Breaking

Wednesday, May 24, 2023

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने "जैवलिन-थ्रो रैंकिंग " में विश्व के नंबर वन खिलाड़ी बनने पर ओलंपियन नीरज चोपड़ा को बधाई दी

चंडीगढ़, 23 मई - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने "जैवलिन-थ्रो रैंकिंग " में विश्व के नंबर वन खिलाड़ी बनने पर ओलंपियन नीरज चोपड़ा को बधाई दी है।
मुख्यमंत्री ने नीरज द्वारा यह इतिहास रचने पर ट्वीट करते हुए लिखा है " म्हारे छोरे की उपलब्धियों का सफर अविराम जारी है।

हरियाणा की माटी के लाल, देश के रिकॉर्डवीर व स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा को विश्व का नंबर 1 जैवलिन थ्रोअर बनने पर ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं।
आप इसी प्रकार इतिहास रचते हुए देश-प्रदेश का नाम रोशन करते रहें, ऐसा मेरा आशीर्वाद है।

No comments:

Post a Comment