Breaking

Saturday, June 17, 2023

*नारनौल के PG कॉलेज में युवा उत्सव:जिले भर से 350 युवाओं ने दी प्रस्तुति; विजेताओं को मिला नकद इनाम*

*नारनौल के PG कॉलेज में युवा उत्सव:जिले भर से 350 युवाओं ने दी प्रस्तुति; विजेताओं को मिला नकद इनाम*
हरियाणा के नारनौल में नेहरू युवा केंद्र की ओर से राजकीय पीजी कॉलेज में युवा उत्सव का आयोजन किया गया। इस युवा उत्सव में अनेक प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। जिसमें जिला भर के युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव उपस्थित रहे। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे अपनी कला और संस्कृति को आने वाली पीढ़ी तक पहुंचाने का काम करें।

नेहरू युवा केंद्र की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिनमें पेंटिंग, कविता लेखन, मोबाइल फोटोग्राफी, भाषण प्रतियोगिता, युवा सांस्कृतिक कार्यक्रम और समूह नृत्य प्रतियोगिता आदि का आयोजन हुआ।

400 ने लिया भाग

इन प्रतियोगिताओं में जिला भर के करीब 350 युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिता के विजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया। जिला स्तरीय प्रतियोगिता के विजेता प्रदेश स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेंगे। प्रतियोगिता में प्रथम रहने वाले विजेता को 1000 द्वितीय को 750 और तृतीय को 500 रुपए नकद राशि दी गई।

समूह नृत्य में दिखाया युवाओं ने दमखम

इस मौके पर आयोजित समूह नृत्य प्रतियोगिता आकर्षण का मुख्य केंद्र रही। इस प्रतियोगिता में जिला भर से आए विभिन्न युवाओं की टीमों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन दिखाया। इस प्रतियोगिता में हरियाणवी डांस के अलावा पंजाबी, राजस्थानी और गुजराती नृत्य की भी प्रस्तुति हुई। जिनको उपस्थित दर्शकों ने खूब सराहा।

No comments:

Post a Comment