Breaking

Tuesday, June 6, 2023

*मासिक समीक्षा बैठक का ऑनलाइन आयोजन:सीजेएम ने कहा- जागरूकता ही सभी समस्याओं का समाधान*

*मासिक समीक्षा बैठक का ऑनलाइन आयोजन:सीजेएम ने कहा- जागरूकता ही सभी समस्याओं का समाधान*
एडीआर सेंटर से विडो सेल की मासिक समीक्षा बैठक का ऑनलाइन आयोजन किया गया। ऑनलाइन बैठक की अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कपिल राठी ने की। इस दौरान उन्होंने जिला स्तर पर विडो सेल सिस्टम के तहत विधवा महिलाओं को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने व उनके अधिकारों को सुनिश्चित करने बारे विस्तार से समीक्षा करते हुए कहा कि जागरूकता ही सभी समस्याओं का समाधान है। बैंकों में विधवा महिलाओं को लोन पास करवाने में मदद की जाए। इस अवसर पर एसडीएम कार्यालय भिवानी, स्वास्थ्य विभाग, मुख्य कार्यकारी अधिकारी विडो सेल, लीगल काउंटर वन स्टॉप सेंटर, डीसीपीओ, जिला समाज कल्याण विभाग, जेएसएस (डब्ल्यूसीडी) सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment