Breaking

Wednesday, June 21, 2023

हनी सिंह को मिली जान से मारने की धमकी, कनाडा में बैठे गोल्डी बरार ने भेजा वॉइस नोट; दिल्ली पुलिस से की शिकायत

हनी सिंह को मिली जान से मारने की धमकी, कनाडा में बैठे गोल्डी बरार ने भेजा वॉइस नोट; दिल्ली पुलिस से की शिकायत
नई दिल्ली :  सिंगर और रैपर हनी सिंह को जान से माने की धमकी मिली है। हनी सिंह ने इसकी शिकायत दिल्ली पुलिस से की है। उन्होंने शिकायत में बताया कि उन्हें कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बरार से धमकी दी गई है।

दिल्ली पुलिस के अनुसार, हनी सिंह ने बुधवार को दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के स्पेशल सीपी से मुलाकात की। रैपर और सिंगर हनी सिंह को कनाडा में बैठे हुए गैंगस्टर गोल्डी बरार ने वॉइस नोट के जरिए धमकी दी है।
*दिल्ली पुलिस से मांगी सुरक्षा*

हनी सिंह के ऑफिस की तरफ से दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को शिकायत दी गई है। स्पेशल सेल वॉइस नोट की जांच करते हुए आगे की तफ्तीश कर रही है। हनी सिंह ने दिल्ली पुलिस से सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है।
*क्या बोले हनी सिंह?*

हनी सिंह ने बताया कि जब मेरे मैनेजर को मुझे जान से मारने की धमकी का कॉल आया था तो उस समय मैं अमेरिका में था। मैने पुलिस आयुक्त से को शिकायत दी है और वो मामले की जांच करेंगे। मुझे लगता है स्पेशल सेल मामले की जांच करेगी। मैने उन्हें पूरी सूचना और सबूत दे दिए हैं।
*सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का है मुख्य आरोपी*

गोल्डी बरार पंजाब के मशहूर गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का भी मुख्य आरोपी है और फिलहाल फरार है। उसने इससे पहले बॉलीवुड स्टार सलमान खान को भी जान से मारने की धमकी दी थी। उसने इसी साल मार्च में ईमेल भेजकर सलमान खान को धमकी दी थी। इसकी शिकायत मिलने पर पुलिस ने सलमान खान के घर की सुरक्षा बढ़ा दी थी।

No comments:

Post a Comment