Breaking

Thursday, June 1, 2023

सरकार अनुसूचित जाति वर्ग के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है:अनूप धानक

सरकार अनुसूचित जाति वर्ग के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है:अनूप धानक 
चंडीगढ़, 1 जून - हरियाणा के श्रम राज्य मंत्री अनूप धानक ने वीरवार को हलका तोशाम में करीब दर्जनभर गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और मौके पर मौजूद अधिकारियों को समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। राज्य मंत्री श्री धानक ने वीरवार को गांव सुंगरपुर से अपने जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने गांव निंगाना कलां व निंगाना खुर्द, बागनवाला, बिडोला, खावा, ईशरवाल, इंदीवाली व हेतमपुरा में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में गठबंधन सरकार आमजन के हित में कार्य कर रही है। आज सरकार की नीतियों से हर वर्ग खुश है। सरकार अनुसूचित जाति वर्ग की भलाई के लिए सरकार प्रतिबद्ध है और निरंतर कल्याणकारी नीतियां लागू की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार के लिए जनता का हित सर्वोपरि है। सरकार बिना किसी भाई-भतीजावाद से कार्य कर रही है। युवाओं को मेरिट के आधार पर नौकरियां दी जा रही हैं। लोगों को घर बैठे सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है।जनसंपर्क अभियान के दौरान श्रम राज्य मंत्री श्री धानक ने ग्रामीणों की बिजली, पानी, गली निर्माण आदि समस्याएं सुनी। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आम जनता को किसी प्रकार की समस्याओं का सामना न करना पड़े।

No comments:

Post a Comment