शहर में सीवरेज सफाई के काम में तेजी लाने की कवायद, तीन महीने पहले मिली थी सुपर सकर|
मशीन का प्रेशर चेक करते चेयरमैन बक्शी राम सैनी।
दादरी शहर की प्रमुख सीवरेज समस्या से परेशान शहरवासियों के लिए राहत की खबर है। अब तक सीवरेज व्यवस्था को सुधारने के लिए केवल सुपर सकर मशीन से ही कार्य किया जा रहा था। जो कि शहर की सीवरेज व्यवस्था को सुधारने के लिए काफी नहीं थी, लेकिन अब सीवरेज को जल्द ठीक करने के लिए जनस्वास्थ्य विभाग को सेक्शन जेटिंग मशीन भी मिल गई है। जेटिंग मशीन के लिए 21 लाख रुपये की राशि खर्च की गई है। इस मशीन से ब्लॉकिंग पाइपों व सीवरों को जल्द से जल्द दुरुस्त किया जाएगा।
शहर की सीवरेज व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए जनस्वास्थ्य विभाग के पास सुपर सकर मशीन ही थी। जिससे शहर में सीवरेज सफाई का कार्य किया जा रहा था। ब्लॉकिंग ज्यादा होने के कारण सुपर सकर मशीन द्वारा सफाई कार्य धीमी गति से किया जा रहा था। जिससे मानसून के आने तक सफाई कार्य को पूरा नहीं किया जा सकता था। सुपर सकर मशीन को शहर में आए लगभग 3 माह बीत चुके हैं। इसलिए अब विभाग को सैक्शन जेटिंग मशीन मिल गई है। सीवरेज ब्लॉकिंग को जल्दी से दूर करने के लिए जनस्वास्थ्य विभाग को अब जेटिंग मशीन भी मिल गई है।
चेयरमैन ने कहा- तंग गलियों के लिए भी आएगी मशीन
नगर परिषद चेयरमैन बक्शीराम सैनी ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आश्वासन दिया है कि सीवरेज व्यवस्था को ठीक करने के जो मशीन चाहिए, वो दादरी जिले को उपलब्ध करा दी जाएगी। चेयरमैन ने गलियों में सीवर को साफ करने के लिए भी छोटी मशीनों की मांग की है। यह मशीन भी जल्द ही विभाग को मिल जाएंगी।
विभाग ने करनाल से मंगवाई जेट मशीन
जेटिंग मशीन के लिए विभाग द्वारा 21 लाख का टेंडर लगाया गया था। 21 लाख की लागत से इस मशीन को सफाई के लिए शहर में लाया गया है। विभाग द्वारा मशीन को करनाल से मंगवाया गया है। जिसकी पानी स्टोरेज टैंक क्षमता 15 हजार लीटर है। मशीन मिलने से शहर की सीवरेज सफाई में तेजी आने के कयास लगाए जा रहे हैं।
No comments:
Post a Comment