Breaking

Wednesday, June 14, 2023

*एडीसी ने किया दौरा:कालवा-किनाना ड्रेन की सफाई 15 दिन में करने के निर्देश*

*एडीसी ने किया दौरा:कालवा-किनाना ड्रेन की सफाई 15 दिन में करने के निर्देश*
कालवा-किनाना ड्रेन की सफाई 15 दिन में करने के निर्देश।
ड्रेनेज सिस्टम का अवलोकन करते एडीसी डाॅ. हरीश वशिष्ठ।
अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. हरीश वशिष्ठ ने कहा कि बरसाती मौसम से पूर्व जींद जिला की सभी ड्रेन की सफाई व्यवस्था व जलभराव क्षेत्रों से पानी निकासी के प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। जहां कहीं भी सिंचाई विभाग को अन्य विभागों से संबंधित कार्य हैं वह आपसी तालमेल के साथ समाधान करते हुए सजगता से कदम उठाएं। अतिरिक्त उपायुक्त जिला से निकल रही कालवा-किनाना ड्रेन, शामलों कलां गांव के पास सुन्दर ब्रांच तथा पोली गांव के समीप कृषि क्षेत्र सहित अन्य बाढ़ राहत कार्यों का निरीक्षण कर रहे थे।

एडीसी ने कहा कि आगामी बरसात से पूर्व जुलाना क्षेत्र सहित जिला के किसी भी क्षेत्र में बरसाती पानी का भराव न हो इसके लिए संबंधित विभागीय अधिकारी पहले से ही समय रहते काम करें। लोगों को उनके रिहायशी क्षेत्र अथवा खेतों में बरसाती पानी के भरने से परेशानी न हो इसके लिए जिला से निकल रही सभी ड्रेनों तथा सिंचाई विभाग के अंतर्गत आने वाली माइनर,नहर आदि की सफाई व्यवस्था दुरुस्त करें। उन्होंने कालवा-किनाना ड्रेन की सफाई आगामी 15 दिनों के अंदर-अंदर करवाने को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए।

कहा कि अगर इस कार्य को लेकर किसी प्रकार की कोई दिक्कत आती है, तो वह तुरंत गांव के सरपंच से तालमेल करें। उन्होंने शामलों गांव के पास सुंदर ब्रांच पर चल रहे मरम्मत के कार्य को भी देखा। पोली गांव के नजदीक ड्रेन के सफाई कार्य का भी जायजा लिया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि सफाई का कार्य पूर्ण होने पर मेरे पास इसकी फोटो अवश्य भिजवाएं।

पांडु-पिंडारा तीर्थ तालाब में किश्ती में बैठकर परिचालन संबंधी ली जानकारी

उन्होंने बाढ़ राहत के लिए जिले में किश्तियों की जानकारी भी ली और निर्देश दिए कि सभी किश्तियों की मरम्मत समय रहते पूरी करवा लें ताकि बाढ़ से संबंधित किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटा जा सके। उन्होंने पांडु पिंडारा के तीर्थ तालाब पर अधिकारियों के साथ किश्ती में बैठकर उनके परिचालन, गति व अन्य तकनीकी संबंधी जानकारी भी ली। इस अवसर पर जिला राजस्व अधिकारी राजेश ख्यालिया तथा सिंचाई विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment