परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा 17 जून को जिला फरीदाबाद और पलवल में जनसंवाद कार्यक्रम करेंगे
चंडीगढ़, 16 जून- हरियाणा के परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा 17 जून को जिला फरीदाबाद और पलवल में जनसंवाद कार्यक्रम करेंगे।
एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि परिवहन मंत्री सुबह 11 बजे जिला फरीदाबाद के फतेहपुर बिलोच, 1.00 बजे जिला पलवल के मंडकोला, 3 बजे जनौली तथा 5 बजे बघोला में जनसंवाद कार्यक्रम करेंगे।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा राज्य सरकार द्वारा गत पौने नौ सालों में किए गए विकास कार्यों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से जन संवाद कार्यक्रम शुरू किया गया है। इस कार्यक्रम के माध्यम से मुख्यमंत्री स्वयं जाकर लोगों से पूछते हैं कि सरकार का कौन सा कार्य आपको कितना अच्छा लगा। आप कौन से काम से अधिक संतुष्ट हैं।
प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री और जनता के बीच सीधे संवाद का यह अनूठा प्रयास है। लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं। छोटे से कार्यक्रम में भारी संख्या में लोगों का पहुंचना इसकी लोकप्रियता इसका जीता-जागता प्रमाण है।
No comments:
Post a Comment