Breaking

Saturday, June 3, 2023

*रोहतक की बेटी ने जीता 'मिस ग्लैम डीवा' अवॉर्ड:मुस्कान ने आगरा में 200 प्रतियोगियों को पछाड़ा, स्वर्गीय पिता का सपना पूरा किया*

*रोहतक की बेटी ने जीता 'मिस ग्लैम डीवा' अवॉर्ड:मुस्कान ने आगरा में 200 प्रतियोगियों को पछाड़ा, स्वर्गीय पिता का सपना पूरा किया*
मिस ग्लैम डीवा अवॉर्ड विजेता मुस्कान भारद्वाज ने कहा कि उनका लक्ष्य मिस इंडिया बनना है।
मिस ग्लैम डीवा अवॉर्ड विजेता मुस्कान भारद्वाज ने कहा कि उनका लक्ष्य मिस इंडिया बनना है।
हरियाणा के रोहतक की मुस्कान भारद्वाज ने मिस ग्लैम डीवा अवॉर्ड 2023 का खिताब जीता है। आगरा में नेशनल लेवल के कंपीटिशन में वह विजेता बनीं। अवॉर्ड जीतने के बाद मुस्कान रोहतक के सेक्टर-2 स्थित घर पहुंची तो परिवार ने उनका जोरदार स्वागत किया। यह कंपीटिशन आगरा में 28 मई को हुआ। जिसमें देश भर से 200 कंटेस्टेंट्स ने भाग लिया था।
मुस्कान ने कहा कि उनका लक्ष्य मिस इंडिया का खिताब जीतना है। उनका शुरू से ब्यूटी कॉन्टेस्ट जीतने का सपना था, जिसमें वह आज कामयाब हुई हैं। उनके पिता का 5 साल पहले देहांत हो गया था। उनका भी यही सपना था कि बेटी इस फील्ड में कामयाबी हासिल करे।

उसे खुशी है कि वह पिता की ख्वाहिश को पूरा कर पाई। मुस्कान की मां कृष्णा भारद्वाज ने कहा कि उन्होंने बेटी के सपनों को साकार करने में पूरा साथ दिया। किसी तरह की रोकटोक नहीं की।

प्रतियोगिता के दौरान मुस्कान की तस्वीरें...
विजेता घोषित किए जाने पर खुशी व्यक्त करती मुस्कान।
फर्स्ट और सेकेंड रनरअप के साथ मुस्कान भारद्वाज। 
फर्स्ट और सेकेंड रनरअप के साथ मुस्कान भारद्वाज।
मुस्कान को कैसे मिली कामयाबी...

स्कूल टाइम से प्रैक्टिस, यूट्यूब की भी मदद ली : मुस्कान भारद्वाज कामयाबी के पीछे की वजह बताते हुए कहा कि उन्होंने घर में ही कॉन्टेस्ट की तैयारी की। वह स्कूल व कॉलेज स्तर पर होने वाले कार्यक्रमों में भाग लेती थी। उससे भी काफी कुछ सीखने को मिला। स्कूल टाइम से ही रैंप वॉक व बोलने का अभ्यास किया। परफॉर्मेंस सुधारने के लिए यूट्यूब की भी मदद ली।
आर्थिक तंगी आई तो ट्यूशन पढ़ाया: मुस्कान ने बताया कि उनके पिता की मौत आज से पांच साल पहले 3 जून को हो गई थी। जिसके बाद उन्हे आर्थिक परेशानी झेलनी पड़ी। हालांकि उनकी मां कृष्णा भारद्वाज लेक्चरर हैं। साथ ही उन्होंने भी आर्थिक तंगी को देखते हुए खुद 10वीं तक के विद्यार्थियों को ट्यूशन पढ़ाना आरंभ कर दिया। वहीं उनकी मां ने हमेशा उनकी मदद की।

मिस ग्लैम डीवा अवार्ड विजेता मुस्कान भारद्वाज अपने परिवार के साथ 
मिस ग्लैम डीवा अवार्ड विजेता मुस्कान भारद्वाज अपने परिवार के साथ
इंडिया सुपर मॉडल 2023 में टॉप पांच में रही थी
मुस्कान ने बताया कि पिता मनोज भारद्वाज मर्चेंट नेवी में थे। बच्चों में वह सबसे बड़ी बेटी है। इसके बाद छोटे भाई लव व कुश हैं। मुस्कान ने रोहतक के महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय से B.Sc की डिग्री पास की है। मिस ग्लैम डीवा अवार्ड जीतने से पहले उसने इंडिया सुपर मॉडल 2023 में भाग लिया था, जिसमें वे टॉप 5 में रही थी।

No comments:

Post a Comment