चंडीगढ़, 18 अप्रैल।
हरियाणा में कोरोनावायरस के अभी तक सबसे ज्यादा मामले नूंह में मिले हैं। यहां 56 मरीज मिल चुके हैं। 22 जिलों में से 20 तक कोरोना पहुंच गया है, इनमें नूंह सबसे अव्वल है। वहीं भारत सरकार द्वारा कोरोना से बचने के लिए बनाए गए आरोग्य सेतु एप को नूंह जिले में सबसे कम डाउनलोड किया गया है। आरोग्य एप को डाउनलोड करने में यह जिला सबसे फिसड्डी है। 16 अप्रैल तक के आंकड़ों पर नजर डालें तो आरोग्य सेतू एप को गुरुग्राम में 489585 व फरीदाबाद में 356937 लोगों ने डाउन किया है। कोरोना के हॉट स्पाट नूंह में केवल 22281 और पलवल में 48342 लोगों ने आरोग्य सेतू एप को डाउनलोड करने में रूचि दिखाई है। इसके अतिरिक्त जिलवार स्थिति में सोनीपत में 128707, हिसार में 123060, अंबाला में 113126, करनाल में 109221, पानीपत में 103227, पंचकूला में 97064, भिवानी में 95704, झज्जर में 93863, रोहतक में 90182, रेवाड़ी में 82502, यमुनानगर में 79857, जींद में 78563, कुरुक्षेत्र में 78082, सिरसा में 67360, महेंद्रगढ़ में 61860, कैथल में 56099, फतेहाबाद में 48470 लोगों ने डाउनलोड किया है। एप वायरस से बचाव के लिए बुनियादी सावधानी बरतने के टिप्स बताता है। यदि आपका परीक्षण सकारात्मक आता है तो यह एप आपका डाटा को सरकार के साथ साझा करेगा। एप की गोपनीयता नीति में उल्लेख किया गया है कि यह अन्य थर्ड पार्टी एप के साथ डाटा साझा नहीं करता है। बाकायदा इस एप से लोगों को कोरोना वायरस से बचने के लिए टिप्स भी मिलते हैं। एप फोन लोकेशन और ब्लूटूथ सेंसर की मदद से यूजर की मूवमेंट डिटेक्ट करता है। यह यूजर को ट्रैक कर संक्रमित लोगों के संपर्क में आने पर नोटिफाई करता है।
हरियाणा में कोरोनावायरस के अभी तक सबसे ज्यादा मामले नूंह में मिले हैं। यहां 56 मरीज मिल चुके हैं। 22 जिलों में से 20 तक कोरोना पहुंच गया है, इनमें नूंह सबसे अव्वल है। वहीं भारत सरकार द्वारा कोरोना से बचने के लिए बनाए गए आरोग्य सेतु एप को नूंह जिले में सबसे कम डाउनलोड किया गया है। आरोग्य एप को डाउनलोड करने में यह जिला सबसे फिसड्डी है। 16 अप्रैल तक के आंकड़ों पर नजर डालें तो आरोग्य सेतू एप को गुरुग्राम में 489585 व फरीदाबाद में 356937 लोगों ने डाउन किया है। कोरोना के हॉट स्पाट नूंह में केवल 22281 और पलवल में 48342 लोगों ने आरोग्य सेतू एप को डाउनलोड करने में रूचि दिखाई है। इसके अतिरिक्त जिलवार स्थिति में सोनीपत में 128707, हिसार में 123060, अंबाला में 113126, करनाल में 109221, पानीपत में 103227, पंचकूला में 97064, भिवानी में 95704, झज्जर में 93863, रोहतक में 90182, रेवाड़ी में 82502, यमुनानगर में 79857, जींद में 78563, कुरुक्षेत्र में 78082, सिरसा में 67360, महेंद्रगढ़ में 61860, कैथल में 56099, फतेहाबाद में 48470 लोगों ने डाउनलोड किया है। एप वायरस से बचाव के लिए बुनियादी सावधानी बरतने के टिप्स बताता है। यदि आपका परीक्षण सकारात्मक आता है तो यह एप आपका डाटा को सरकार के साथ साझा करेगा। एप की गोपनीयता नीति में उल्लेख किया गया है कि यह अन्य थर्ड पार्टी एप के साथ डाटा साझा नहीं करता है। बाकायदा इस एप से लोगों को कोरोना वायरस से बचने के लिए टिप्स भी मिलते हैं। एप फोन लोकेशन और ब्लूटूथ सेंसर की मदद से यूजर की मूवमेंट डिटेक्ट करता है। यह यूजर को ट्रैक कर संक्रमित लोगों के संपर्क में आने पर नोटिफाई करता है।
No comments:
Post a Comment