Breaking

Saturday, April 18, 2020

सोमवार से खुलेंगे सरकारी दफ्तर

-क्लास वन व टू के अधिकारी रहेंगे मौजूद

-तृतीय और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को साप्ताहिक रोस्टर के हिसाब से बुलाया जाएगा

-हर सप्ताह 33 प्रतिशत के हिसाब से आएंगे तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी

चंडीगढ़, 18 अप्रैल।
लॉकडाउन के बीच छुट्टी पर चल रहे हरियाणा सरकार के कर्मचारी सोमवार से दफ्तरों में नजर आएंगे। हरियाणा सरकार द्वारा दिए गए आदेश के मुताबिक क्लास वन व टू श्रेणी के अधिकारी दफ्तरों में मौजूद रहेंगे जबकि ग्रुप सी व डी के कर्मचारियों को रोस्टर के अनुसार बुलाया जाएगा। शनिवार को हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश के सभी प्रशासनिक सचिवों, विभागों के अध्यक्षों व बोर्ड-निगमों के प्रबंध निदेशकों, मंडलायुक्तों व जिला उपायुक्तों को जारी पत्र में सरकार ने कहा है कि क्लास-वन और टू के सभी अधिकारी अपनी ड्यूटी पर आएंगे। अब विभागों में प्रथम व द्वितीय श्रेणी के सभी अधिकारियों को आना होगा। वहीं तृतीय व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को साप्ताहिक रोस्टर के हिसाब से बुलाया जाएगा। पहले, दूसरे व तीसरे सप्ताह में 33-33 प्रतिशत कर्मचारी ड्यूटी देंगे। सभी मास्क लगाकर आएंगे और सैनिटाइजर दफ्तरों में मिलेगा।
  

No comments:

Post a Comment