Breaking

Wednesday, May 24, 2023

10 दिवसीय साइकिल यात्रा के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

10 दिवसीय साइकिल यात्रा के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित 

ब्यूरो अधिकारी डॉ. अशोक कुमार वर्मा नशे के विरुद्ध साइकिल पर कर रहे हैं जागरूक 
जींद : हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो प्रमुख श्री अमिताभ सिंह ढिल्लों, भापुसे साहब के दिशानिर्देशों एवं मार्गदर्शन और पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन भापुसे साहब के नेतृत्व में हरियाणा में नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किये जा रहे हैं। हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी डॉ. अशोक कुमार वर्मा को यह कार्य सौपा गया है। ब्यूरो के अधिकारीयों के दिशानिर्देशों से डॉ. अशोक कुमार वर्मा हरियाणा के विभिन्न ज़िलों में नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। सबसे अलग बात यह है कि वे अलग अलग समय पर साइकिल यात्रा के माध्यम से भी नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम को आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने इस वर्ष विभिन्न 9 ज़िलों में साइकिल यात्रा के माध्यम से नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये हैं। नशे के विरुद्ध जागरूकता का बीड़ा उन्होंने पहली पारी में 8 दिवसीय साइकिल यात्रा निकाली, दूसरी पारी में 5 दिवसीय और तीसरी पारी में 10 दिवसीय साइकिल यात्रा निकाली है। तीसरी पारी में उन्होंने कैथल और जींद में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये हैं। आज वे शाहपुर से साइकिल पर सवार होकर कंडेला पहुंचे और वहां पर तेजस इंटरनेशनल स्कूल में प्राचार्य मोनिका मित्तल की उपस्थिति में नशे के विरुद्ध 13वां जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। तत्पश्चात वे साइकिल पर सवार होकर पटियाला चौक रानी तालाब और पुरे शहर में साइकिल पर घूमे और लोगों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया। अंतिम पड़ाव में वे गोपाल विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पहुंचे और प्राचार्य बलबीर सिंह की उपस्थित में नशे के विरुद्ध विद्यार्थियों को जागरूक किया। ब्यूरो अधिकारी डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने अलग अलग स्थानों पर नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर विद्यार्थियों और युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों का वर्णन किया। उन्होंने गाकर, बोलकर, समझकर हर दृष्टिकोण से युवाओं को नशे की बुराई के कारण परिवारों की स्थिति और समाज और राष्ट्र के विकास में बाधा का वर्णन करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार नशे को समाप्त करने के लिए कृतसंकल्प है। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति प्रतिबंधित नशे बेचता है तो इसकी सुचना हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो के हेल्पलाइन नंबर 9050891508 पर दें और डरने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि पुलिस जनता की सेवा सुरक्षा और सहयोग के लिए है लेकिन जनता को भी चाहिए कि वह समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें।कार्यक्रम के अंत में दोनों स्थानों पर नशा न करने की शपथ दिलवाई गयी।

No comments:

Post a Comment