Breaking

Monday, June 12, 2023

साफ नीयत से किसानों के साथ बातचीत शुरू करें मुख्यमंत्री : अनुराग ढांडा

*साफ नीयत से किसानों के साथ बातचीत शुरू करें मुख्यमंत्री*
*कुरुक्षेत्र, 12 जून*:आम आदमी पार्टी के स्टेट सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा ने किसानों की अनदेखी पर कहा कि पहले मुख्यमंत्री किसानों को सूरजमुखी पर एमएसपी देने से इंकार करते हैं, फिर किसानों को बातचीत के लिए करनाल बुलाते हैं और फिर बिना मिले निकल जाते हैं। बीजेपी सरकार जान बूझकर किसानों को भड़का रही है ताकि सरकार की नाकामी से ध्यान भटकाया जा सके? अगर मुख्यमंत्री जी की नीयत साफ है तो सभी किसान नेताओं को रिहा कर तुरंत किसानों से बातचीत शुरू करें।उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी किसानों के साथ खड़ी है। किसानों के साथ किसी भी प्रकार की ज्यादती नहीं होने दी जाएगी। खट्टर सरकार किसानों को डराने की बजाय और झूठे मुकदमे दर्ज करने की बजाय बातचीत से हल निकालने की कोशिश करे। उन्होंने सभी किसानों पर दर्ज मुकदमे भी वापस लेने की मांग की।

No comments:

Post a Comment