Breaking

Monday, June 5, 2023

इस वर्ष 3 लाख पेड़ लगाने का लिया संकल्प - वन मंत्री

इस वर्ष 3 लाख पेड़ लगाने का लिया संकल्प - वन मंत्री
चण्डीगढ़, 5 जून- हरियाणा के वन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री श्री कंवरपाल ने कहा कि वन विभाग ने विश्व पर्यावरण दिवस पर इस वर्ष 3 लाख पेड़ लगाने का संकल्प लिया है। इस बार शमशान घाट में पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण हमारी लाइफ लाइन है। हम सब का लक्ष्य पेड़ लगाना और उसको बचाना होना चाहिए।

श्री कंवरपाल ने आज विश्व पर्यावरण दिवस पर नेहरू पार्क यमुनानगर में पौधा रोपण किया। इस अवसर पर हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष श्री पी. राघवेन्द्र राव व हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव प्रदीप कुमार ने भी पौधा रोपण किया।

इस अवसर पर स्कूल के बच्चों द्वारा पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए रैली निकाली गई जिसको वन एवं शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
श्री  कंवरपाल ने कहा कि इस रैली का मुख्य उद्देश्य लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना और हर व्यक्ति द्वारा ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाना है। वायु व जल प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए सिर्फ एक ही रास्ता है कि लोगों को इसके प्रति जागरूक करें और अधिक से अधिक संख्या में अपने आसपास पेड़-पौधे लगाएं। नदी नालों व नहरों में ऐसी कोई भी चीज ना डालें जिससे कि पानी प्रदूषित हो।
उन्होंने कहा कि इस वर्ष 9वीं कक्षा के विद्यार्थियों को एक-एक पेड़ दिया जाएगा और विद्यार्थी के 12वीं पास करने तक उसके द्वारा लगाए गए पेड़ की समीक्षा होगी। समीक्षा के आधार पर ही उसे 1 से 5 तक नंबर दिए जाएंगे।

इस कार्यक्रम के दौरान वन विभाग व प्रदूषण कंट्रोल विभाग के अधिकारी व कर्मचारी व स्कूल के बच्चे मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment