चंडीगढ़- हरियाणा के गृहमंत्री श्री अनिल विज स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड गेम्स में शामिल होने वाले खिलाड़ियों से गुरुग्राम में मुलाकात करेंगे। ये खिलाड़ी बर्लिन (जर्मनी) के लिए रवाना होने से पहले गुरुग्राम में जुटेंगे। श्री विज यहां खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाएंगे तथा उन्हें कामयाबी के मंत्र भी देंगे।
हरियाणा के विशेष खिलाड़ियों की हौसला अफजाई के लिए यह कार्यक्रम सेक्टर 14 स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल, गुरुग्राम में आयोजित किया जाएगा। बर्लिन जाने वाले भारत के स्पेशल खिलाड़ियों में 12 हरियाणा के हैं। इनमें से छह खिलाड़ी गुरुग्राम से संबंध रखते हैं। जर्मनी के बर्लिन में यह प्रतियोगिता 17 से 24 जून तक आयोजित की जानी है।
No comments:
Post a Comment