Breaking

Thursday, June 22, 2023

*फड़ी वाले तय जगह पर नहीं बैठ रहे तो अलॉटमेंट रद हो*

*फड़ी वाले तय जगह पर नहीं बैठ रहे तो अलॉटमेंट रद हो*
पंचकूला में प्रशासन द्वारा सर्वे के आधार पर करीब 3800 रेहड़ी फड़ी वालों का पुनर्वास करने की योजना थी। प्रशासन व निगम के अधिकारियों से मांग की गई है कि जिन रेहड़ी फड़ी वालों ने वेंडिंग जोन में प्रशासन द्वारा अलॉट की गई जगह पर कब्जा नहीं लिया है, उनकी अलॉटमेंट कैंसिल कर दूसरे रेहड़ी वालों को जगह अलॉट की जाए।हरियाणा भाजपा के सह मीडिया प्रभारी संजय आहूजा ने कहा कि शहर में वेंडिंग जोन बनाकर पंचकूला के एड्रेस वाले आधार कार्ड धारकों को ही वरीयता दी गई जिसके कारण दूसरे राज्यों से पंचकूला में आए लोगों को विवशता पूर्ण सड़कों पर रेहड़ी व फड़ी लगानी पड़ रही है।

No comments:

Post a Comment