Breaking

Thursday, August 3, 2023

हिसार में ED की रेड:कांग्रेस नेता सुरेंद्र मलिक और वेदपाल तंवर पर दबिश, दोनों खनन के धंधे से जुड़े

हिसार में ED की रेड:कांग्रेस नेता सुरेंद्र मलिक और वेदपाल तंवर पर दबिश, दोनों खनन के धंधे से जुड़े
हरियाणा के हिसार में एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट ED ने किसान नेता वेदपाल तंवर और हांसी में कांग्रेस नेता सुरेंद्र मलिक के घर पर रेड की है। सुबह ED की टीमों ने पुलिस के साथ दस्तक दी और रेड के दौरान किसी को बाहर नहीं जाने दिया गया। दोनों के घरों पर सुबह से ही कार्रवाई चल रही है। दोनों भिवानी के खानक डाडम खनन कारोबार से जुड़े हैं।
वेदपाल तंवर भी तोशाम के रहने वाले हैं और मिर्चपुर कांड में दलित नेताओं को अपने फार्म हाउस पर ठहराया था। तब वे काफी चर्चा में आए थे। कांग्रेसी नेता सुरेंद्र मलिक किरण चौधरी के नजदीकी हैं। ED की टीमों ने केंद्रीय सुरक्षा बलों को उनके घरों के बाहर तैनात कर दिया है। हालांकि अभी तक आधिकारिक रूप से आअ के अधिकारियों ने कोई जानकारी नहीं दी।
हरियाणा कांग्रेस MLA छौक्कर पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस:बेटे समेत अंडरग्राउंड, मोबाइल बंद; ED ने की थी रेड, 4 गाड़ियां, प्रॉपर्टी-ऑफिस सीज किए
हरियाणा में पानीपत के समालखा से कांग्रेस विधायक धर्म सिंह छौक्कर की मुश्किलें बढ़ गई हैं। एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) ने आय से अधिक संपत्ति के मामले को लेकर उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है। गुरुग्राम में इनकी माहिरा होम्स प्रोजेक्ट की समस्त प्रॉपर्टी और ऑफिस को ED ने सीज किया गया है 

No comments:

Post a Comment