बासिया भवन से कोर्ट व एलआईसी राेड का निर्माण शुरू, 5 दिन वन वे मार्ग से आवागमन करेंगे चालक|
बासिया भवन से लघु सचिवालय तक क्षतिग्रस्त राेड निर्माण के कारण वाहनाें के लिए लगाए गए बेरिकेड्स व क्षतिग्रस्त राेड निर्माण के लिए साइड पर माैजूद मशीनें।
हुडा विभाग ने बासिया भवन से लघु सचिवालय तक तथा लघु सचिवालय से एलआईसी ऑफिस तक क्षतिग्रस्त सड़क का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। इस पर लगभग 40 लाख रुपये की लागत अाएगी। यह दाेनाें मार्ग पांच साल से भी ज्यादा समय से क्षतिग्रस्त है। दाेनाें मार्गाें के निर्माण से राहगीराें का रास्ता सुगम हाे जाएगा।
बासिया भवन से लघु सचिवालय तक तथा लघु सचिवालय से एलआईसी ऑफिस तक के मार्ग पूरी तरह से टूटे हुए है। लगभग सवा किलाेमीटर लंबे इस मार्ग पर 5 हजार से भी ज्यादा गड्ढे है। लघु सचिवालय के साथ एलआईसी ऑफिस तक जाने वाला मार्ग ताे पूरी तरह से नष्ट हाे चुका है। इन मार्गों पर हर राेज 30 हजार से ज्यादा लाेगाें का आवागमन है। लघु सचिवालय में जाने का यह मुख्य मार्ग है। हलकी बारिश में ही यहां दाे फुट पानी जमा हाे जाता है, इससे यह मार्ग अवरूद्ध हाे रहा है। आखिरकार हुडा विभाग ने इन क्षतिग्रस्त मार्गाें की अब सुध ले ली है।
वाहनाें का रूट किया डायवर्ट
बासिया भवन से लघु सचिवालय तक राेड निर्माण के चलते इस फाेरलेन मार्ग काे एक तरफ से वाहनाें के लिए साेमवार काे बंद कर दिया गया है। बासिया भवन के सामने से लघु सचिवालय की तरफ जाने वाले वाहन पांच दिन तक वन वे मार्ग से ही आवागमन करेंगे।
ये कहना है ठेकेदार का
ठेकेदार अनंतराम ने बताया कि बासिया भवन से लघु सचिवालय व एलआईसी राेड का निर्माण कार्य किया जाएगा। इसके निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। लगभग दस दिन में कार्य पूरा हाेगा। एलआईसी राेड का निर्माण संभवत रात के समय किया जाएगा। क्याेंकि दिन में इस मार्ग पर काेर्ट में आने लाने वालाें की भारी भीड़ रहती है। इसलिए दिन के समय यहां राेड निर्माण कार्य संभव नहीं हाे पाएगा।
ये हाेगा लाभ
इन दाेनाें सड़क मार्गाें के निर्माण से प्रतिदिन 30 हजार से ज्यादा राहगीराें काे लाभ हाेगा। हलकी बारिश में यहां जगह जलभराव की स्थिति पैदा हाे जाती है। पानी निकलने की व्यवस्था न हाेने से बारिश के बाद भी एक सप्ताह तक राेड पर जमा रहता है। इस मार्ग का निर्माण हाेने से जलभराव की समस्या भी दूर हाे जाएगी और काेर्ट में आने जाने वालाें काे परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
दस दिन में बनकर तैयार हाेंगे दाेनाें सड़क मार्ग
उक्त क्षतिग्रस्त सड़क मार्गाें काे निर्माण साेमवार से शुरू कर दिया गया है। ठेकेदार के कर्मचारियाें ने साेमवार काे राेड की सफाई की है। इसके बाद क्षतिग्रस्त मार्ग की मरम्मत की जाएगी। गड्ढाें काे भरा जाएगा और फिर तारकाेल व राेड़ी से इस सड़क मार्ग का निर्माण किया जाएगा। इन मार्गाें पर लगभग 40 लाख रुपये की लागत आएगी।
No comments:
Post a Comment