प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर : मुख्यमंत्री
चंडीगढ़, 26 मई - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश हर क्षेत्र में मजबूत हुआ है और निरन्तर प्रगति की ओर अग्रसर है। आज का दिन बड़ा सुखद व ऐतिहासिक दिन है। देश के प्रधान सेवक के रूप में श्री नरेन्द्र मोदी ने 9 साल पहले आज ही के दिन शपथ लेकर देश सेवा के संकल्प के साथ आगे बढ़ने का आगाज किया।
मुख्यमंत्री शुक्रवार को महेन्द्रगढ़ जिला के गांव सतनाली में जन संवाद कार्यक्रम में ग्रामीणों से रूबरू हो रहे थे। जन संवाद कार्यक्रम के दौरान पूर्व मंत्री श्री रामबिलास शर्मा ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए सरकार की कार्यशैली की सराहना की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के प्रधान सेवक श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जिस प्रकार भारत विश्व मे नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है, ठीक उसी प्रकार पिछले साढ़े 8 साल में हरियाणा भी निरन्तर विकास की ओर उन्मुख हो रहा है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री की अगुवाई में देश हर पहलू से सुरक्षित है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार ने पिछले साढ़े आठ साल के दौरान पर्ची खर्ची के माध्यम से दी जा रही नौकरियों के रास्ते को पूर्ण बंद किया है। सरकार ने भ्रष्टाचार की कड़ी को तोड़ते हुए मिशन मेरिट को प्राथमिकता दी है और योग्य युवाओं को रोजगार दिया है।
सतनाली की अनाज मंडी में शेड व चारदीवारी निर्माण की घोषणा
मुख्यमंत्री ने सतनाली में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में लोगों की मांग अनुरूप अनाज मंडी परिसर में नए शेड व चार दिवारी निर्माण की घोषणा की। उन्होंने कहा कि मंडी में आने वाले किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए अनाज मंडियों में पर्याप्त सुविधाएं प्रदान की जा रही है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि हरियाणा के सभी राजकीय विद्यालयों की चारदीवारी बनवाने, शौचालय व्यवस्था के साथ ही विद्यालय परिसर तक आने वाले रास्ते को पक्का करने सहित कक्षाओं में ड्यूल डेस्क के प्रबंध सुनिश्चित किये जा रहे हैं।
इस अवसर पर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बनवारी लाल, सांसद श्री धर्मबीर सिंह, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री श्री ओमप्रकाश यादव, पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा, मुख्यमंत्री के ओएसडी श्री जवाहर यादव, उपायुक्त मोनिका गुप्ता व एसपी विक्रांत भूषण सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment