Breaking

Sunday, June 11, 2023

*रोहतक में खाप-किसान पंचायत:रेसलर्स को समर्थन करने का फैसला; बोले- नाबालिग पहलवान ने दबाव में आकर बयान बदले*

*रोहतक में खाप-किसान पंचायत:रेसलर्स को समर्थन करने का फैसला; बोले- नाबालिग पहलवान ने दबाव में आकर बयान बदले*
पंचायत को संबोधित करते प्रतिनिधि।
रोहतक के गांव बहु अकबरपुर में महिला पहलवानों को लेकर खाप प्रधानों और किसान नेताओं की पंचायत हुई। जिसमें भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण के खिलाफ चल रहे आंदोलन को लेकर समर्थन देने का फैसला लिया गया। वहीं उन्होंने कहा कि नाबालिग पहलवान ने खुद अपने बयान वापस नहीं लिए, उस पर दबाव डाला गया है।

साथ ही यह भी फैसला लिया गया कि खाप को मजबूत करने के लिए गांव-गांव में 21 या 31 सदस्यीय कमेटी बनाई जाएगी ताकि मजबूत फैसले लेकर समाज कल्याण में भागीदारी कर सकें।
खाप पंचायत को संबोधित करते प्रतिनिधि।
गांव स्तर पर मजबूत होंगी खाप पंचायत
84 खाप के प्रधान हरदीप अहलावत ने कहा कि खाप पंचायत की बैठक का मुख्य एजेंडा खाप संगठन को मजबूत करना रहा है। प्रत्येक गांव में कमेटी बनाई जाएगी, जिससे रोहतक में एक मजबूत खाप संगठन बन जाएगा।

बोले- तन मन धन से पहलवानों के साथ
पंचायत में खाप प्रतिनिधियों ने महिला पहलवानों का समर्थन किया और कहा कि वे तन मन धन से खिलाड़ियों के समर्थन में हैं। खाप अब भी पहलवानों के साथ खड़ी है। वहीं जो नाबालिग पहलवान ने अपने बयान वापस लिए हैं, वह उसने अपनी मर्जी से नहीं बल्कि दबाव में आकर लिए हैं।

No comments:

Post a Comment