Breaking

Saturday, July 8, 2023

जींद में 4 घंटे तक जोरदार बारिश:कई स्थानों पर जल भराव से परेशानी; धान की रोपाई के काम में आयी तेजी

जींद में 4 घंटे तक जोरदार बारिश:कई स्थानों पर जल भराव से परेशानी; धान की रोपाई के काम में आयी तेजी
Jind: जींद में शनिवार को जोरदार बारिश हुई। सुबह डेढ़ घंटे और इसके बाद लगातर तीन घंटे तक पानी बरसता रहा। बारिश ने जहां तापमान में गिरावट ला दी है, तो वहीं शहर में जगह-जगह पानी जमा होने से लोगों के लिए कई तरह की परेशानियां खड़ी हो गई। किसानों ने धान की रोपाई भी तेज कर दी है।बता दें कि पिछले एक पखवाड़े से जींद के आस पास बारिश हो रही थी, लेकिन जींद बारिश से अछूता रह रहा था जिसके चलते लोग गर्मी से बेहाल थे और किसानों को भी परेशानी हो रही थी। शनिवार सुबह इंद्र देवता ने जींद के लोगों पर अपना आशीर्वाद बरसाया और देखते ही देखते तेज बारिश शुरू हो गई जिसे कुछ ही देर में जींद शहर को जल मग्न कर दिया वहीं खेतों में भी धान के लिए पर्याप्त मात्रा में जल की उपलब्धता करवा दी।शनिवार को बारिश के चलते जींद के अधिकतम तापमान में चार डिग्री की गिरावट आई और अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री दर्ज किया गया जबकि हवा की गति 5 किलोमीटर रही और मौसम में आर्द्रता 92 प्रतिशत बनी रही।गांव पांडू पिंडारा कृषि विज्ञान केंद्र के मौसी वैज्ञानिक डॉ राजेश ने बताया कि मानसून ने सक्रियता बढ़ा दी है जिसके चलते शनिवार को बारिश हुई है आगामी एक सप्ताह तक मौसम परिवर्तनशील रहेगा इस दौरान रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी जिन जो किसान धान लग रहे हैं उन किसानों के लिए यह मौसम बेहद लाभकारी है बारिश ने काफी हद तक किसानों की पानी की समस्या को दूर कर दिया है वहीं बेल वाली फसलों के लिए भी है बारिश होने पर सुहागा साबित होगी।

No comments:

Post a Comment