Breaking

Wednesday, June 7, 2023

सोनीपत के सभी एक लाख घरों से कूड़ा उठा कर ऊर्जा उत्पादन का है लक्ष्य - मंत्री कमल गुप्ता

सोनीपत के सभी एक लाख घरों से कूड़ा उठा कर ऊर्जा उत्पादन का है लक्ष्य - मंत्री कमल गुप्ता
चण्डीगढ़, 7 जून - हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कमल गुप्ता ने कहा कि सोनीपत में एक लाख घरों से कूड़ा उठाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इससे ऊर्जा व खाद उत्पादन किया जाएगा। घर-घर से कूड़ा उठाने का यह कार्य जारी है, किंतु इसे और सुदृढ़ किया जाएगा।

डॉ. कमल गुप्ता आज सोनीपत में घर-घर से कूड़ा उठाने के कार्य का निरीक्षण करने के संबंध में स्थानीय अधिकारियों की विशेष बैठक ली। इस दौरान जेबीएम कंपनी ने घर-घर से कूड़ा उठाकर ऊर्जा व खाद उत्पादन करने के कार्य की एक प्रेजेंटेशन भी दी। इसके उपरांत मंत्री ने नगर में विभिन्न साइटों का दौरा करते हुए स्वयं हर प्रकार के कार्य का गंभीरता से निरीक्षण किया।

शहरी स्थानीय निकाय मंत्री ने सोनीपत के बनाये गये कूड़ा एकत्रितकरण व सूखा तथा गीला कूड़ा अलग-अलग करने के प्लांट का निरीक्षण भी किया।

No comments:

Post a Comment