Breaking

Monday, July 17, 2023

माटी कला बोर्ड के नवनियुक्त चेयरमैन का नागरिक अभिनंदन

माटी कला बोर्ड के नवनियुक्त चेयरमैन का नागरिक अभिनंदन
हिसार : हरियाणा माटी कला बोर्ड के नवनियुक्त चेयरमैन ईश्वर सिंह मालवाल का गांव बाडो पट्टी (हिसार) में नागरिक अभिनंदन किया गया। समस्त ग्रामीणों की तरफ से गांव की मेन चौपाल में मालवाल को फूल मालाओं, पुष्प गुच्छ और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर चेयरमैन ईश्वर सिंह मालवाल ने कहा िक प्रजापति समाज के पैतृक व्यवसाय को हरियाणा मिट्टी कला बोर्ड के माध्यम से आगे बढ़ाने का काम करेंगे। इस व्यवसाय को हरियाणा सरकार के सामने कुटीर उद्योग में लाने के लिए प्रस्ताव रखा जाएगा

 फरीदाबाद के सूरजकुंड मेले में मिट्टी से बनने वाले संसाधनों की स्टॉल लगाई जाएगी। पूर्व सरपंच मांगेराम गुरी, पूर्व सरपंच विशन दास, डॉ. मनोहर लाल गुरी, ज्ञानी राम, मनीराम, सुभाष पंच, अभिषेक पंच, ईश्वर टॉक, किसान नेता रजनीश गुरी, भूपेंद्र बाड़ोपट्टी, राजेश कुमार, छोटू राम ठेकेदार व संतलाल टाक आदि उपस्थित थे

No comments:

Post a Comment