*नशीला पदार्थ हेरोईन सप्लाई के आरोप में महिला काबू।*
जींद : ( संजय कुमार ) हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्युरो की जींद ईकाई द्वारा एक व्यक्ति को नशीला पदार्थ उपलब्ध कराने के आरोप में महिला को काबू किया गया है महिला की पहचान शकुंतला वासी रनकपुरा खोखराकोट मोहल्ला रोहतक के तौर पर की गई है। पुलिस ने जनवरी माह में 7.40 ग्राम हेरोईन सहित पिल्लुखेडा निवासी एक व्यक्ति को चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय के पास से काबू कर जेल भेज दिया था।
एचएसएनसीबी जींद ईंचार्ज उप निरीक्षक महावीर सिंह ने बताया कि 17 जनवरी 2023 को उनकी टीम के एएसआई राधेश्याम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर पवन वासी पिल्लुखेडा को नशीला पदार्थ बेचने के आरोप में युनिवर्सिटी के करीब से काबू किया था जिसके कब्जा से ड्युटी मजिस्ट्रेट राजकुमार नैन एक्सईएन पी.डब्ल्यु.डी. बी.आऱ की मौजूदगी में 7.40 ग्राम हेरोईन बरामद की गई थी। जिससे पुछताछ पर शंकुतला का नाम सामने आया आरोपी ने बताया कि उसने हेरोईन शकुंतला वासी रोहतक से प्राप्त की थी जिसके बाद अब उनकी टीम ने छापेमारी कर हेरोईन सप्लाई के आरोप में महिला को काबू कर लिया गया है जिसके खिलाफ थाना शहर जींद में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है महिला को अदालत में पेश कर अदालत के आदेश पर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
No comments:
Post a Comment