Breaking

Saturday, June 3, 2023

संत महात्माओं ने समाज का मार्गदर्शन करने के लिए समाज को अच्छी शिक्षाए दी हैं : देवेंद्र बबली

संत महात्माओं ने समाज का मार्गदर्शन करने के लिए समाज को अच्छी शिक्षाए दी हैं : देवेंद्र बबली 
चंडीगढ़, 3 जून - हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री श्री देवेंद्र सिंह बबली ने शनिवार को फतेहाबाद जिला के गांव दिवाना में महान तपस्वी बाबा भागीरथ के जयंती के अवसर पर आयोजित समारोह में उपस्थितजन को संबोधित करते हुए कहा कि संत महात्माओं ने समाज का मार्गदर्शन करने के लिए समाज को अच्छी शिक्षाए दी हैं व उन्होंने अपनी तपस्या से समाज में फैली कुरीतियों को दूर किया है। उन्होंने कहा कि जयंती या किसी अन्य समारोह के माध्यम से हम संत महात्माओं को याद करते हैं, लेकिन हमें साथ ही उनके दिखाए गए मार्ग पर भी चलाना चहिए। उन्होंने कहा कि महापुरूष किसी एक समाज के नहीं होते बल्कि वे सभी समाज के लोगों के लिए पथप्रदर्शक और मार्गदशक होते हैं। हमें ऐसे महापुरुषों के सिद्धातों, विचारों व शिक्षाओं को अपने जीवन में धारण करके देश व समाज के नव निर्माण में योगदान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमे समाज में बेटा या बेटी को बिना किसी भेदभाव के शिक्षित करना है।

No comments:

Post a Comment