Breaking

Tuesday, August 22, 2023

नारनौल बाईपास पर सर्विस लेन और मिर्जापुर एवं ढंढूर में बनेंगे क्लोवर- लीफ

नारनौल बाईपास पर सर्विस लेन और मिर्जापुर एवं ढंढूर में  बनेंगे क्लोवर- लीफ
चंडीगढ़ , 22 अगस्त - हरियाणा के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने एनएचएआई ( नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया ) के अधिकारियों को निर्देश दिए कि महेंद्रगढ़ जिला के गांव मंडलाना के पास सर्विस लेन तथा हिसार एयरपोर्ट के पास मिर्जापुर एवम ढंढूर के रोड़- जंक्शन पर क्लोवर- लीफ बनाए जाएं। इसके लिए उन्होंने जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

डिप्टी सीएम आज चंडीगढ़ में पीडब्ल्यूडी तथा एनएचएआई के अधिकारियों की सयुंक्त बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

श्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि नारनौल क्षेत्र में गांव मंडलाना के पास जो वीयूपी बना हुआ है , बारिश के दौरान उसमे पानी भर जाता है जिसके कारण आस - पास के लगभग डेढ़ दर्जन गांवों के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने अधिकारियों को  इस वीयूपी के पास चार्जिंग-वेल बनाने तथा बारिश के पानी को निकालने के लिए ड्रेनेज बनाने के निर्देश दिए।

डिप्टी सीएम ने  नारनौल बाईपास पर गांव मंडलाना के पास बची हुई सर्विस-लेन बनाने के भी निर्देश दिए , जिस पर एनएचएआई के अधिकारियों ने इस बारे में एस्टीमेट बनाकर जल्द भेजने का आश्वासन दिया। इस सर्विस लेन के बनने से नारनौल क्षेत्र के मंडलाना, धारसू, मरहूमपुर , हाजीपुर, निवाज नगर , सिलारपुर महता, ढाणी चिरारोद, बास, बास की ढाणी समेत करीब डेढ़ दर्जन गांवों को लाभ होगा। ग्रामीणों की यह काफी पुरानी लंबित मांग थी और करीब एक सप्ताह पहले डिप्टी सीएम के नारनौल दौरे के दौरान कई गांवों के सरपंच उनसे मिले थे और सर्विस लेन बनाने की मांग की थी।

श्री दुष्यंत चौटाला ने हिसार एयरपोर्ट के पास गांव मिर्जापुर तथा ढंढूर के रोड़- जंक्शन पर क्लोवर- लीफ (बड़ा गोल चक्कर) बनाने के अधिकारियों को निर्देश दिए ताकि बड़े ट्रक एवं ट्राले आसानी से गुजर जाएं। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट पर भविष्य में कार्गो गतिविधियां भी होंगी जिससे बड़े ट्रक भारी भरकम सामान लेकर यहां से गुजर सकते हैं, इससे यातायात भी बाधित नही होगा। उन्होंने अधिकारियों को इस संबंध में जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

उपमुख्यमंत्री ने हिसार जिला के चौधरीवास, मुकलान , सरसौद तथा जींद में उचाना में बाईपास बनाने के भी निर्देश दिए।

No comments:

Post a Comment