Breaking

Wednesday, June 14, 2023

*अभय चौटाला का बिजली मंत्री से सवाल:नप चुनाव में कहा था- उम्मीदवार हारा तो इलाका छोड़ दूंगा; अब क्यों घूम रहे*

*अभय चौटाला का बिजली मंत्री से सवाल:नप चुनाव में कहा था- उम्मीदवार हारा तो इलाका छोड़ दूंगा; अब क्यों घूम रहे*
इनेलो विधायक अभय चौटाला।
सिरसा में चल रही इनेलो की परिवर्तन पद यात्रा में अभय सिंह चौटाला ने बिजली मंत्री रणजीत चौटाला पर तंज कसा है। बुधवार को अभय ने रानियां में कहा कि नगर पालिका के चेयरमैन के चुनाव में रणजीत सिंह ने कहा था कि यदि उसका उम्मीदवार दीपक गाबा हार गया तो वह यह हलका छोड़ देंगे।

अब वह हलके में क्यों घूम रहे हैं। उन्हें अपनी बात पर रहना चाहिए और इलाका छोड़ देना चाहिए। इनके राजनीति बड़ी मुश्किल से सूत बैठी है। आज तक रानियां में विकास के लिए कोई पैसा खर्च नहीं हुआ।

नशे के कारोबार के आरोप लगाए
इससे पहले मंगलवार को अभय चौटाला ने रानियां में अपने चाचा रणजीत सिंह पर आरोप लगाया कि बिजली मंत्री का काम होता है कारखानों को बिजली देना, लेकिन यह थाने का मंत्री हो गया। सारे दिन थाने की राजनीति करता है। इसलिए इलाके के लोग परेशान हो गए हैं।

उन्होंने कहा कि नशे का कारोबार करने वाले नकौड़ा गांव के एक पूर्व सरपंच को बच्चा- बच्चा जानता है। उसने आगे एजेंट छोड़ रखे हैं। जो सप्लाई करते हैं, मंत्री की गाड़ी में हर समय मिलेगा। मंत्री इस मामले में शामिल है। उसका नुकसान आम आदमी को होता है। वह CM को लिखेंगे कि मंत्रिमंडल में शामिल नशा बेचने वाले मंत्री को पकड़ लें, नशा अपने आप खत्म हो जाएगा।

अभय के बेटे लड़ सकते हैं विधानसभा चुनाव
अभय चौटाला के बेटे कर्ण चौटाला जिला परिषद के चेयरमैन हैं। उन्होंने रानियां हलके के जोन से जिला परिषद का चुनाव लड़ा। विधानसभा चुनाव 2024 में रानियां से अभय अपने दोनों बेटे कर्ण-अर्जुन में से किसी एक को चुनावी मैदान में उतार सकते हैं। इसलिए अभय चौटाला अपनी यात्रा के दौरान अपने चाचा रणजीत सिंह को घेर रहे हैं।

No comments:

Post a Comment