Breaking

Tuesday, June 6, 2023

*द्वि-साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन स्पेशल रेलसेवा:इंदौर-भिवानी-इंदौर ग्रीष्मकालीन स्पेशल रेलसेवा अब सप्ताह में 2 दिन की बजाए 3 दिन चलेगी, यात्रियों को भीड़ से मिलेगा छुटकारा*

*द्वि-साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन स्पेशल रेलसेवा:इंदौर-भिवानी-इंदौर ग्रीष्मकालीन स्पेशल रेलसेवा अब सप्ताह में 2 दिन की बजाए 3 दिन चलेगी, यात्रियों को भीड़ से मिलेगा छुटकारा*
इंदौर-भिवानी-इंदौर ग्रीष्मकालीन स्पेशल रेलसेवा अब सप्ताह में 2 दिन की बजाए 3 दिन चलेगी, यात्रियों को भीड़ से मिलेगा छुटकारा।
इंदौर-भिवानी-इंदौर ग्रीष्मकालीन स्पेशल रेलसेवा।
रेलवे द्वारा गर्मियों के मौसम में अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए इंदौर-भिवानी-इंदौर द्वि-साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन स्पेशल रेलसेवा अब सप्ताह में तीन दिन संचालित होगी। 16 मई को भिवानी-महेंद्रगढ़ संसदीय क्षेत्र से सांसद धर्मबीर सिंह ने गाड़ी संख्या 09326 भिवानी-इंदौर स्पेशल को भिवानी जंक्शन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। इस गाड़ी में कुल 21 काेच हैं। लंबी दूरी की ट्रेन हाेने के चलते यात्री स्लीपर क्लास, एसी टू टायर व एसी थ्री टायर में बुकिंग करवा सकते हैं।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 09325, इंदौर-भिवानी ग्रीष्मकालीन त्रि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 7, 9, 12, 14, 16, 19, 21, 23, 26, 28, एवं 30 जून को इंदौर से प्रत्येक सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को 19:20 बजे रवाना होकर अगले दिन जयपुर स्टेशन पर 07:10 बजे आगमन व 07:20 बजे प्रस्थान कर 13:05 बजे भिवानी पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09326, भिवानी-इंदौर ग्रीष्मकालीन त्रि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 6, 8, 10, 13, 15, 17, 20, 22, 24, 27, 29 जून एवं 01 जुलाई कोे भिवानी से प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को 14:50 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 19:25 बजे आगमन व 19:35 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 08:30 बजे इंदौर पहुंचेगी।

मार्ग में यहां हाेगा ठहराव

यह रेलसेवा मार्ग में फतेहाबाद चंद्रावतीगंज, बड़नगर, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, माण्डल, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, दौसा, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी, कोसली, झाड़ली व चरखी दादरी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

एक दिन वाया उज्जैन किए जाने की मांग

मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति जयपुर डिविजन के पूर्व सदस्य हरीश गोस्वामी ने बताया कि सब कुछ ठीक-ठाक रहा और भिवानी इंदौर के बीच यात्रियों का आवागमन बेहतर रहा ताे इस गाड़ी को नियमित भी किया जा सकता है। उन्हाेंने अधिकारियाें से मांग की कि ट्रेन का एक रूट वाया उज्जैन किया जाए। इंदाैर-भिवानी-इंदाैर ट्रेन ऑन डिमांड एक्सप्रेस महाकाल की नगरी उज्जैन जाने वालाें के लिए विशेष रूप से कारगर साबित हाेगी। इस ट्रेन से सफर कर श्रद्धालु इंदाैर से उज्जैन में महाकाल के दर्शनाें का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।

No comments:

Post a Comment