहित अन्य गणमान्यों ने  लोहड़ी की अग्नि में डाली आहुती*
चंडीगढ़, 13 जनवरी - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने लाडवा हल्के में लोहड़ी का त्यौहार मनाया और हल्का के नागरिकों को 10 करोड़ 42 लाख रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी। मुख्यमंत्री ने लाडवा हल्का के विकास के लिए 4 करोड़ 70 लाख के विकास कार्यों, गांव बीड मथाना में 2 करोड़ 72 लाख सामुदायिक केन्द्र के लिए, गांव रामशरण माजरा में सामुदायिक केन्द्र के लिए 3 करोड़ का बजट देने की घोषणा की। इस राशि में से 8 करोड़ 12 लाख का बजट जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही 15 सड़कों का नवीनीकरण का कार्य पूरा हो चुका है और शेष सडक़ों का निर्माण कार्य मौसम ठीक होने के बाद शुरू कर दिया जाएगा।
पूर्व राज्यमंत्री श्री सुभाष सुधा ने लाडवा  विधानसभा के लोगों के लिए लोहड़ी पर्व का आयोजन किया, जिसमें हजारों लोगों ने भाग लिया। इस पर्व की परंपरा को निभाते हुए मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी,भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री मोहन लाल बड़ौली व पूर्व राज्यमंत्री श्री सुभाष सुधा ने पूजा-अर्चना की और मंत्रौच्चारण के बीच लोहड़ी की अग्नि में आहुती डाली।
 इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पर्व सभी के जीवन में नई खुशियां और उमंग लेकर आए। आज हम सब मिलकर लोहड़ी का पावन पर्व मना रहे हैं। यह पर्व हमारी समृद्ध संस्कृति और परंपराओं का प्रतीक है। यह त्यौहार न केवल हमें खुशियां बांटने का अवसर देता है, बल्कि हमें अपनी जड़ों से जुड़ने और अपने पूर्वजों को याद करने का भी मौका देता है। कल मकर संक्रांति का पर्व भी है, इन दोनों पर्व लोहड़ी और मकर संक्रांति की प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। यह आयोजन समाज में प्रेम-प्यार और भाईचारे को मजबूत करने का संदेश देने में सफल रहेगा।
उन्होंने कहा कि लोहड़ी हमारे सामाजिक जीवन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। यह त्योहार हमें एक-दूसरे के करीब लाता है और हमारे बीच भाईचारा बढ़ाता है। इस दिन लोग एक साथ मिलकर खाना बनाते हैं, गाते हैं, नाचते हैं और एक-दूसरे को उपहार देते हैं। इस तरह यह पर्व एकता, भाईचारे और समर्पण की भावना को भी प्रेरित करता है। भारत एक ऐसी भूमि है,जहां विविधता में एकता देखने को मिलती है। लोहड़ी हमारी सांस्कृतिक विविधता को दर्शाने वाला एक प्रमुख पर्व है।

इस लोहड़ी पर्व पर पंजाबी गायिक सुनीता दुआ सहगल और उनकी टीम के सदस्यों ने पंजाबी लोक गीतों ने समां बांधने का काम किया। हरियाणवी व पंजाबी लोक गीतों व वाद्य यंत्रों ने लाडवा के लोहड़ी पर्व को ऐतिहासिक व यादगार बनाने का काम किया।
January 13, 2025

भारतीय वायु सेना में अग्निवीर वायु भर्ती के लिए 27 जनवरी तक करें ऑनलाइन आवेदन

भारतीय वायु सेना में अग्निवीर वायु भर्ती के लिए 27 जनवरी तक करें ऑनलाइन आवेदन
चंडीगढ़ , 13 जनवरी - भारतीय वायु सेना में अग्निवीर वायु भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अग्निपथ स्कीम के तहत होने वाली इस भर्ती के लिए आवेदन 27 जनवरी 2025 तक स्वीकार किए जाएंगे।

एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://agnipathvayu.cdac.in/AV/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आवेदक की आयु एक जनवरी 2005 से एक जुलाई 2008 के बीच होनी चाहिए। ये भर्ती अविवाहित पात्रों के लिए निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैथिमेटिक्स, फिजिक्स और इंग्लिश विषय में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं पास होना चाहिए या 2 वर्षीय वोकेशनल कोर्स या 3 वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा पास होना आवश्यक है। साइंस स्ट्रीम के अलावा, अन्य संकाय के कैंडिडेट्स भी अप्लाई कर सकते है। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी डिटेल्स में शैक्षणिक योग्यता की जांच करने के लिए पोर्टल पर नोटिफिकेशन देख सकते हैं। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को अपनी मेल आईडी और अन्य विवरणों का उपयोग करके आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम पर ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा। इसके बाद लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके साइन इन करें। आवेदन पत्र में उल्लिखित सभी विवरण जैसे व्यक्तिगत, शैक्षिक और अन्य भरें। फॉर्म में निर्दिष्ट सभी आवश्यक दस्तावेजों को एक फोटो और हस्ताक्षर के साथ अपलोड करें। परीक्षा के लिए शहर का चयन करें। आवेदन शुल्क का भुगतान करें। भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र को डाउनलोड करें।
January 13, 2025

प्रदेश सरकार गौ संवर्धन की दिशा में कर रही है अहम काम : रणबीर गंगवा

प्रदेश सरकार गौ संवर्धन की दिशा में कर रही है अहम काम : रणबीर गंगवा

कैबिनेट मंत्री ने गांव पंघाल स्थित गौशाला के वार्षिक समारोह में की शिरकत
चंडीगढ़ , 13 जनवरी - हरियाणा के लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्री रणबीर गंगवा सरकार गौवंश संरक्षण एवं संवर्धन पर पूरा जोर दे रही है। गौशालाओं के विकास के लिए और इनमें पशुओं के रखरखाव के लिए अनेक योजनाएं बनाई गई है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण गाय के गोबर से बनने वाली वाली खाद पर आधारित खेती करें, ताकि कीटनाशकों के चल रहे अंधाधुंध इस्तेमाल पर रोक लग सके, साथ ही प्राचीन पद्धति के अनुसार हम सभी को ऑर्गेनिक अनाज प्राप्त हो सके।

श्री गंगवा ने यह बात ने हिसार जिला के गांव पंघाल स्थित गौशाला के वार्षिक समारोह में उपस्थित जन को संबोधित करते हुए कही।
इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने गौशाला के निर्माण कार्यों के लिए अपने ऐच्छिक कोष से 11 लाख रुपये देने की भी घोषणा की।

कार्यक्रम के बाद श्री रणबीर गंगवा ने आमजन की जन समस्याएं भी सुनी और उनके निपटारे बाबत संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिए। उन्होंने उपस्थितजनों को लोहड़ी एवं मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राज्य सरकार गौ-सेवा के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि गौशालाओं में रखी जा रही सभी गायों की जानकारी का रजिस्ट्रेशन करवाना चाहिए। सरकार द्वारा गायों के रजिस्ट्रेशन पर ही बजट उपलब्ध करवाने का कार्य किया जाता है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा जो वादे किए जाते हैं उनको पूरा करने का भी काम करती हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में सरकार इस दिशा में लगी हुई है कि कैसे अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति तक भी सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंच पाएं। बात चाहे युवाओं की हो या दूसरे वर्ग की, हर वर्ग को ख्याल में रख कर ही सरकार ने योजनाएं बनाई है। इसी के तहत बिना पर्ची बिना खर्ची युवाओं को नौकरियां देकर सरकार ने मिसाल बनने का काम किया है।
January 13, 2025

25 जनवरी को मनाया जाएगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस

25 जनवरी को मनाया जाएगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस

‘वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम‘ रहेगा थीम
चंडीगढ़ 13 जनवरी-हरियाणा में 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाएगा। इसके दौरान सभी स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों में ‘‘वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम‘‘ की थीम के साथ वाद-विवाद, चर्चा और ड्राइंग, स्किट, गीत, पेंटिंग, निबंध आदि सहित) जैसी प्रतियोगिताओं का संचालन करवाया जाएगा।

इस सम्बन्ध में मुख्य सचिव डॉ. विवेक जोशी द्वारा सभी विभागों के प्रशासनिक सचिवों, विभागाध्यक्षों, बोर्डों, निगमों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के प्रबंध निदेशकों, उपायुक्तों और सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों तथा रजिस्ट्रार को एक पत्र लिखा गया है।
पत्र में कहा गया है कि भारत के निर्वाचन आयोग द्वारा अपने स्थापना दिवस को राष्ट्रीय मतदाता घोषित किया गया है। यह दिन हर साल 25 जनवरी को मतदान केंद्र के स्तर से लेकर ब्लॉक, विधानसभा क्षेत्र, जिला और राज्य स्तर तक पूरे देश में मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक पात्र नागरिक को मतदाता सूची में मतदाता के रूप में शामिल करवाने के लिए जन-साधारण के बीच जागरूकता फैलाना है। साथ ही, इसका उद्देश्य विभाग द्वारा विभिन्न सरकारी और गैर-सरकारी एजेंसियों के सहयोग से स्कूली और कॉलेज छात्रों द्वारा खंड, जिला और राज्य स्तर पर रंगोली बनाने, निबंध लेखन, भाषण प्रतियोगिताओं, रैलियां, परेड टुकड़ियां, नुक्कड़ नाटक आदि जैसी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करके चुनावी भागीदारी को बढ़ावा देना भी है।

पत्र में प्रशासनिक सचिवों और विभागाध्यक्षों से कहा गया है कि वे अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शपथ, “हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए, यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे’ भी दिलवाएं।
पत्र के अनुसार ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस‘ का लोगो मतदान के महत्व को दर्शाता है, इसलिए इसका उपयोग आधिकारिक स्टेशनरी, माल, वेबसाइटों आदि पर भी किया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि गतिविधियों की तस्वीरें हैशटैग #NVD2025 का उपयोग करके अपने संबंधित सोशल मीडिया हैंडल या वेबसाइट, जहां भी संभव हो, पर अपलोड की जा सकती हैं। इस सम्बन्ध में ईमेल (hry_elect@yahoo.com) के माध्यम से कार्यालय रिकॉर्ड के लिए तस्वीरों के साथ एक्शन टेकन रिपोर्ट भी भेजी जाए।
पत्र में यह भी कहा गया है कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह के भाग के रूप में या इसके दौरान सभी स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों में ‘‘वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम‘‘ की थीम के साथ वाद-विवाद, चर्चा और ड्राइंग, स्किट, गीत, पेंटिंग, निबंध आदि सहित) जैसी प्रतियोगिताओं का संचालन करवाया जाए।
January 13, 2025

जनता के प्रति जवाबदेही सुनिश्चित करते हुए शिकायतों का निवारण करें अधिकारी: राव नरबीर सिंह

जनता के प्रति जवाबदेही सुनिश्चित करते हुए शिकायतों का निवारण करें अधिकारी: राव नरबीर सिंह

 - फरीदाबाद में जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की बैठक की अध्यक्षता करने पहुंचे उद्योग मंत्री राव नरबीर सिंह
 चंडीगढ़ , 13 जनवरी - हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य, पर्यावरण, वन मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि जनता के प्रति अधिकारी जवाबदेह बनते हुए लोगों की समस्याओं का निवारण प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित करें ताकि लोगों को बेवजह के कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़ें।

वे सोमवार को फरीदाबाद में जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। समिति की बैठक में कुल 18 परिवाद रखे गए जिनमें से 12 परिवादों का निदान तत्परता से किया गया और शेष छह परिवाद के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

उद्योग मंत्री राव नरबीर सिंह ने बैठक में जिला के लोगों को नव वर्ष सहित लोहड़ी व मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं देते हुए सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। राव नरबीर सिंह ने कहा कि हरियाणा सरकार जनसेवा को समर्पित होकर समाज के हर वर्ग के उत्थान का लक्ष्य निर्धारित कर कार्य कर रही है।

 परिवेदना समिति की बैठक में परिवादों की सुनवाई करते हुए राव नरबीर सिंह ने कहा कि अधिकारी व कर्मचारी ऑफलाइन अथवा ऑनलाइन शिकायत आने पर समाधान की दिशा में कदम उठाएं और किसी भी फाइल पर बार-बार ऑब्जेक्शन लगाने की अपेक्षा एक बार ही परिवादी को निर्धारित नियमों की जानकारी दें और शिकायतों का निदान करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि आमजन की  शिकायतों की सुनवाई करते हुए लोगों को उनके शिकायत का स्टेटस बताते हुए संतुष्टि प्रदान की जाए। उन्होंने बैठक में सिविल सर्जन व पुलिस आयुक्त से संबंधित रखे एक परिवाद में सुनवाई करते हुए शिकायतकर्ता की मांग पर एडीसी की अध्यक्षता में जांच कमेटी का गठन कर परिवादी को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। वहीं एक अन्य परिवाद में उद्योग मंत्री ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए स्टेट क्राइम ब्रांच को रेफर करने के आदेश दिए। जिला वरिष्ठ नगर योजनाकार से संबंधित एक परिवाद में सुनवाई करते हुए उद्योग मंत्री ने डब्लूटीसी क्षेत्र में संबंधित तहसीलदार को उक्त निर्धारित क्षेत्र में कोई रजिस्ट्री न करने के आदेश दिए।

इस अवसर पर विधायक श्री मूलचंद शर्मा,  विधायक श्री धनेश अधलेखा,  विधायक श्री सतीश फागना, विधायक श्री रघुबीर सिंह तेवतिया भी उपस्थित थे।
January 13, 2025

युवा शक्ति के संघर्ष, अनुभव और सुझाव हरियाणा के बजट में आएंगे नजरः मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी

युवा शक्ति के संघर्ष, अनुभव और सुझाव हरियाणा के बजट में आएंगे नजरः मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी

मुख्यमंत्री ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में युवाओं से बजट पूर्व परामर्श पर किया सीधा संवाद, करीब एक घंटा युवा शक्ति से की बजट पर चर्चा

सुपर 100, स्टार्टअप से जुड़े युवाओं व युवा उद्यमियों ने बजट पर दिए सुझाव
चंडीगढ़, 13 जनवरी - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा का आगामी बजट हर नागरिक के लिए खुशहाली और हर वर्ग के कल्याण का बजट होगा। बजट के लिए प्रदेश के हर वर्ग और हर व्यक्ति से सुझाव लिए जा रहे हैं। युवा शक्ति के संघर्ष, अनुभव और बेहतरीन सुझाव भी हरियाणा के बजट में नजर आएंगे।
मुख्यमंत्री सोमवार को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में युवाओं के साथ आयोजित बजट पूर्व परामर्श बैठक (प्री बजट कंसल्टेशन) की अध्यक्षता कर रहे थे। इस मौके पर खेल राज्य मंत्री श्री गौरव गौतम भी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को लोहड़ी और मकर सक्रांति पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की सोच है कि आने वाला बजट हरियाणा के 2 करोड़ 80 लाख लोगों की अपेक्षाओं और आशाओं पर खरा उतरे तथा आमजन के लिए खुशहाली लेकर आए। उन्होंने कहा कि आज सुपर 100, स्टार्टअप से जुडे़ युवाओं तथा युवा उद्यमियों ने बजट पर बहुमूल्य सुझाव दिए हैं। उन्होंने कहा कि पिछले बजट में भी युवाओं से जो सुझाव लिए गए थे उन सुझावों को बजट में शामिल किया गया। इस बार प्रदेश के आम नागरिकों से भी सुझाव लेने के लिए पोर्टल लॉन्च किया गया है। इस पोर्टल पर कोई भी व्यक्ति किसी भी क्षेत्र या विषय पर अपना सुझाव दे सकता है।
 उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने स्टार्टअप जैसे कार्यक्रमों से देश की युवा शक्ति को आगे बढ़ाने का काम किया। इस प्रकार के कार्यक्रमों से युवा शक्ति तेज गति के साथ दुनिया के हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है। इस बजट में युवाओं को लाभ मिले और युवा शक्ति प्रदेश के विकास में अपना योगदान दे सके, इसलिए युवाओं को फोकस रखकर सुझाव लिए गए हैं।

 युवा शक्ति से की अपील मुख्यमंत्री की सुने बजट स्पीचः  राजेश खुल्लर

मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री राजेश खुल्लर ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने इस बार बजट के लिए एक नई पहल की है। हरियाणा के आगामी बजट के लिए इस बार प्रदेश के साथ-साथ अन्य नागरिक भी ऑनलाइन माध्यम से अपने सुझाव दे सकते हैं। उन्होंने युवा शक्ति से अपील करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जिस दिन बजट सत्र में बजट पर अपनी स्पीच देंगे उस स्पीच को अवश्य सुनें।

सरकार ने पिछले बजट में 407 सुझावों को किया था शामिलः अनुराग रस्तोगी

वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी ने कहा कि हरियाणा सरकार ने पिछले 5 वर्षो के बजट में आमजन के 407 सुझावों को शामिल किया है। इसी कड़ी में इस वर्ष छठें बजट में भी आमजन के सुझाव शामिल किए जाएंगे।

 बैठक में इंडस्ट्री पार्टनर में हीरो मोटर लिमिटेड, इसजैक कम्पनी, यमुनानगर, आईडीआर की ओर से प्रतिनिधियों ने कौशल विकास एवं बेहतर अवसर को लेकर इंडस्ट्री एवं शैक्षणिक संस्थानों के बीच समन्वय का सुझाव दिया।

 बैठक में पूर्व राज्यमंत्री श्री सुभाष सुधा, मुख्यमंत्री के ओएसडी डॉ. राज नेहरू, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
January 13, 2025

वर्ष 2030 तक राज्य के हर युवा को हुनरमंद बनाना सरकार का लक्ष्य- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी


वर्ष 2030 तक राज्य के हर युवा को हुनरमंद बनाना सरकार का लक्ष्य- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी

 जिला अंबाला के गांव कड़ासन में स्वामी विवेकानन्द उत्थान समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने की शिरकत

 मुख्यमंत्री ने युवाओं से राजनीति में सक्रिय भागीदारी करने का किया आह्वान

चंडीगढ़13 जनवरी - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रदेश सरकार स्वामी विवेकानंद के पदचिन्हों पर चलते हुए युवाओं के सपने को साकार कर रही है। हमारी सरकार ने युवाओं को मेरिट के आधार पर नौकरियां देने का काम किया है। राज्य सरकार का लक्ष्य है कि वर्ष 2030 तक राज्य का हर युवा हुनरमंद बने और वित्तीय रूप से समृद्ध हो। इसी लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कई योजनाएं बनाकर कारगर कदम उठाये जा रहे हैं।

 मुख्यमंत्री सोमवार को जिला अंबाला के गांव कड़ासन में स्वामी विवेकानन्द उत्थान समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। इससे पहले मुख्यमंत्री ने स्वामी विवेकानन्द जी की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया और हवन यज्ञ में पूर्ण आहुति डाली। इस मौके पर स्वामी विवेकानन्द उत्थान समिति के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह देकर उनका अभिनंदन किया।

श्री नायब सिंह सैनी ने देश व प्रदेशवासियों को लोहड़ी एवं मकर संक्रांति पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारा देश तीज और त्योहारों का देश हैजिसमें प्रत्येक पर्व का अपना एक विशेष महत्व है। उन्होंने कहा कि भारत की संस्कृति और गौरव को विश्व में पहुंचाने का कार्य स्वामी विवेकानंद जी ने किया था।

 उन्होंने स्वामी विवेकानंद को नमन करते हुए युवाओं को नशे से दूर रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद युवाओं के प्रेरणा स्रोत हैंइसलिए उनकी जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है।

 मुख्यमंत्री ने युवाओं से राजनीति में भागीदारी करने का किया आह्वान

 मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 10 सालों में हमारी सरकार ने बिना पर्ची-खर्ची के 1 लाख 71 हजार से अधिक युवाओं को योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरियां दी हैं। उन्होंने बताया कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से भी युवाओं को न केवल रोजगार दिया है बल्कि उनके रोजगार की सुरक्षा भी सुनिश्चित की है। उन्होंने युवाओं से राजनीति में भागीदारी करने का भी आह्वान किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश के युवाओं से आह्वान किया है कि उन्हें सक्रिय राजनीति में आगे आना चाहिएक्योंकि युवा इस देश का भविष्य हैं।

 काफिला रुकवाकर मुख्यमंत्री ने सुनी लोगों की समस्याएं

 मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने इस दौरान रास्ते में काफिला रुकवाकर ग्रामीणों से भी बातचीत की और उनकी समस्याओं एवं शिकायतों को भी सुना। इस दौरान बिजली से जुड़ी शिकायत पर मुख्यमंत्री ने उपायुक्त को समस्या के निवारण करने के निर्देश दिए।  मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी को अपने बीच पाकर बुजुर्ग  प्रफुल्लित नजर आए और मुख्यमंत्री ने भी बुजुर्गों से आर्शीवाद प्राप्त किया।

 इस मौके पर उपायुक्त श्री पार्थ गुप्ता सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

 



Sunday, January 12, 2025

January 12, 2025

कड़ाके की ठंड के बीच कैसे रहते हैं नागा साधु? उन्होंने खुद खोला राज

कड़ाके की ठंड के बीच कैसे रहते हैं नागा साधु? उन्होंने खुद खोला राज
प्रतीकात्मक तस्वीर

Mahakumbh 2025: महाकुंभ की शुरूआत प्रयागराज में 13 जनवरी यानी कल से हो रही है. महाकुंभ शुरू होने से पहले वहां साधु-संतों का जमावड़ा लग गया है. देश के अलग-अलग हिस्सों से साधु-संत वहां पहुंचे हैं. हर बार की तरह इस साल भी कड़ाके की ठंड के बीच नागा साधु वहां पहुंचे हैं. लेकिन सवाल यह है कि आखिर इतनी ठंड के बीच भी नागा साधु वहां कैसे रहते हैं?
बीबीसी ने अपनी एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानने के लिए कुछ नागा साधुओं से बात की. एक नागा साधु ने कहा कि जब साधना की बात आ जाती है तो ठंड की कोई बात ही नहीं. देखिए साधना में बहुत शक्ति होती है. ये जो भभूत हम शरीर पर लगाते हैं वो भी ठंड को रोकता है. हम लोग अघोरी बाबा होते हैं तो हम लोगों ने राख को लगा रखा है.
दूसरे नागा साधु ने कहा कि ये शरीर को गर्माहट देता है. यह शरीर के लिए लाभदायक है और रोग भी नहीं लगता है. एक अन्य नागा बाबा ने बातचीत के दौरान बताया कि भगवान का भजन करो, ये सबसे बड़ा है. ये सबसे बड़ा वस्त्र है इससे बड़ा वस्त्र कोई और नहीं होता है. 12 घंटे या 14 घंटे बैठोगे तो ये पैर भी दर्द करेंगे. ये पेट है ये भी सिकुड़ जाएगा.
*कल से शुरू होगा अमृत स्नान*

गौरतलब है कि त्रिवेणी संगम तट पर शुरू हो रहा महाकुंभ इस बार 26 फरवरी तक आयोजित होगा. इस दौरान कुछ छह शाही स्नान होंगे. महाकुंभ में 40 से 45 करोड़ श्रद्धालुओं के प्रयागराज आने का अनुमान है, जो गंगा, यमुना और सरस्वती के पवित्र संगम में अमृत स्नान करेंगे. श्रद्धालु संगम तट पर महाकुंभ की प्राचीन परंपरा कल्पवास का निर्वहन करेंगे.
श्रद्धालु एक माह तक नियमपूर्वक संगम तट पर कल्पवास करेंगे. इसके लिए सीएम योगी के मार्गदर्शन में प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने विशेष इंतजाम किए हैं. कल्पवास की शुरुआत 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा से होगी. इस महाकुंभ में कल्पवास 13 जनवरी से शुरू होकर 12 फरवरी तक संगम तट पर किया जाएगा.
January 12, 2025

पौष पूर्णिमा: संगम तट पर पहुंचे लाखों श्रद्धालुओं ने किया महास्नान, चप्पे-चप्पे पर नजर, हो रही मॉनिटरिंग

पौष पूर्णिमा: संगम तट पर पहुंचे लाखों श्रद्धालुओं ने किया महास्नान, चप्पे-चप्पे पर नजर, हो रही मॉनिटरिंग
प्रतीकात्मक तस्वीर

प्रयागराज : महाकुंभ में पौष पूर्णिमा के स्नान से एक दिन पहले ही संगम तट पर आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा है. रविवार को लाखों श्रद्धालुओं ने सुबह ही संगम में पवित्र स्नान कर लिया. इसमें युवाओं, बुजुर्गों और बच्चों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. संगम पर श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा है. 
संगम स्नान के लिए सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए हैं. इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से महाकुंभ नगर में चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है. डीआईजी वैभव कृष्ण और एसएसपी राजेश द्विवेदी सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. इसके अलावा अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है, जो पल-पल की अपडेट कर रहे हैं. 
*महाकुंभ का डिजिटल दर्शन*

सोशल मीडिया पर भी महाकुंभ का क्रेज दिख रहा है. महाकुंभ में पहुंचे लोग वीडियो कॉलिंग से घर वालों को डिजिटल दर्शन भी करा रहे हैं. संगम तट पर हर उम्र के लोगों में सनातन संस्कृति के इस महापर्व को लेकर जबरदस्त उत्साह दिख रहा है. युवा अपनी परंपरा को जानने और उसका हिस्सा बनने के लिए उमड़े. बुजुर्ग श्रद्धालुओं के लिए भी यह आयोजन गहरी आस्था का प्रतीक बन गया है.
महाकुंभ का क्रेज सोशल मीडिया पर छाया रहा है. विशेष तौर पर वीआईपी घाट और संगम नोज पर युवाओं ने स्नान किया, जिसके बाद वीडियो और तस्वीरें बनाकर इन्हें सोशल मीडिया पर साझा किया. इसके अलावा महाकुंभ में पहुंचे लोगों ने वीडियो कॉलिंग से घर वालों को मां गंगा का डिजिटल दर्शन कराया. कुछ लोग फेसबुक लाइव, यूट्यूब लाइव और वॉट्सएप पर ग्रुप कॉलिंग करते भी देखे गए.
इसमें सुरक्षा के लिए एआई कैमरे लगाए गए हैं, जो हर श्रद्धालु की सुरक्षा सुनिश्चित कर रहे हैं. देश के विभिन्न राज्यों के साथ ही विदेश से पहुंचे, श्रद्धालुओं ने महाकुंभ के इंतजामों पर अपनी खुशी जाहिर की. बता दें कि महाकुंभ की शुरूआत 13 जनवरी से हो रही है.
January 12, 2025

"बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" अभियान के बाद हरियाणा में लिंगानुपात में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है - श्रुति चौधरी

"बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" अभियान के बाद हरियाणा में लिंगानुपात में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है - श्रुति चौधरी
चंडीगढ़ - हरियाणा की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी ने कहा कि "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" अभियान के बाद हरियाणा में लिंगानुपात में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। अब प्रदेश में लिंगानुपात 910 तक पहुँच गया है जबकि वर्ष 2014 में यह 871 था। 

वे आज भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय (MoWCD) द्वारा  राजस्थान के उदयपुर में आयोजित तीन दिवसीय चिंतन शिविर के समापन अवसर पर बोल रही थी।

श्रुति चौधरी ने म्हारी लाडो रेडियो अभियान, 95% के करीब संस्थागत प्रसव दर और 85% पर मजबूत पहली तिमाही के एएनसी पंजीकरण जैसे प्रभावशाली कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला।  उन्होंने हरियाणा की मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के प्रति समग्र दृष्टिकोण पर जोर दिया गया। उन्होंने आगे बताया कि हरियाणा की नवीन पोषण पहल "मुख्यमंत्री दूध उपहार योजना" ने स्टंटिंग और कुपोषण दरों को और कम किया है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा ने महिला एवं बाल विकास में काफी प्रगति की है। पिछले दिनों हरियाणा को अपनी सर्वोत्तम प्रथाओं को प्रस्तुत करने वाले प्रमुख राज्यों में से एक के रूप में चुना गया था। उन्होंने बताया कि राज्य के अग्रणी क्रेच मॉडल ने आंगनवाड़ी-सह-क्रेच और स्टैंडअलोन क्रेच का एक नेटवर्क स्थापित किया है जो कामकाजी माताओं को सशक्त बनाता है।
महिला एवं बाल विकास मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार की उक्त कदम बचपन के विकास और लिंग सशक्तिकरण के लिए हरियाणा के दूरदर्शी दृष्टिकोण का प्रतिनिधित्व करते हैं।

 उन्होंने प्रत्येक नागरिक के लिए समावेशी विकास सुनिश्चित करने के लिए नीतियों की फिर से कल्पना करने और रणनीतियों को पुनर्जीवित करने की आवश्यकता पर बल दिया।
January 12, 2025

हरियाणा सरकार ने किसानों के लिए दी बड़ी राहत, -कृषि मंत्री ने 184 करोड़ रुपये सीधे किसानों के खातों में किए ट्रांसफर

हरियाणा सरकार ने किसानों के लिए दी बड़ी राहत

-कृषि मंत्री ने 184 करोड़ रुपये सीधे किसानों के खातों में किए ट्रांसफर
चंडीगढ़ - हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री श्याम सिंह राणा ने आज किसानों के हित में एक बड़ा कदम उठाते हुए 184 करोड़ रुपये की राशि सीधे किसानों के बैंक खातों में हस्तांतरित की। इसमें फसल अवशेष प्रबंधन यंत्रों के लिए 10393 मशीनों पर 122 करोड़ रुपये का अनुदान और 62 करोड़ रुपये का बोनस शामिल है। 

इस मौके पर कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों के कल्याण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। यह प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) न केवल किसानों को आर्थिक मजबूती प्रदान करेगा बल्कि उनके जीवन स्तर को भी ऊंचा उठाएगा।
उन्होंने बताया कि खरीफ-2024 के दौरान प्रतिकूल मौसम की वजह से प्रभावित हुई कृषि और बागवानी फसलों के लिए 2000 रुपये प्रति एकड़ बोनस देने का फैसला लिया गया था। इसी क्रम में आज 62 करोड़ रुपये की राशि सीधे किसानों के खातों में ट्रांसफर की गई। 

इस योजना के तहत अब तक 860 करोड़ रुपये की बोनस राशि 8.18 लाख किसानों के खातों में डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की जा चुकी है। 

फसल अवशेष प्रबंधन यंत्रों पर अनुदान देने के बारे में कृषि मंत्री ने बताया कि 10393 मशीनों पर 122 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है।  उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का यह कदम पर्यावरणीय समस्याओं के समाधान और उन्नत कृषि प्रथाओं को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा।
January 12, 2025

खेल मंत्री ने दी बास्केटबॉल की विजेता टीमों को बधाई

खेल मंत्री ने दी बास्केटबॉल की विजेता टीमों को बधाई
चंडीगढ़ : हरियाणा के खेल मंत्री श्री गौरव गौतम ने ऑल इंडिया बास्केटबॉल सिविल सर्विसेज प्रतियोगिता की हरियाणा की महिला व पुरुषों की विजेता टीमों को बधाई दी। विजेता टीमों के खिलाड़ी आज खेल मंत्री श्री गौरव गौतम से उनके चंडीगढ़ निवास पर मिले। इस मौके पर खेल मंत्री श्री गौरव गौतम ने कहा कि हरियाणा सरकार की खेल नीति का खिलाड़ियों को पूरा लाभ मिल रहा है। हमारे खिलाड़ी राज्य स्तरीय, राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में पदक जीतकर देश का गौरव बढ़ा रहे हैं। हरियाणा की खेल नीति का देश के दूसरे राज्य भी अनुसरण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार खिलाड़ियों के लिए खेल सुविधाएं प्रदान करने के लिए अग्रसर है।
बता दे की ऑल इंडिया बास्केटबॉल सिविल सर्विसेज प्रतियोगिता 3 से 8 जनवरी को दिल्ली में आयोजित की गई थी, जिसमें हरियाणा की पुरुषों की टीम ने कांस्य पदक और महिलाओं की टीम ने रजत पदक जीता। पुरुषों की टीम के कप्तान जींद के वरिष्ठ कोच अनिल आर्य रहे। इस प्रतियोगिता में पुरुषों की टीम ने पहली बार पदक जीता है।
इस मौके पर बास्केटबॉल कोच अमरजीत कौर व हर्ष, फेंसिंग कोच कोमल, हैंडबॉल कोच मनोज कुंडू व अन्य कई खिलाड़ी मौजूद रहे।