Breaking

Friday, February 17, 2023

निरोगी हरियाणा योजना के तहत अंतोदय परिवार के सभी सदस्य निशुल्क उपचार करवा सकते हैं : डॉ. राजेश भोला

निरोगी हरियाणा योजना के तहत अंतोदय परिवार के सभी सदस्य निशुल्क उपचार करवा सकते हैं : डॉ. राजेश भोला

यदि कोई भी बीमारी शुरूआती दौर में पता लग जाती है तो उसका उपचार समय रहते संभव है : डॉ. रमेश पांचाल 
जींद : ( संजय कुमार ) डीसी डा. मनोज कुमार के आदेशानुसार तथा सीएमओ डा. मंजू कादियान के निर्देशानुसार नागरिक अस्पताल के प्रथम तल पर ओपीडी हाल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा निरोगी हरियाणा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य जींद शहर के सभी अंतोदय परिवार जिनकी वार्षिक आय एक लाख 80 हजार या इससे कम हैं के सदस्यों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाना है। जिसकी अध्यक्षता सीएमओ डा. मंजू कादियान ने की। इस अवसर पर प्रधान चिकित्सा अधिकारी डा. जितेंद्र कादियान, उप चिकित्सा अधीक्षक डा. राजेश भोला,  वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डा. अरविंद, डा. बृजेंद्र घनघस, डा. विशाल पोरस उपस्थित रहे।इस मौके पर उप चिकित्सा अधीक्षक डा. राजेश भोला ने कार्यक्रम में पधारे मुख्यतिथि व अन्य अधिकारियों का स्वागत किया तथा निरोगी हरियाणा योजना के बारे में विस्तृत रूप से बताया कि अंत्योदय परिवार जिनकी वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार या इससे कम है वह परिवार सरकार द्वारा चलाई जा रही निरोगी हरियाणा योजना का लाभ ले सकते हैं। इस अवसर पर उप सिविल सर्जन निरोगी हरियाणा डा. रमेश पांचाल ने उपस्थित सभी को विस्तारपूर्वक बताया कि निरोगी हरियाणा योजना का शुभारंभ 29 नवंबर 2022 को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू व हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल द्वारा कुरूक्षेत्र से किया गया था। जींद जिले में 152439 अंत्योदय परिवार के 589854 सदस्य हैं। निरोगी हरियाणा योजना अभी जींद, सफीदों व नरवाना शहर में शुरू हो चुकी है। निरोगी हरियाणा योजना के तहत अंतोदय परिवार के सभी सदस्य निशुल्क उपचार करवा सकते हैं। इसमें कुल छह कैटेगरी हैं जिनमें 0 से 6 माह, 6 माह से 59 माह, 5 वर्ष से 18 वर्ष, 18 वर्ष से 40 वर्ष, 40 वर्ष से 60 वर्ष तथा 60 वर्ष से ऊपर के लोगों का सरकारी अस्पताल में पूरा उपचार निशुल्क होता है। जिसके तहत उनको साल में एक बार जांच जैसे कि खून की जांच, बीपी, शूगर, हार्ट, कैंसर जांच, चिकित्सक की सलाह व दवाइयां मुफत मिलेगी। जिसको ई-उपचार प्रणाली के साथ भी जोडा गया है। जिला नागरिक अस्पताल में निरोगी हरियाणा प्रोग्राम के लिए रजिस्ट्रेशन काउंटर, स्क्रीनिंग रूम अलग से स्थापित किया गया है जिसके तहत जींद जिले के अंत्योदय परिवार इस योजना का निरंतर लाभ ले रहे हैं। उप सिविल सर्जन (निरोगी हरियाणा) डा. रमेश पांचाल ने बताया कि यदि कोई भी बीमारी शुरूआती दौर में पता लग जाती है तो उसका उपचार समय रहते संभव है। स्वास्थ्य विभाग की आरबीएसके टीम भी इस कार्य में अपना सहयोग देती है। इस अवसर पर नागरिक अस्पताल में हरियाणा कौशल रोजगार योजना के तहत कार्यरत सभी कर्मचारी, सुपरवाईजर उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment