Breaking

Monday, June 12, 2023

हरियाणा सरकार ने दो आईएएस तथा सात एचसीएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति के आदेश जारी किये

हरियाणा सरकार ने दो आईएएस तथा सात एचसीएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति के आदेश जारी किये
चंडीगढ़ , 12 जून - हरियाणा सरकार ने दो आईएएस तथा सात एचसीएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति के आदेश जारी किये हैं। एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि आईएएस  अधिकारी श्री टीएल सत्यप्रकाश को उनके वर्तमान कार्यभार के साथ साथ सूचना ,लोक सम्पर्क , भाषाएं एवं संस्कृति विभाग (डॉ अमित अग्रवाल के अवकाश के दौरान) का महानिदेशक नियुक्त किया है।  इसी प्रकार , अवकाश से लौटने के बाद आईएएस श्री जे गणेशन को हैफेड तथा हारट्रोन का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है।

उन्होंने आगे बताया कि एचसीएस अधिकारी डॉ सुभीता ढाका को झज्जर जिला परिषद एवं डीआरडीए का सीईओ , श्री प्रदीप कुमार - 2 को चरखी दादरी जिला परिषद एवं डीआरडीए का सीईओ, श्री कपिल कुमार को कैथल का नगराधीश , श्री नवदीप सिंह को उनके वर्तमान कार्यभार के साथ साथ अनुसूचित जातियां एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग का सयुंक्त निदेशक , श्री रोहित कुमार को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण करनाल का सम्पदा अधिकारी , श्री पुलकित मल्होत्रा को शाहबाद का उपमंडल अधिकारी , नागरिक तथा श्री गुलज़ार मलिक को उचाना कलां का उपमंडल अधिकारी नागरिक नियुक्त किया गया है।

No comments:

Post a Comment