Breaking

Wednesday, May 31, 2023

उपमुख्यमंत्री ने हज़ यात्रियों को दी शुभकामनाएं

उपमुख्यमंत्री ने हज़ यात्रियों को दी शुभकामनाएं
चंडीगढ़ , 31 मई - हरियाणा के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने  हरियाणा से हज़ यात्रा पर जाने वाले सभी मुस्लिम भाइयों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने आज हज़ यात्रा के लिए रवाना होने वाले हरियाणा के पहले जत्थे को शुभकामना सन्देश दिया है।  इस सन्देश में डिप्टी सीएम ने कहा है कि " मेरी दुआ है कि आपकी हज़ -यात्रा मंगलमय हो। उम्मीद है कि आप वहां से एक पैगाम लेकर आएंगे, ताकि समाज और देश में भाईचारा बना रहे।"
श्री दुष्यंत चौटाला ने यह भी कहा है कि हज पर जाने की इच्छा सब मुस्लिम भाइयों की होती है, लेकिन जाते वही हैं जिन्हें वहां से बुलावा आता है। जिन भाइयों को हज़ -यात्रा पर जाने का मौका मिला है , उनके लिए इससे बड़ी ख़ुशी की बात नहीं हो सकती कि उन्हें वहां जाकर ईबादत करने और दुआ मांगने का अवसर मिला है।
उपमुख्यमंत्री ने हज़ यात्रियों से अनुरोध किया कि वे अपने परिवार के साथ -साथ प्रदेश एवं देश में अमन एवं भाईचारे की भी दुआ करें। अल्लाह-पाक़ उनकी  दुआओं को जरूर कबूल करेगा। उन्होंने दुआ की कि अल्लाह का आशीर्वाद उनका मार्गदर्शन करता रहे।

No comments:

Post a Comment