अंहकार में डूबी भाजपा सरकार को सबक सिखाएगा कर्मचारी : भारद्वाज
पुरानी पेंशन बहाली साईकिल यात्रा का किया समर्थन
जींद : ( संजय तिंरगाधारी )शहर के भगवान परशुराम चौक के नजदीक पुरानी पैंशन बहाली को लेकर प्रदेश भर में साईकिल यात्रा पर
निकले कर्मचारियों का कारवें का कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रघुवीर भारद्वाज और उनके समर्थको ने स्वागत करते हुए भाजपा साकार को कोसने का
काम किया। इस दौरान रघुवीर भारद्वाज ने साईकिल यात्रियों के लिए जलपान कार्यक्रम का आयोजन किया। उन्होंने कहा कि पुरानी पैंशन
बहाली की मांग को लेकर आंदोलन करना कर्मचारियों की मजबूरी बन गया है। क्योकि अंहकार में डूबी भाजपा सरकार ने हर वर्ग के लिए
बातचीत और समाधान के रास्ते बंद कर दिए है। भारद्वाज ने कहा कि राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला के नेतृत्व में हरियाणा का का
कांग्रेसी आंदोलनरत कर्मचारियों के साथ खड़ा है। उन्होनें कहा कि 2024 में वोट की चोट से हर वर्ग भाजपा को सबक सिखाने का काम करेगा।
No comments:
Post a Comment